कृषक उपहार योजना की लॉटरी निकाली, इन किसानों को मिला पुरस्कार

Share Product प्रकाशित - 09 Mar 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

कृषक उपहार योजना की लॉटरी निकाली, इन किसानों को मिला पुरस्कार

जानें, किन किसानों को मिला पुरस्कार और इस योजना की खास बातें

सरकार की ओर से समय-समय पर किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाएं संचालित होती हैं। वहीं किसानों को समय-समय पर पुरस्कार पाने का मौका भी दिया जाता है। इसी कड़ी में राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी सामने आई है। राजस्थान में कृषक उपहार योजना के तहत किसानों को पुरस्कार देने के लिए सरकार ने जनवरी में आवेदन मांगे थे जिसमें प्रदेश के हजारों किसानों ने आवेदन किया था। किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कृषक उपहार योजना के तहत संभाग स्तरीय ऑनलाइन लॉटरी सोमवार को राजस्थान की कृषि उपज मंडी समिति उदयपुर में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा निकाली गई। उदयपुर क्षेत्र की मंडी समितियों में 1 जुलाई 2022 सें 31 दिसम्बर 2022 तक की समय अवधि में किसानों द्वारा  मंडी में बेची गई उपज पर जारी विक्रय पर्ची एवं ई-भुगतान पर जारी कूपनों की लॉटरी कार्यक्रम में लॉटरी समिति के सदस्य कृषि विपणन विभाग के संयुक्त निदेशक संजीव पण्ड्या, कृषि उपज  मंडी समिति (अनाज) सचिव मदनलाल गुर्जर उदयपुर आदि उपस्थित रहें। बता दें कि सरकार ने इसी वर्ष जनवरी में राज्य के किसानों को पुरस्कृत करने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। जिसमें लाभार्थी किसानों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाना था। किसान भाइयों आज ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ कृषक उपहार योजना की लॉटरी से संबंधित जानकारी साझा दे रहे हैं।

क्या है राजस्थान सरकार की कृषक उपहार योजना

राजस्थान सरकार की इस योजना का संचालन कृषि विपणन निदेशालय जयपुर के तहत राज्य की समस्त मंडी समितियों के माध्यम से राज्य के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है। राजस्थान कृषक उपहार योजना‌ के तहत किसानों को 10 हजार रुपए से ज्यादा की फसल की बिक्री मंडी में करने पर उपहार दिए जाएंगे एवं उनको एक कूपन भी प्राप्त होंगे। सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसानों को प्रोत्साहित किया जा सकें एवं उनको खेती के काम पर उपहार दिए जा सकें। सरकार की इस योजना के माध्यम से किसानों को मंडी से कूपन भी प्रदान किए जाएंगे।

  • कृषक उपहार योजना के माध्यम से राष्ट्रीय कृषि बाजार यानी ई-नाम (E-NAM) के जरिए अपनी फसल बेचने वाले किसानों को 2.5 लाख रुपए तक का उपहार दिया जाएगा।
  • सरकार की कोशिश है कि किसान राष्ट्रीय कृषि बाजार पोर्टल से अपनी फसल बेचकर उचित मूल्य प्राप्त करें जिससे कि किसानों की आय में वृद्धि हो सके।
  • इस योजना के तहत किसानों को मंडियों में अपनी फसल की उपज बेचने व ई-भुगतान प्राप्त करने पर ई-उपहार कूपन प्रदान किए जाएंगे।

राजस्थान के इन किसानों का हुआ चयन

राजस्थान सरकार की कृषक योजना के तहत लाभार्थी किसानों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया। इसमें जिन किसानों को पुरस्कार प्राप्त हुए वे इस प्रकार से हैं

  • लॉटरी में प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपए का किसान रानीखेड़ा, निम्बाहेड़ा निवासी पारसमल पुत्र गिशालाल को मिला।
  • द्वितीय पुरस्कार 30 हजार रुपए घटियावाली निम्बाहेड़ा निवासी मोहनलाल पुत्र तुलसीराम को दिया गया। 
  • तृतीय पुरस्कार 20 हजार रुपए बरखेड़ा, निम्बाहेड़ा निवासी आजाद पुत्र हंसराज को मिला।

संयुक्त निदेशक संजीव पंड्या ने उपस्थित किसानों को राजस्थान सरकार की कृषक उपहार योजना की विस्तृत जानकारी दी गई तथा योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। लॉटरी कार्यक्रम में मंडी समिति के व्यापारी गण एवं बड़ी संख्या में किसानों ने भी भाग लिया।

राजस्थान कृषक उपहार योजना की खास बातें

किसानों को ई-मंडी में फसल बेचने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान कृषक उपहार योजना चलाई गई है। इस योजना की खास बातें इस प्रकार से हैं

  • इस योजना की शुरूआत राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा की गई है।
  • सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को उपहार प्रदान करना एवं किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
  • सरकारी बयान के अनुसार, राज्य स्तर पर पहला पुरस्कार 2.5 लाख रुपए का होगा जबकि दूसरा और तीसरा पुरस्कार क्रमश: 1.5 लाख रुपए और 1 लाख रुपए का होगा।
  • वहीं, मंडी स्तर पर पहला पुरस्कार 25,000 रुपए, दूसरा 15,000 रुपए और तीसरा पुरस्कार 10,000 रुपए का होगा।
  • राजस्थान कृषक उपहार योजना के तहत राज्य के सभी किसान आवेदन कर सकते हैं। 
  • डायरेक्टरेट ऑफ एग्रीकल्चर मार्केटिंग के अनुसार, ब्लॉक स्तर पर पहला पुरस्कार 50,000 रुपए, वहीं दूसरा 30,000 रुपए जबकि तीसरा पुरस्कार 20,000 रुपए का होगा।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु लाभार्थी को सरकार द्वारा टय की गई सभी पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है।
  • सरकार द्वारा यह योजना राज्य के किसानों के विकास के लिए शुरू की गई है।
  • राजस्थान कृषक उपहार योजना के माध्यम से प्रखंड स्तर पर भी हर 6 महीने में तीन पुरस्कार दिए जाएंगे‌।
  • इच्छुक किसान इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन करवा सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत अपना आवेदन करने के लिए किसान के पास सभी मुख्य दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, ऑटोनेक्सट ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back