प्रकाशित - 02 Jan 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
सरकार की ओर से किसानों सहित अन्य लोगों के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही है जिनका लाभ लेकर आप अपनी भविष्य की चिंताओं से मुक्त हो सकते हैं। इसी क्रम में भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने देश की बेटियों के लिए एक खास स्कीम शुरू की है। इस स्कीम का नाम कन्यादान पॉलिसी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री कन्यादान योजना भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। यहां हम बात एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी की कर रहे हैं। यदि आप इस पॉलिसी में निवेश करते हैं तो आपको अपनी बेटी की शादी के लिए 27 लाख रुपए मिल सकते हैं।
इसके लिए आपको एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी लेनी होगी और इसमें निर्धारित प्रीमियम जमा कराना होगा। जब पॉलिसी मैच्योर हो जाएगी तब आपको 27 लाख रुपए की एक मुश्त राशि मिल जाएगी। यह पॉलिसी उन लोगों के लिए काफी अच्छी है जिनको अपनी बेटी की शिक्षा और शादी के लिए पैसों की चिंता बनी रहती है। इस पॉलिसी के माध्यम से आप छोटा सा प्रीमियम भरकर एक मुश्त काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी की जानकारी दे रहे हैं। तो बने रहिये हमारे साथ।
एलआईसी की ओर से कन्यादान पॉलिसी शुरू की गई है। इस पॉलिसी में आप हर माह 3600 रुपए प्रीमियम जमा करवा कर पॉलिसी की मैच्योरटी पर 27 लाख रुपए की एक मुश्त राशि प्राप्त कर सकते हैं। पॉलिसी की खास बात ये हैं कि इसमें पॉलिसी धारक को पॉलिसी की अवधि से तीन वर्ष कम प्रीमियम जमा करना होता है। यानि यदि पॉलिसी की अवधि 25 वर्ष है तो पॉलिसी धारक को सिर्फ 22 साल तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा। लेकिन पॉलिसी 25 वर्ष की अवधि पर ही मैच्योर होगी। इसके अलावा इस पॉलिसी में इनकम टेक्स में छूट का लाभ भी मिलता है।
एलआईसी की इस कन्यादान पॉलिसी के लिए कुछ पात्रता व शर्तें निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार से हैं-
इस पॉलिसी को लेने पर आपको कई लाभ मिलते हैं। इनमें से प्रमुख लाभ इस प्रकार से हैं-
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी कैलकुलेटर के आधार पर यदि कोई व्यक्ति रोजाना 75 रुपए जमा करता है तो उसे मासिक प्रीमियम देने के 25 साल बाद बेटी की शादी के समय 14 लाख मिल सकते हैं।
यदि कोई व्यक्ति 251 रुपए रोज बचाता है तो उसे मासिक प्रीमियम देने के 25 साल बाद 51 लाख रुपए मिल सकते हैं।
कोई भी व्यक्ति रोज के 75 रुपए बचा कर 11 लाख रुपए अपनी बेटी की शादी के लिए मिल सकते हैं।
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के प्रीमियम भुगतान मोड का विकल्प दिया गया है। इसमें आप मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक मोड दिए गए हैं। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी एक मोड का चयन करके प्रीमियम जमा करा सकते हैं। बता दें कि एलआईसी कन्यादान पॉलिसी की अवधि 13 से 25 वर्ष के बीच है।
उपरोक्त प्रीमियम मोड को आप एलआईसी कन्यादान पालिसी चार्ट/कन्यादान पॉलिसी का प्रीमियम चार्ट/ LIC Kanyadan Policy Premium chart PDF के माध्यम से आप इसे आसानी से समझ सकते हैं।
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी के तहत आप लोन भी ले सकते हैं। इसके लिए पॉलिस चालू होनी चाहिए और आपने तीन वर्ष लगातार प्रीमियम जमा कराया है तो आप इस पर लोन भी ले सकते हैं।
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी में आवेदन करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
यदि आप भी एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी एलआईसी आफिस जाकर इसके एजेंट से मिलना होगा और उसे ये बताना होगा कि आप एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी लेना चाहते हैं। इसके बाद एलआईसी एजेंट आपको इसके टर्म और प्लान की जानकारी देगा। आप अपनी इनकम के हिसाब से टर्म और प्लान का चुनाव कर सकते हैं। इसके बाद फार्म को भरने के बाद इसमें मांगे गए दस्तावेजों को इसके साथ अटैच करके इसे वहीं जमा करना होगा। इस तरह आप एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी में आवेदन कर पाएंगे। इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.licindia.in/Products/Insurance-Plan/jeevan-rakshak/rec.aspx पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टर, जॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।