यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

भीषण गर्मी से फसलों को बचाने के लिए बनवाएं पॉलीहाउस, मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी

प्रकाशित - 22 May 2024

जानें, पॉलीहाउस फार्मिंग के लिए सरकार से कितना मिलेगा अनुदान और इसके लिए कहां करना है आवेदन

इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप बना हुआ है। ऐसे में किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए पॉलीहाउस तकनीक (polyhouse technology) का इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात यह है कि पॉलीहाउस खेती (polyhouse farming) के लिए सरकार की ओर से किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। किसान इस योजना का लाभ उठाकर आधी कीमत पर पॉलीहाउस का निर्माण कर उसके अंदर फल और सब्जियों की खेती कर सकते हैं।

दरअसल राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों को संरक्षित खेती (protected cultivation) के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे मौसम की मार के कारण उनकी फसल को नुकसान से बचाया जा सके। इसके लिए पॉलीहाउस व शेडनेट तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है और इसके लिए बागवानी विकास योजना (Horticulture Development Scheme) के तहत अनुदान दिया जा रहा है। राज्य के जो किसान बागवानी फसलों की खेती करना चाहते हैं वे अपनी खाली पड़ी जमीन पर पॉलीहाउस (polyhouse) या शेडनेट (shade net) की व्यवस्था करके सुरक्षित तरीके से फल और सब्जियों की खेती करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। यह तकनीक बेहतर पैदावार तो देती ही है साथ ही किसान की आय बढ़ाने में भी मददगार है। जो किसान इस बागवानी विकास योजना के तहत सब्सिडी पर पॉलीहाउस या शेडनेट हाउस (Shade Net House) बनवाना चाहते हैं, वे इस योजना के तहत आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं।

पॉलीहाउस व शेडनेट हाउस पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

पॉलीहाउस या पॉलीहाउस प्रोजेक्ट/शेडनेट के लिए राज्य सरकार की ओर से किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। इसमें पॉलीहाउस लगाने के लिए प्रति वर्ग मीटर इकाई लागत (पॉलीहाउस की कीमत) 935 रुपए निर्धारित की गई है। इस पर किसानों को 50 प्रतिशत यानी 467 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं शेडनेट हाउस के लिए प्रति वर्ग मीटर इकाई लागत 710 रुपए निर्धारित की गई है जिस पर 50 प्रतिशत यानी 355 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

पॉलीहाउस निर्माण में कितना आएगा खर्चा

पॉलीहाउस प्रोजेक्ट के अनुसार यदि आप 100 वर्ग मीटर में पॉलीहाउस का निर्माण करते हैं तो आपका खर्चा 935 रुपए के हिसाब से 93500 रुपए का आएगा जिस पर आपको 50 प्रतिशत यानी 46700 रुपए की सब्सिडी मिल जाएगी और शेष 46700 रुपए आपको स्वयं अपनी जेब से खर्च करने होंगे। इस तरह आप आधी कीमत पर अपनी जमीन पर संरक्षित खेती के तहत पॉलीहाउस निर्माण कर सकते हैं।

पॉली हाउस/शेड नेट के लाभ/फायदे (Poly House Benefits/Shade Net Benefits)

पॉलीहाउस या शेडनेट तकनीक (Polyhouse or shednet technology) से फसलों की खेती के लाभ या फायदे होते हैं और पैदावार भी अधिक मिलती है। पॉलीहाउस या शेडनेट तकनीक से खेती करने पर आपको जो फायदे मिल सकते हैं, वे इस प्रकार से हैं

  • पॉलीहाउस या शेडनेट में खेती करने से कीटों का प्रकोप कम होता है जिससे बेहतर पैदावार प्राप्त होती है।
  • पॉलीहाउस या शेडनेट का तापमान खुले खेत के तापमान से करीब 3 से 5 डिग्री तक कम होता है जिससे भीषण गर्मी से फसलों को झुलसने से बचाया जा सकता है और नुकसान को कम किया जा सकता है।
  • पॉलीहाउस या शेडनेट में खेती के लिए ड्रिप सिंचाई सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है जिससे करीब 90 प्रतिशत तक पानी की बचत की जा सकती है।
  • पॉलीहाउस या शेडनेट में 70 से 80 किलोमीटर तक चलने वाली हवा प्रतिरोधक क्षमता होती है। ऐसे में तेज हवा के कारण पौधों का गिर जाना जैसी समस्या इसमें नहीं होती है।
  • पॉलीहाउस या शेडनेट में आप साल भर सुरक्षित तरीके से फल व सब्जियों की खेती आसानी से कर सकते हैं।
  • पॉलीहाउस या शेडनेट खेती किसानों की आय दुगुनी करने में मददगार साबित हो सकती है।

पॉलीहाउस या शेडनेट पर सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for subsidy on polyhouse or Shade Net)

यदि आप बिहार के किसान है तो आप पॉलीहाउस या शेडनेट लगाने के लिए सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको बागवानी विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है

  • सबसे पहले आपको बागवानी विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/  पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको संरक्षित खेती योजना RKVY के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करते ही आपके सामने संरक्षित खेती द्वारा बागवानी विकास योजना - फार्म खुल जाएगा।
  • अब इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही से भरें।
  • अब इस पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म के साथ मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा।
  • अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप बागवानी विकास योजना के घटक संरक्षित खेती के तहत पॉलीहाउस या शेडनेट पर सब्सिडी के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।

योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

पॉलीहाउस या शेडनेट खेती (Shednet farming) के लिए सरकारी सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए आप बिहार कृषि विभाग निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा अपने जिले के उद्यान विभाग के सहायक निदेशक से संपर्क कर सकते हैं।

पॉलीहाउस सब्सिडी योजना से संबंधित आवश्यक लिंक

  • पॉलीहाउस सब्सिडी बिहार में आवेदन के लिए लिंक- https://horticulture.bihar.gov.in/  
  • पॉलीहाउस सब्सिडी इन राजस्थान के लिए लिंक- https://rajkisan.rajasthan.gov.in/Rajkisanweb/Kisan

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई

48 एचपी | 2013 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,35,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें