प्रकाशित - 02 Feb 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
मोदी सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024 पेश कर दिया है। इसमें देश के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। कृषि क्षेत्र के लिए भी कई घोषणाएं की गई हैं जिससे किसानों को लाभ होगा। कृषि क्षेत्र के लिए बजट में राशि भी बढ़ाई गई है जिससे इस क्षेत्र का और विकास करने में सहायता मिलेगी। इन घोषणाओं के बावजूद किसानों को सरकार से जो आशा थी, वह पूरी नहीं हो पाई है।
किसान इस बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) की राशि बढ़ने की उम्मीद लगाए बैठे थे, उन्हें आशा थी कि इस बजट में सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की राशि में बढ़ोतरी करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और किसानों को निराशा हाथ लगी। हालांकि डेयरी किसानों को ध्यान रखते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि डेयरी किसानों के लिए एक व्यापक कार्यक्रम बनाया जाएगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय गोकुल मिशन (Rashtriya Gokul Mission), राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission) और डेयरी प्रसंस्करण और पशुपालन (Dairy Processing and Animal Husbandry) के लिए अवसंरचना विकास निधि (Infrastructure Development Fund) जैसी मौजूदा योजनाओं की सफलताओं पर आधारित होगा। वित्त मंत्री ने मछली पालन करने वाले किसानों की ओर भी ध्यान दिया है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana) के कार्यान्वयन को बढ़ावा देने की बात कही है। ऐसे में इस बजट में कृषि क्षेत्र की दीर्घकालीन योजनाओं पर फोकस किया गया है जिससे किसानों को भविष्य में अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है।
सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में कृषि क्षेत्र के लिए 1.27 लाख करोड़ का बजट रखा है जो पिछले साल के मुकाबले 2 प्रतिशत अधिक है। ऐसे में कृषि के लिए इस बार बजट में 2 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि पिछले साल सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपए का बजट दिया था।
अंतरिम बजट 2024 में किसानों को विभिन्न योजनाओं से दीर्घकालीन लाभ के लिए कई घोषणाएं की गई हैं जिनका लाभ किसानों को भविष्य में होगा। बजट में किसानों के लिए जो प्रमुख घोषणाएं की गई हैं, वे इस प्रकार से हैं-
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।