प्रकाशित - 18 Jan 2024
देश के करोड़ों परिवार हर साल बीमारियों पर अपनी मेहनत की कमाई का बड़ा हिस्सा खर्च कर देते हैं। इन करोड़ों परिवारों का रुपया बचाने और उन्हें अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए कई योजनाएं संचालित है। ऐसे ही एक योजना आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के माध्यम से देशवासियों को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाता है। आयुष्मान भारत योजना में पात्र व्यक्ति किसी भी सरकारी व निजी अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में करा सकता है। इलाज का खर्चा केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है। अब आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना 2024 में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस योजना के तहत कुछ लोगों को 25 लाख रुपए तक का बीमा कवरेज मिलेगा। आईये, जानते हैं कि आयुष्मान योजना में किन लोगों को 25 लाख रुपए का कवरेज मिलेगा और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं।
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) विश्व की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना है। केंद्र सरकार अपने अंतरिम बजट में इस योजना का बीमा कवर 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश करेंगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वित्त मंत्रालय इस प्रस्ताव को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। अगर इस योजना में बीमा कवर को बढ़ाया जाता है तो कैंसर और ट्रांसप्लांट जैसी गंभीर बीमारियों से जुझ रहे लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें इलाज के लिए ज्यादा पैसा मिल सकेगा।
आयुष्मान भारत योजना में ताजा अपडेट यह है कि इस योजना के तहत अब तक देश के 30 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार लाभार्थी परिवारों की संख्या 12 करोड़ के पार पहुंच गई है। योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में की थी। तब से लेकर अब तक 6.2 करोड़ लोग इस योजना के तहत अपना इलाज करा चुके हैं। इस नि:शुल्क स्वास्थ्य योजना से इन जरूरतमंद लोगों के 1.25 लाख करोड़ रुपए बचाए जा चुके हैं।
केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के अधिकांश राज्यों में लोगों को 5 लाख रुपए का बीमा कवर मिल रहा है। लेकिन राजस्थान के लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 25 लाख रुपए का बीमा कवर देने की घोषणा मुख्यमंत्री भजनलाल कर चुके हैं। यहां आपको बता दें कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने से पहले लोगों को कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल रहा था। इस योजना में राजस्थान के प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की गई थी। सरकार बदलने के बाद आमजन में शंका थी कि अब योजना भी बदली जाएगी और बीमा करवेज की राशि घटा दी जाएगी। लेकिन भजनलाल सरकार ने जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए योजना का नाम तो बदल दिया लेकिन कवरेज राशि को नहीं घटाया है। सीएम ने सभी जिला कलेक्टर को निर्देश देकर आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाने के लक्ष्य दिए हैं।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए केंद्र सरकार ने कुछ पात्रता निर्धारित की है जो इस प्रकार है
इन दिनों विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों के तहत गांव-गांव में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा आप घर बैठे आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (National Health Authority) ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ‘आयुष्मान ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप में स्व-सत्यापन की एक अनूठी सुविधा है। 4 साधारण चरणों में, इस सुविधा से उपयोगकर्ता एंड्रॉइड मोबाइल फोन का उपयोग करके आयुष्मान कार्ड बना सकता है।
यदि आप योजना के लिए पंजीकृत नहीं है तो इसका मैसेज स्क्रीन पर आ जाएगा। यदि आप सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 में सूचीबद्ध है, तो आप अगली स्क्रीन पर जाएंगे। अगली स्क्रीन पर आपके पहचान कार्ड से पंजीकृत आपके परिवार के समस्त सदस्यों का नाम आ जाएगा। इनमें जिस भी व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन किया जाना है, उन्हें नारंगी रंग में लिखा गया है। उनके सामने लिखे ई-केवाईसी पर क्लिक करें। उसके बाद ऑथोराइजेशन के लिए आधार ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद दिए गए आपके आधार नंबर को सत्यापित करें।
प्रर्दशित हुई नई स्क्रीन के नीचे सहमति दें अथवा एग्री को क्लिक कर नीचे ओके अथवा अनुमति दें पर क्लिक करें।
अगली स्क्रीन पर आधार सत्यापित हो जाने पर हरे रंग का राइट टिक लग जाएगा। इसके नीचे लाभार्थी आधार का ओटीपी लिखें एवं उसके बाद लाभार्थी मोबाइल ओटीपी लिखें एवं ओके करें। इसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर एक प्रमाणिकरण संदेश आएगा कि आपने परिवार के रूप में सफलतापूर्वक प्रमाणीकरण कर लिया है। कार्ड बनाने के लिए आगे बढ़ें। इसके बाद ई-केवाईसी पेज आएगा, जिस पर आपकी समस्त जानकारी प्रर्दशित होगी।
इस स्क्रीन के नीचे आधार ओटीपी पर क्लिक करें एवं नीचे दिए गए आधार नम्बर को पुनः सत्यापित करें एवं ओके अथवा एग्री बटन को दबाएं। प्रर्दशित हुई नई स्क्रीन के नीचे हां, मुझे स्वीकार है पर क्लिक कर नीचे ओके अथवा अनुमति दें पर क्लिक करें। अगली स्क्रीन पर आधार सत्यापित हो जाने पर हरे रंग का राइट टिक लग जाएगा।
इसके नीचे लाभार्थी आधार का ओटीपी लिखें एवं उसके बाद लाभार्थी मोबाइल ओटीपी लिखें एवं ओके करें। इसके उपरांत ई-केवाईसी पृष्ठ आएगा, जहां आपके मोबाइल से एक तस्वीर लेनी होगी।
इसके बाद आपसे संबंधी कुछ अतिरिक्त जानकारी सामने बनाए कॉलम में लिखनी होगी। जैसे नाम, मुखिया से संबंध, जन्म वर्ष, पिनकोड, राज्य, जिला, ग्रामीण अथवा शहरी, उपजिला एवं गांव या वार्ड का चयन करना होगा। सभी विवरण दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।- आपका ई-केवाईसी पूर्ण हो चुका है। आपके नाम पहले नारंगी रंग में था, जो ई-केवाईसी होने के बाद हरे रंग में हो चुका होगा। इसके 15-20 मिनट बाद आप अपने नाम के आगे लिखे आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) की विशेषताएं इस प्रकार है
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖