प्रकाशित - 15 Oct 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
Mukhyamantri Mangla Bima Yojana : किसानों को खेती के साथ ही पशुपालन के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। वहीं नई योजनाओं को लागू किया जा रहा है। इसी कड़ी में पशुपालक किसानों के लिए राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (Mukhyamantri Mangla Bima Yojana) जल्द शुरू की जा रही है। इसको लेकर हाल ही में हुई बैठक में अधिकारियों को इस योजना को जल्द धरातल पर लाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में अब राज्य के पशुपालक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
खास बात यह है कि मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (Mukhyamantri Mangla Bima Yojana) के तहत पशुपालकों के पशुओं का फ्री में बीमा किया जाएगा। इस तरह बिना कुछ प्रीमियम दिए पशुपालक इस योजना में फ्री में अपने पशुओं का बीमा करा सकेंगे। यदि किसी कारणवश पशु हानि होती है तो इस योजना के तहत उसकी भरपाई की जा सकेगी। किसान को बीमा क्लेम (Insurance Claim) का लाभ प्राप्त होगा। राज्य में यह योजना जल्द लागू होने वाली है। इसे लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस योजना को जल्द से जल्द धरातल पर लाने का काम करें ताकि प्रदेश के पशुपालकों को इसका लाभ मिल सके।
राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (Mukhyamantri Mangla Bima Yojana) शुरू की जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 में अपने बजट में घोषणा की थी। योजना का लाभ जल्द से जल्द पशुपालकों को मिले इसके लिए हाल ही में राज्य के पशुपालन, गोपालन एवं डेयरी मंत्री ने बैठक की है। इस योजना के तहत पशुपालक के दुधारू पशुओं का बीमा नि:शुल्क किया जाएगा। इस योजना के तहत 21 लाख पशुओं का फ्री में बीमा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
राज्य सरकार की ओर मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (Mukhyamantri Mangla Bima Yojana) पर 400 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस योजना के तहत पांच-पांच लाख दुधारू गाय (Cow), भैंस (Buffalo), बकरी (Goat ) तथा भेड़ (Sheep) का बीमा किया जाएगा। वहीं एक लाख ऊंटनी (Camel) का बीमा भी किया जाएगा। इस तरह कुल 21 लाख पशुओं का बीमा इस योजना के तहत होगा। योजना के तहत प्रत्येक परिवार से एक पशु का बीमा किया जाएगा। इसमें पशुपालकों को कोई बीमा प्रीमियम (Insurance Premium) नहीं देना होगा। यह पूरी तरह से नि:शुल्क होगा।
पशुपालन मंत्री के मुताबिक अभी दुर्घटना में मृत पशुओं के लिए पशुपालकों को कोई मुआवजा नहीं दिया जाता है। वहीं मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (Mukhyamantri Mangla Bima Yojana) ऐसे पशुपालकों के लिए आर्थिक संबल बनेगी। इस योजना के तहत दुर्घटना में मारे जाने वाले पशुओं पर भी बीमा लाभ मिलेगा। योजना के तहत दुधारू पशुओं की किसी भी प्राकृतिक या आकस्मिक दुर्घटना जैसे- आग लगने, सड़क दुर्घटना, आकाशीय बिजली गिरने, जहरीला घास खाने या कीड़ा काटने, किसी बीमारी आदि में मृत्यु होने पर बीमा क्लेम दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (Mukhyamantri Mangla Bima Yojana) के तहत अपने दुधारू पशु का बीमा कराने के लिए पशुपालकों को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। योजना के तहत बीमा हेतु जिन दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (Mukhyamantri Mangla Bima Yojana) राजस्थान सरकार की ओर से शुरू की जा रही है। ऐसे में यदि आप राजस्थान के पशुपालक हैं तो आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के लिए सभी जनाधार कार्ड धारक पशुपालक बीमा में आवेदन के लिए पात्र होंगे। बीमा का लाभ दिलाने के लिए बीमा विभाग द्वारा एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जाएगा। इस पर पशुपालकों से आवेदन मांगे जाएंगे। प्राप्त आवेदनों के आधार पर बीमा के लिए पशुपालकों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। इस योजना में आवेदन के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। जैसे ही इस योजना के तहत आवेदन लिए जाएंगे, इसकी सूचना हम आपको अपनी खबर के माध्यम से जरूर देंगे तो हमेशा अपडेट बने रहने के लिए जुड़े रहिये ट्रैक्टर जंक्शन के साथ।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।