10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना होगा जरूरी

Share Product प्रकाशित - 25 Mar 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना होगा जरूरी

जानें, कैसे करा सकते हैं आधार कार्ड को अपडेट और कितना लगेगा शुल्क

यदि आपका आधार कार्ड बहुत पुराना हो गया है तो आपको इसे अपडेट करना जरूरी होगा। जिन लोगों के आधार कार्ड 10 साल पुराने हो चुके हैं या फट चुके है या इसे एक बार भी अपडेट नहीं कराया गया है तो ऐसे आधार कार्ड को अपडेट करना होगा, वरना आपको सरकारी योजना के लाभों से वंचित होना पड़ सकता है। आज सभी सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड मांगा जाता है। ऐसे में यह हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसे अपडेट कराना जरूरी है। आज हर छोटी-बड़ी सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड का उपयोग किया जाता है। यह हमारे लिए एक विशिष्ट पहचान पत्र बन गया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा दस वर्ष पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने का निर्णय लिया गया है। अब जिन लोगों के आधार कार्ड 10 साल पुराने हो चुके हैं उन्हें इसे अपडेट करना होगा।  

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको आधार कार्ड को अपडेट कराने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं। 

क्यों जरूरी है आधार कार्ड को अपडेट कराना (Why is it necessary to update Aadhar Card?)

शासन के निर्णय के अनुसार जिन लोगों ने पिछले 10 साल में आधार कार्ड कभी भी अपडेट नहीं कराया है, उन्हें अपने आधार कार्ड(Aadhaar Card) को अपडेट कराना होगा। आधार कार्ड के अपडेट कराने से जिन लोगों के कार्ड पुराने और अस्पष्ट हो गए हैं, वे नये कार्ड बनवा सकेंगे। इससे आधार प्रमाणीकरण एवं सत्यापन में होने वाली असुविधा से बचा जा सकेगा। बता दें कि आधार कार्ड बनाने पहले चरण का काम 2010-11 में शुरू किया गया था। उस समय प्राधिकरण का सिस्टम और सॉफ्टवेयर दोनों इतने ज्यादा अपग्रेट नहीं थे। पहले चरण में जिनके आधार कार्ड बनाए गए, उनमें से कई लोगों के डॉक्यूमेंट में बेसिक प्रोफाइल ही नहीं थी। ऐसे में 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना जरूरी है।

आधार कार्ड में क्या-क्या करवा सकते हैं आप अपडेट (What can you update in Aadhaar Card?)

आधार कार्ड में आप अपना नाम, जन्म की तारीख, लिंग, मोबाइल नंबर व ईमेल अपडेट करवा सकते हैं। वहीं आधार कार्ड में आपका फोटो खराब है तो आप इसे भी बदलवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा। यहां आप निर्धारित शुल्क देकर आधार कार्ड में आवश्यक अपडेट करा सकेंगे।

आधार कार्ड में अपडेट के लिए कितनी लगेगी फीस (Fee for update in Aadhaar Card)

यदि आप आधार कार्ड को अपडेट कराना चाहते हैं तो आपको निर्धारत शुल्क जमा करना होगा। UIDAI के अनुसार आसानी से डेमोग्राफिक विवरण को 50 रुपए जमा करा कर अपडेट करवा सकते हैं। वहीं बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपए का शुल्क देना होगा। यदि आप स्वयं ऑनलाइन आधार में अपडेट करना चाहते हैं तो आपको माय आधार पोर्टल पर जाकर अपने दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। सरकार की ओर से इसे फ्री किया गया है। इससे पहले आधार को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए 25 रुपए शुल्क देना होता था।

आधार कार्ड अपडेट कराने से क्या होगा लाभ (Benefit of updating Aadhaar Card?)

आधार कार्ड को अपडेट कराने से आपको दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में कोई परेशानी नहीं होगी। क्योंकि सारी जानकारी आपकी अपडेट रहेगी जिससे आपको सरकारी योजना का लाभ लेने में आसानी हो सकेगी। इतना ही नहीं बैंक में खाता खोलने के लिए आप आधार की अपडेट जानकारी दर्ज कर सकेंगे जिससे आपका बैंक खाता भी आसानी से खुल जाएगा। वहीं बैंक में आपकी डिल्टेल भी सही हो जाएगी।

बच्चों के आधार कार्ड को अपडेट कराने का ये है नियम (Rule to update children's Aadhaar Card)

बच्चों का आधार कार्ड दो बार अपडेट कराना अनिवार्य होता है। पहला 5 साल और दूसरा 15 साल की उम्र होने पर बच्चे का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से अपडेट कराया जाना चाहिए। बच्चों का आधार कार्ड अपडेट कराने की कोई फीस नहीं लगती है। इसे नि:शुल्क अपडेट कराया जा सकता है। बता दें कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नीले रंग का आधार कार्ड बनाया जाता है। जिसे बाल आधार कार्ड कहा जाता है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों करतार ट्रैक्टर, फोर्स ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back