प्रकाशित - 25 Oct 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
दिवाली से पहले मनरेगा (MGNREGA) में काम करने वाले श्रमिकों के लिए खुशखबरी आई है। उन्हें घर बनाने के लिए 3 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। इस योजना का लाभ ग्रामीण महिला श्रमिकों को प्रदान किया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग (Rural Development Department) की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023-24 तथा 2024-25 तक जिन महिलाओं ने मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार पूर्ण किया है, उन महिलाओं को घर बनाने के लिए सरकार से तीन लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। मनरेगा के तहत ग्रामीण इलाकों में सरकार की ओर से साल में कम से कम 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है। इस योजना के शुरू होने से ग्रामीण मनरेगा श्रमिकों के अपने मकान का सपना साकार हो सकेगा। इसके लिए महिला श्रमिकों को आवेदन करना होगा। आवेदन की स्वीकृति के बाद उन्हें नियमानुसार सहायता अनुदान की राशि प्रदान की जाएगी।
राज्य सरकार की इस योजना में आवेदन के लिए कुछ पात्रता व शर्तें भी निर्धारित की गई है। योजना के तहत जो पात्रता व शर्तें निर्धारित की गई है, वे इस प्रकार से हैं-
योजना में आवेदन के लिए आवेदक श्रमिक महिला को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। योजना में आवेदन के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे सामान्य दस्तावेज (documents) इस प्रकार से हैं-
यदि आप हिमाचल प्रदेश राज्य में मनरेगा (MGNREGA) में काम करने वाली महिला श्रमिक है और आप इस योजना की पात्रता व शर्तों को पूर्ण करती हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। बीडीओ नादौन निशांत शर्मा के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। पात्र महिलाओं के लिए आवेदन फार्मेट भी विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 की पात्र महिलाएं 100 दिन के कार्य दिवस पूरे होने पर आवेदन कर सकती हैं। योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप ग्रामीण विकास विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए कई कल्याणकारी व लाभकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जो इस प्रकार से है-
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।