यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

पीएम किसान योजना : एक लाख से अधिक किसानों ने छोड़ा योजना का लाभ, जानें, वजह

प्रकाशित - 06 Jun 2024

सबसे ज्यादा बिहार के 29,176 किसान हुए योजना से स्वयं बाहर

सरकार की ओर से किसानों के लाभार्थ कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका उन्हें लाभ हो रहा है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान योजना) (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana (PM Kisan Yojana)) काफी लोकप्रिय योजना है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना से बहुत से अपात्र किसानों को बाहर किया गया है। वहीं कई किसान खुद ही इस योजना से अलग हो गए हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना से जुड़े 1.16 लाख किसान ऐसे भी है, जिन्होंने स्वयं अपनी मर्जी से योजना का लाभ लेना बंद कर दिया है। इसमें सबसे अधिक किसान बिहार के हैं। उसके बाद उत्तर प्रदेश और राजस्थान के किसान हैं जिन्होंने स्वेच्छा से योजना के लाभ का परित्याग कर दिया है। इसके अलावा कई अन्य राज्यों जहां पीएम किसान योजना संचालित है वहां के हजारों किसानों ने इस योजना से अपने आप को अलग कर लिया है।

किस राज्य में कितने किसानों ने छोड़ा योजना का लाभ (How many farmers gave up the benefits of the scheme in which state)

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सबसे अधिक 29,176 किसान परिवारों ने पीएम किसान योजना का लाभ छोड़ा है। उसके बाद उत्तर प्रदेश में 26,593 किसान इस योजना से अलग हो गए हैं। तीसरे नंबर पर राजस्थान है जहां 10,343 किसानों ने पीएम किसान योजना का लाभ छोड़ा है। सूत्रों ने बताया कि कृषि मंत्रालय ने पिछले वर्ष पीएम किसान मोबाइल ऐप और वेबसाइट में एक मॉड्यूल प्रस्तुत किया था, जो किसानों को स्वेच्छा से योजना से बाहर निकालने में समक्ष बनाता है। अधिकारियों के अनुसार बहुत अधिक जोत वाले किसानों ने खुद अपनी ओर से सब्सिडी का लाभ नहीं लेने का फैसला किया। इसके अलावा आयकर का भुगतान करने वाले छोटे किसानों ने भी योजना का लाभ छोड़ दिया।  

पीएम किसान योजना का लाभ छोड़ने के पीछे क्या है कारण (What is the reason behind giving up the benefits of PM Kisan Yojana)

केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना के तहत योजना से जुड़े पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपए सीधे उनके खाते में डीबीटी द्वारा ट्रांसफर किए जाते हैं। पीएम किसान योजना के नियम व शर्तों में स्पष्ट रूप से बता रखा है कि कौन इसका लाभ ले सकता है और कौन नहीं। इसके बावजूद कई अपात्र किसान इस योजना का लाभ ले रहे थे। ऐसा पता चलने के बाद सरकार ने अपात्रों को योजना से बाहर करने का काम किया और राशि वापस वसूलने के नोटिस भी जारी किए। इसके अलावा सरकार ने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी और भूमि सत्यापन अनिवार्य कर दिया। इन सब को देखते हुए और कार्रवाई के डर से कई अपात्र किसान योजना को छोड़ने लगे और इस तरह तीन राज्यों में ऐसे किसानों की संख्या 1.16 लाख हो गई जिन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि का परित्याग किया।

किसान कैसे कर सकते हैं योजना में अपने लाभ को सरेंडर (How can farmers surrender their benefits under the scheme)

पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध विवरण के मुताबिक जो किसान स्वेच्छा से पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली सम्मान निधि के लाभ को छोड़ना चाहते हैं, वे आसानी से योजना से अलग हो सकते हैं। इसके लिए आपको पीएम-किसान पोर्टल को अपने मोबाइल पर अपलोड करना होगा। इसके बाद इच्छुक किसान को अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद वे एक ओटीपी जनरेट कर सकते हैं जो उनके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। इस प्रक्रिया के जरिये पीएम किसान योजना के लाभार्थी की पहचान की जाती है। इसके बाद लाभार्थी किसान अपने पीएम किसान योजना के लाभ को सरेंडर कर सकता है।

किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त का इंतजार

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ दिया जाता है। अब तक इस योजना की 16 किस्त किसानों को मिल चुकी हैं और 17वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है। इस योजना की 16वीं किस्त पीएम मोदी ने 29 फरवरी 2024 को महाराष्ट्र के यवतमाल से जारी की थी। पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जून या जुलाई में किसी भी दिन जारी की जा सकती है। सूत्रों की मानें तो पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद तुरंत जारी की जा सकती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई

48 एचपी | 2013 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,35,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2022 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 7,10,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें