प्रकाशित - 26 Jun 2024
कैबिनेट के फैसले के बाद किसानों का “खटाखट” होगा कर्जा माफ, 15 अगस्त 2024 से पहले आएगी खुशखबरी
लोकसभा चुनाव के बाद किसानों को जिस सरकारी राहत का इंतजार था, उसकी घोषणा अब सरकार ने कर दी है। सरकार की इस घोषणा के बाद 40 लाख से अधिक किसानों का कर्जा माफ होने की तस्वीर साफ हो गई है। केबिनेट के निर्णय के अनुसार 2 महीने के अंदर इन लाखों किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा। इस कर्ज माफी योजना की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अब तक किसानों का कर्जा कई किस्तों में माफ किया जाता रहा है, लेकिन अब 2 लाख रुपए का कर्जा एक मुश्त माफ होगा। मंत्रीमंडल के फैसले के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने किसान कर्ज माफी लिस्ट सहित अन्य कार्यों की रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है। वहीं कर्ज माफी प्रक्रिया के तहत किसानों से कुछ जरूरी दस्तावेजों की मांग सरकार द्वारा की जाएगी। अगर आपने भी खेती के कार्यों के लिए लोन लिया है तो आपका कर्जा भी माफ होगा। ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में हम आपको फसल ऋण माफी योजना (CROP LOAN WAIVER SCHEME) के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं तो बने रहें हमारे साथ।
अगर किसी किसान ने 12 दिसंबर 2018 के बाद और 9 दिसंबर 2023 से पहले कृषि कार्यों के लिए अल्पकालीन लोन लिया है और लोन चुकाने में असमर्थ है तो ऐसे किसानों का लोन माफ किया जाएगा। राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार ऐसे किसानों की संख्या 40 लाख से ज्यादा हो सकती है। लोन माफी की लिमिट 2 लाख रुपए तय की जाएगी। अगर किसी किसान ने 2 लाख रुपए से ज्यादा का लोन लिया है तो उसे लोन माफी का लाभ नहीं मिलेगा। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक में 40 लाख किसानों का 2 लाख रुपए तक का लोन एक मुश्त माफ करने की घोषणा की है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की कैबिनेट ने किसानों का लोन माफ करने के लिए 31 हजार करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री रेड्डी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार 15 अगस्त 2024 से पहले एक बार में किसानों का कृषि लोन चुका देगी। यानी जिन किसानों ने 2 लाख रुपए या इससे कम राशि का लोन लिया है उन्हें लोन की मूल राशि और ब्याज बैंक को नहीं चुकाना होगा। लोन माफी के लिए सीएम की रूपरेखा जल्द ही अधिसूचित की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पात्रता शर्तों सहित ऋण माफी का विवरण जल्द ही एक सरकारी आदेश (जीओ) में घोषित किया जाएगा।
तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस ने इसे किसान न्याय संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। इस कर्जमाफी की घोषणा के बाद राहुल गांधी ने कहा, “तेलंगाना के किसान परिवारों को बधाई। कांग्रेस सरकार ने आपके दो लाख रुपये तक के सभी ऋण माफ कर किसान न्याय के संकल्प को पूरा करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है, जो 40 लाख से ज्यादा किसान परिवारों को कर्ज मुक्त बनाएगा।“ उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने 2022 में वारंगल में किसानों के घोषणापत्र के दौरान ऋण माफी का वादा किया था।
अगर आप तेलंगाना के किसान है और फसल ऋण माफी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको लोन माफी की ऑफिशियल वेबसाइट https://clw.telangana.gov.in/About.aspx पर विजिट करना होगा। फसल ऋण माफी स्कीम (CROP LOAN WAIVER SCHEME) की अपडेट यहां पर मिलेगी।
यहां आपको बता दें कि तेलंगाना राज्य का जन्म करीब 10 साल पहले 2 जून 2014 को हुआ था। आंध्रप्रदेश के एक हिस्से को तेलंगाना का नाम दिया गया। इन दस साल के दौरान राज्य में तीन बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। पहले दो विधानसभा चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति ने जीत हासिल की और मुख्यमंत्री के रूप में के.चंद्रशेखर राव ने कार्यभार संभाला। तीसरे कार्यकाल में कांग्रेस की सरकार बनी और 7 दिसंबर 2023 काे के.रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया है। पिछले 10 साल के दौरान के.चंद्रशेखर राव के कार्यकाल में किसानों का 28 हजार करोड़ रुपए का लोन माफ किया गया। इन दोनों कार्यकालों में चार चरणों में किसानों का लोन माफ किया गया। अब कांग्रेस के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि हम किसानों का लोन एक मुश्त माफ करेंगे। सरकार इस योजना के लिए धन जुटाने के लिए एक अलग निगम बनाने पर विचार कर रही है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖