प्रकाशित - 19 Sep 2023
केंद्र सरकार की ओर से किसानों सहित अन्य वर्गों के लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है तो कई नई लाभकारी योजनाओं की शुरूआत भी की जा रही है। इसी कड़ी में हाल ही में पीएम मोदी ने एक खास योजना लांन्च की है जिसके तहत अब गांव में पारंपरिक कार्य करने वाले लोगों को 3 लाख रुपए तक का सस्ता लोन मिल सकेगा। खास बात यह है कि यह लोन बिना किसी जमानत या गारंटी के उपलब्ध कराया जाएगा।
यदि आप भी किसी पारंपरिक कार्य से जुड़े हुए हैं और कोई हुनर रखते हैं तो आप यह सस्ता लोन बिना किसी गारंटी के प्राप्त कर सकते हैं। इस लोन पर ब्याज दर भी कम रखी गई है ताकि आप इसे आसानी से चुका सकें। यह योजना गांव व शहरी दोनों क्षेत्रों में समान रूप से लागू की गई है। इस योजना पर सरकार करीब 13,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस योजना की लिस्ट में शामिल 18 प्रकार के काम करने वाले लोगों के लिए सस्ता लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको, क्या है सरकार की योजना और किन 18 कार्यों के लिए मिलेगा सस्ता लोन, इसके लिए क्या है पात्रता और शर्तें, लोन पर कितना ब्याज लगेगा, लोन लेने के लिए आपको कैसे आवेदन करना होगा और इसके लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं।
दरअसल पीएम मोदी के जन्मदिन पर पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) को लांन्च किया गया है। इस योजना के तहत गांव व शहर में 18 प्रकार के काम करने वाले हुनरमंद लोगों को सस्ता लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना में अधिकतम आप 3 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। प्रथम चरण में आपको एक लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। इसके बाद इस योजना के द्वितीय चरण में 2 लाख रुपए का लोन मिलेगा। इस प्रकार पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत अधिकतम आप 3 लाख रुपए तक का लोन उठा सकते हैं। इस पर ब्याज दर भी काफी कम है जिससे यह लोन आपके लिए काफी किफायती हो सकता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) के तहत 18 प्रकार के कामों के लिए लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना में जिन कामों के लिए लोन मिल सकता है, वे इस प्रकार से हैं
पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) के तहत लोन की ब्याज दर काफी कम रखी गई है जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत लिए गए ब्याज पर आपको 5 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज चुकाना होगा। यदि आप इस योजना में एक लाख रुपए का लोन लेते हैं तो आपको इसका 5 प्रतिशत यानी 5,000 रुपए वार्षिक ब्याज चुकाना होगा। हालांकि बैंक की व्यवसायिक लोन के लिए ब्याज वास्तविक ब्याज दर करीब 13 प्रतिशत होती है, लेकिन इस योजना के तहत आपको लोन मात्र 5 प्रतिशत ब्याज दर पर मिल जाएगा। यानी आपको इस लोन पर सरकार की ओर से 8 प्रतिशत की सब्सिडी मिल रही है जिसे MoMSME द्वारा वहन किया जाएगा। क्रेडिट गारंटी शुल्क भारत सरकार की ओर से वहन किया जाएगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana)के तहत आपको प्रथम चरण में एक लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। इस लोन को आपके द्वारा 18 महीने की अवधि में चुकाना होगा। यदि आप इस लोन को निर्धारित अवधि में चुका देते हैं तो आपको इसके बाद द्वितीय चरण में आपको 2 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा जिसे आपको 18 महीने की अवधि में चुकाना होगा। इस योजना के तहत अधिकतम तीन लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) के लिए सरकार की ओर से पात्रता और शर्तें (Eligibility and conditions) भी निर्धारित की गईं हैं। योजना के तहत जो पात्रता व शर्तें तय की गई हैं, वे इस प्रकार से हैं
पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) के तहत आपको पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online registration on PM Vishwakarma portal) कराना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपके द्वारा किए गए आवेदन का सत्यापन किया जाएगा और इसके बाद यदि आप लोन के लिए एलिजिबल है तो आपको लोन प्रदान कर दिया जाएगा। योजना के तहत लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है
पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) के तहत लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी। योजना के तहत आवेदन के लिए जिन दस्तावेजों की जरूरत होगी, वे इस प्रकार से हैं
यदि आप उपरोक्त में से कोई काम खोलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना (Vishwakarma Shram Samman Yojana) के तहत हर लाभार्थी को 5 दिनों तक की कौशल ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही योजना के तहत टूल किट प्रोत्साहन के तौर पर 15,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा डिजिटल ट्रांजेक्शन (digital transaction) के लिए सरकार की ओर से महीने में 100 लेन-देन तक करने पर प्रति लेनदेन के लिए एक रुपये का इंसेंटिव दिया जाएगा।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖