बजट 2024 : किसानों के लिए कई घोषणाएं, इन योजनाओं में मिलेगा लाभ

Share Product प्रकाशित - 02 Feb 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

बजट 2024 :  किसानों के लिए कई घोषणाएं, इन योजनाओं में मिलेगा लाभ

जानें बजट में किसानों को क्या मिला और क्या नहीं

मोदी सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024 पेश कर दिया है। इसमें देश के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। कृषि क्षेत्र के लिए भी कई घोषणाएं की गई हैं जिससे किसानों को लाभ होगा। कृषि क्षेत्र के लिए बजट में राशि भी बढ़ाई गई है जिससे इस क्षेत्र का और विकास करने में सहायता मिलेगी। इन घोषणाओं के बावजूद किसानों को सरकार से जो आशा थी, वह पूरी नहीं हो पाई है।

किसान इस बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) की राशि बढ़ने की उम्मीद लगाए बैठे थे, उन्हें आशा थी कि इस बजट में सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की राशि में बढ़ोतरी करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और किसानों को निराशा हाथ लगी। हालांकि डेयरी किसानों को ध्यान रखते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि डेयरी किसानों के लिए एक व्यापक कार्यक्रम बनाया जाएगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय गोकुल मिशन (Rashtriya Gokul Mission), राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission) और डेयरी प्रसंस्करण और पशुपालन (Dairy Processing and Animal Husbandry) के लिए अवसंरचना विकास निधि (Infrastructure Development Fund) जैसी मौजूदा योजनाओं की सफलताओं पर आधारित होगा। वित्त मंत्री ने मछली पालन करने वाले किसानों की ओर भी ध्यान दिया है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana) के कार्यान्वयन को बढ़ावा देने की बात कही है। ऐसे में इस बजट में कृषि क्षेत्र की दीर्घकालीन योजनाओं पर फोकस किया गया है जिससे किसानों को भविष्य में अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है।

कृषि क्षेत्र के लिए इस बार कितना रखा गया है बजट (How much budget has been kept for the agriculture sector this time)

सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में कृषि क्षेत्र के लिए 1.27 लाख करोड़ का बजट रखा है जो पिछले साल के मुकाबले 2 प्रतिशत अधिक है। ऐसे में कृषि के लिए इस बार बजट में 2 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि पिछले साल सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपए का बजट दिया था।

किसानों को बजट में क्या मिला (What did farmers get in the budget)

अंतरिम बजट 2024 में किसानों को विभिन्न योजनाओं से दीर्घकालीन लाभ के लिए कई घोषणाएं की गई हैं जिनका लाभ किसानों को भविष्य में होगा। बजट में किसानों के लिए जो प्रमुख घोषणाएं की गई हैं, वे इस प्रकार से हैं-

  • नैनो डीएपी के इस्तेमाल का विस्तार किया जाएगा।
  • तिलहन में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आत्मनिर्भर तिलहन अभियान (Self-reliant oilseed campaign) शुरू किया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana) के कार्यान्वयन को आगे बढ़ाया जाएगा।
  • डेयरी विकास के लिए व्यापक स्तर पर कार्यक्रम (Dairy Development Programme) बनाया जाएगा।
  • जलीय कृषि उत्पादकता बढ़ाने, निर्यात दोगुना करने और अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए पांच एकीकृत एक्वा पार्क (Integrated Aqua Park) स्थापित किए जाएंगे।
  • फसल कटाई के बाद की गतिविधियों के लिए निजी और सार्वजनिक निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • हरित विकास को बढ़ावा देने के लिए जैव-विनिर्माण और बायो-फाउंड्री (Bio-Manufacturing and Bio-Foundry) की नई योजना शुरू की जाएगी।

बजट 2024 में किसानों को क्या नहीं मिला (बजट 2024 से किसानों क्या थीं उम्मीदें)

  • देश के किसानों को बजट 2024 के आने का बेसब्री से इंतजार था, किसानों को आशा थी सरकार इस बार बजट में तोहफों का पिटारा खोल सकती है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, बजट में सरकार ने किसानों के लिए ऐसी कोई खास घोषणा नहीं की। इससे किसानों को बजट 2024 से निराशा ही हाथ लगी है। बजट में किसानों को जो नहीं मिल सका उस पर एक नजर डालते हैं
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) की राशि बढ़ाने को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई। जबकि किसानों को उम्मीद थी कि सरकार किसान सम्मान निधि की राशि दुगुनी कर सकती है यानि 6,000 की जगह 12,000 दिए जाने की घोषणा कर सकती है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। ऐसे में किसानों को पहले की तरह अब भी 6000 रुपए ही हर साल इस योजना के तहत मिलते रहेंगे।
  • सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का दायरा नहीं बढ़ाया है। इसमें फसलों की एमएसपी बढ़ाने को लेकर भी कोई घोषणा नहीं की है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को लेकर भी घोषणा नहीं की गई, जबकि पिछले बजट में सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना में डेढ़ लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी करते हुए इसे 20 लाख करोड़ रुपए करने की घोषणा की थी।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टरपॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back