पीएम विश्वकर्मा योजना : बिना गारंटी मिलेगा 3 लाख रुपए तक का लोन, यहां करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 19 Sep 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम विश्वकर्मा योजना : बिना गारंटी मिलेगा 3 लाख रुपए तक का लोन, यहां करें आवेदन

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार की ओर से किसानों सहित अन्य वर्गों के लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है तो कई नई लाभकारी योजनाओं की शुरूआत भी की जा रही है। इसी कड़ी में हाल ही में पीएम मोदी ने एक खास योजना लांन्च की है जिसके तहत अब गांव में पारंपरिक कार्य करने वाले लोगों को 3 लाख रुपए तक का सस्ता लोन मिल सकेगा। खास बात यह है कि यह लोन बिना किसी जमानत या गारंटी के उपलब्ध कराया जाएगा। 

यदि आप भी किसी पारंपरिक कार्य से जुड़े हुए हैं और कोई हुनर रखते हैं तो आप यह सस्ता लोन बिना किसी गारंटी के प्राप्त कर सकते हैं। इस लोन पर ब्याज दर भी कम रखी गई है ताकि आप इसे आसानी से चुका सकें। यह योजना गांव व शहरी दोनों क्षेत्रों में समान रूप से लागू की गई है। इस योजना पर सरकार करीब 13,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस योजना की लिस्ट में शामिल 18 प्रकार के काम करने वाले लोगों के लिए सस्ता लोन उपलब्ध कराया जाएगा।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको, क्या है सरकार की योजना और किन 18 कार्यों के लिए मिलेगा सस्ता लोन, इसके लिए क्या है पात्रता और शर्तें, लोन पर कितना ब्याज लगेगा, लोन लेने के लिए आपको कैसे आवेदन करना होगा और इसके लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं।  

किस योजना के तहत मिलेगा सस्ता लोन/क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना

दरअसल पीएम मोदी के जन्मदिन पर पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) को लांन्च किया गया है। इस योजना के तहत गांव व शहर में 18 प्रकार के काम करने वाले हुनरमंद लोगों को सस्ता लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना में अधिकतम आप 3 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। प्रथम चरण में आपको एक लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। इसके बाद इस योजना के द्वितीय चरण में 2 लाख रुपए का लोन मिलेगा। इस प्रकार पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत अधिकतम आप 3 लाख रुपए तक का लोन उठा सकते हैं। इस पर ब्याज दर भी काफी कम है जिससे यह लोन आपके लिए काफी किफायती हो सकता है।

पीएम विश्वकर्मा योजना में किन 18 कामों के लिए मिलेगा सस्ता लोन

पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) के तहत 18 प्रकार के कामों के लिए लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना में जिन कामों के लिए लोन मिल सकता है, वे इस प्रकार से हैं

  1. कारपेंटर (बढ़ई) काम करने वाले लोग
  2. नाव बनाने वाले लोग
  3. अस्त्र बनाने वाले लोग
  4. लोहे का काम करने वाले लोग
  5. ताला बनाने वाले लोग
  6. हथौड़ा और टूल किट निर्माता
  7. सोना व चांदी का काम करने वाले लोग
  8. मिट्‌टी के बर्तन बनाने वाले
  9. मूर्तिकार (मूर्ति बनाने वाले)
  10. जूते-चप्पल की मरम्मत करने वाले लोग
  11. राज मिस्त्री (मकान बनाने वाले कारीगर)
  12. टोकरी, चटाई व झाडू बनाने वाले लोग
  13. पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले लोग
  14. दर्जी का काम करने वाले लोग
  15. बाल काटने व सैलून चलाने वाले लोग
  16. मालाकार (फूल माला बनाने वाले)
  17. कपड़े धोने व लॉन्ड्री का काम करने वाले लोग
  18. मछली का जाल बनाने वाले लोग

विश्वकर्मा योजना के तहत लोन पर कितना देना होगा ब्याज (Interest)

पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) के तहत लोन की ब्याज दर काफी कम रखी गई है जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत लिए गए ब्याज पर आपको 5 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज चुकाना होगा। यदि आप इस योजना में एक लाख रुपए का लोन लेते हैं तो आपको इसका 5 प्रतिशत यानी 5,000 रुपए वार्षिक ब्याज चुकाना होगा। हालांकि बैंक की व्यवसायिक लोन के लिए ब्याज वास्तविक ब्याज दर करीब 13 प्रतिशत होती है, लेकिन इस योजना के तहत आपको लोन मात्र 5 प्रतिशत ब्याज दर पर मिल जाएगा। यानी आपको इस लोन पर सरकार की ओर से 8 प्रतिशत की सब्सिडी मिल रही है जिसे MoMSME द्वारा वहन किया जाएगा। क्रेडिट गारंटी शुल्क भारत सरकार की ओर से वहन किया जाएगा।

पीएम विश्वकर्मा योजना में कितनी अवधि के लिए दिया जाएगा लोन

पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana)के तहत आपको प्रथम चरण में एक लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। इस लोन को आपके द्वारा 18 महीने की अवधि में चुकाना होगा। यदि आप इस लोन को निर्धारित अवधि में चुका देते हैं तो आपको इसके बाद द्वितीय चरण में आपको 2 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा जिसे आपको 18 महीने की अवधि में चुकाना होगा। इस योजना के तहत अधिकतम तीन लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है।

पीएम विश्वकर्मा योजना में लोन लेने के लिए क्या है पात्रता और शर्तें

पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) के लिए सरकार की ओर से पात्रता और शर्तें (Eligibility and conditions) भी निर्धारित की गईं हैं। योजना के तहत जो पात्रता व शर्तें तय की गई हैं, वे इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति भारतीय का नागरिक होना चाहिए।
  • योजना के तहत लोन के लिए आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी जरूरी है। वहीं 50 से कम आयु के व्यक्ति इसमें आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि आपने इससे पहले पीएम स्वनिधि या मुद्रा लोन या प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) का लाभ नहीं उठाया हो।
  • लोन के लिए आवेदन करने वाले आवदेक के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से जुड़े ट्रेड में प्रमाण-पत्र होना जरूरी है।
  • योजना के तहत आवेदन करने वाला 140 जातियों में से एक से जुड़ा होना चाहिए।

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत योजना में लोन के लिए कैसे करना होगा आवेदन

पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) के तहत आपको पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online registration on PM Vishwakarma portal) कराना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपके द्वारा किए गए आवेदन का सत्यापन किया जाएगा और इसके बाद यदि आप लोन के लिए एलिजिबल है तो आपको लोन प्रदान कर दिया जाएगा। योजना के तहत लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है

  • सबसे पहले आपको योजना पीएम विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको Apply Online का लिंक का आप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • यहां आपको यहां पीएम विश्वकर्मा योजना में रजिस्ट्रेशन करें।
  • इस बाद आपके मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का एसएमएस (SMS) आ जाएगा।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़कर इसे पूरा भर दें।
  • अब इस भरे हुए फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें। इसके बाद सबमिट बटन पर पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आप पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लोन के लिए किन दस्तावेजों (documents) की होगी आवश्यकता

पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) के तहत लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी। योजना के तहत आवेदन के लिए जिन दस्तावेजों की जरूरत होगी, वे इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का पैन कार्ड
  • आवेदक का आय प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का निवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता वितरण, इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का पहचान पत्र आदि।

व्यवसाय खोलने के लिए की भी मिलेगी ट्रेनिंग

यदि आप उपरोक्त में से कोई काम खोलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना (Vishwakarma Shram Samman Yojana) के तहत हर लाभार्थी को 5 दिनों तक की कौशल ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही योजना के तहत टूल किट प्रोत्साहन के तौर पर 15,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा डिजिटल ट्रांजेक्शन (digital transaction) के लिए सरकार की ओर से महीने में 100 लेन-देन तक करने पर प्रति लेनदेन के लिए एक रुपये का इंसेंटिव दिया जाएगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back