प्रकाशित - 04 Apr 2024
सरकार की ओर से किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। इन योजनाओं में एक योजना किसान कर्ज माफी योजना (kisan karj mafi yojana) है जिसका संचालन किया जा रहा है। इसके तहत किसानों के कर्ज माफ किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से किसानों का एक लाख रुपए का ऋण माफ किए जा रहा है। कर्ज माफी की प्रक्रिया (loan waiver process) जारी है और इसके लिए अप्रैल माह की जारी होने वाली लिस्ट में किसान भाई अपना नाम देख कर यह पता लगा सकते हैं कि उनका पिछला कर्ज माफी होगा या नहीं।
राज्य सरकार की ओर से ऋण माफी योजना (loan waiver scheme) के तहत पहले 50,000 रुपए का कर्ज माफ किया जा रहा था, लेकिन अब प्रदेश सरकार ने किसानों को और अधिक राहत प्रदान करते हुए एक लाख रुपए तक के कर्ज माफ करने का निर्णय लिया है ताकि किसान अपने पुराने कर्ज से मुक्त होकर खेती के लिए बैंक से नया कर्ज ले सकें।
बता दें कि जो किसान समय पर कर्ज की राशि नहीं चुकाते हैं, उन्हें बैंक डिफाल्टर घोषित कर देता है और डिफाल्टर किसान को बैंक लोन नहीं देता है। ऐसे में राज्य सरकार ने किसानों को उनके पुराने कर्ज से मुक्त करने का फैसला किया है जिसकी अप्रैल माह की जारी होने वाली लिस्ट में आप अपना नाम देख कर यह पता कर सकते हैं कि आपके द्वारा लिया गया पुराना ऋण माफ हुआ है या नहीं।
राज्य के वे किसान जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) है और उन्होंने इसके जरिये बैंक से ऋण लिया था उन किसानों को प्रदेश सरकार की ओर से कर्ज माफी का लाभ दिया जा रहा है। यह कर्ज माफी अल्पकालीन ऋणों पर दी जा रही है। बता दें कि केसीसी से किसान सहकारी बैंक से 3 लाख रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। वहीं केसीसी से बैंक 1.60 लाख रुपए का ऋण बिना किसी गारंटी के देता है। लेकिन कभी-कभी फसल मौसम से फसल नुकसान होने पर किसान अपना कर्ज नहीं चुका पाते हैं। खासकर छोटे व सीमांत किसान। ऐसे में प्रदेश सरकार ऐसे ही छोटे व सीमांत किसानों के लिए कर्ज माफी योजना लाई है ताकि वे अपने पुराने कर्ज से मुक्त हो सके और खेती के लिए नया ऋण प्राप्त कर सकें।
कर्ज माफी योजना (loan waiver scheme) के तहत हर साल राज्य के हजारों किसान आवेदन करते हैं। आवेदन पूरे हो जाने के बाद राज्य सरकार पात्र किसानों के नाम की एक लिस्ट तैयार करती है। इसे किसान कर्ज माफी लिस्ट कहा जाता है। यदि आप भी किसान है और आपने भी कर्ज माफी के लिए आवेदन किया हुआ है तो आपको भी अप्रैल माह में जारी होने वाली लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपका नाम कर्ज माफी की सूची में शामिल है या नहीं। बता दें कि कर्ज माफी लिस्ट में उन्हीं किसानों के नाम शामिल किए जाते हैं जिन्होंने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा किया हो और वे कर्ज माफी के लिए पात्र पाए गए हों। यदि आप भी कर्ज माफी की पात्रता रखते हैं तो आपका नाम कर्ज माफी लिस्ट में जरूर शामिल किया जाएगा।
कर्ज माफी लिस्ट (loan waiver list) में उन्हीं किसानों को शामिल किया जाता है जो इसके लिए निर्धारित पात्रता व शर्तों को पूरा करते हैं। ऐसे में किसानों को कर्ज माफी के लिए निर्धारित पात्रता व शर्तों की जान लेना चाहिए जिससे उन्हें बिना रूकावट कर्ज माफी का लाभ मिल सके। कर्ज माफी योजना के लिए पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं
कर्ज माफी योजना का लाभ रैयत व गैर रैयत दोनों तरह के किसान उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ अभी झारखंड राज्य के पात्र किसानों को दिया जा रहा है, क्योंकि झारखंड सरकार ने ही किसानों के एक लाख रुपए तक के कर्ज माफ करने का ऐलान किया हुआ है।
जिन किसानों ने कर्ज माफी के लिए आवेदन किया है, उन्हें समय-समय पर कर्ज माफी लिस्ट को चेक करते रहना चाहिए ताकि जो भी नाम लिस्ट में नए जोड़े गए हैं उनकी जानकारी आपको मिल सके और आपको पता लग सकें कि आपका कर्ज माफ होगा या नहीं। आपकी आवेदन की स्थिति क्या है, आपका नाम लिस्ट में है या नहीं, इन सभी बातों की जानकारी के लिए आप कर्ज माफी लिस्ट देख कर प्राप्त कर सकते हैं, कर्ज माफी लिस्ट को चेक करने का तरीका इस प्रकार से है
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖