प्रकाशित - 13 Dec 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
हम छोटी-छोटी बचत करके काफी अच्छा पैसा इकट्ठा कर सकते हैं। आज की बचत ही हमारे भविष्य के काम आती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कई सरकारी कंपनियां योजनाएं लेकर आती है जिसमें निवेश करके अच्छा लाभ प्राप्त किया जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसी ही योजना के बारे में बताएंगे जिसमें आप मात्र प्रतिदिन 45 रुपए की छोटी सी धनराशि की बचत करके भविष्य में 27 लाख रुपए की एक मुश्त रकम प्राप्त कर सकते हैं।
आज हम बात कर रहे हैं "भारतीय जीवन बीमा निगम यानि एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी" की, जिसमें निवेश करने पर आपको बेहतरीन रिटर्न मिलता है। आप अपने बच्चों की पढ़ाई, उनकी शादी जैसी भविष्य की कई जरूरतों को पूरा करने के लिए इस पॉलिसी में निवेश करके मैच्योरिटी पर एक मुश्त करीब 27 लाख रुपए से अधिक की रकम प्राप्त कर सकते हैं। इस पॉलिसी को किसान, व्यापारी, नौकरी पेशा सहित सभी लोग ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं, ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी के बारें में जो आपके जीवन में भी उमंग भर देगी।
भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से इस पॉलिसी को शुरू किया गया है। यह एक एंडोमेंट पॉलिसी है जिसमें बीमा कवरेज के साथ बचत का लाभ भी मिलता है। इस पॉलिसी की खास बात ये हैं मैच्योरिटी की अवधि पूरी होने पर ग्राहक के खाते में हर साल एक निश्चित राशि आती है। इसके अलावा यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तब उसके नॉमिनी को एक मुश्त रकम दी जाती है। यह पॉलिसी 100 साल तक का कवरेज प्रदान करती है।
एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी में 90 दिन से लेकर 55 साल के लोग ले सकते हैं। इसमें हर माह एक निश्चित रकम निवेश करने पर आपको एक मुश्त काफी बड़ी रकम प्राप्त होती है।
ये भारतीय जीवन बीमा निगम की बेहतरी पॉलिसियों में से एक है। इस पॉलिसी की विशेषताएं इस प्रकार से हैं-
एलआईसी (LIC) की जीवन उमंग पॉलिसी में कई लाभ प्रदान किए जाते हैं जो इस प्रकार से हैं-
इस पॉलिसी लेने के बाद यदि आपकी उम्र 100 साल की हो जाती है तो पॉलिसी धारक को बीमित राशि के साथ सिंपल रिवर्सनरी बोनस, फाइनल एडिसन बोनस का भुगतान किया जाता है।
प्रीमियम भुगतान अवधि के पूर्ण होने के एक साल बाद से प्रत्येक साल पॉलिसीधारक को मूल बीमित राशि का 8% प्राप्त होना शुरू हो जाता है। यह राशि उसे हर साल तब तक प्राप्त होती रहेगी जब तक वह 100 वर्ष की आयु तक नहीं पहुंच जाता है अथवा उसकी मृत्यु नहीं हो जाती है। इसमें से जो भी पहले हो, तब तक उसे ये लाभ मिलता रहता है।
इस पॉलिसी के तहत यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु "जोखिम प्रारंभ तिथि" से पहले होती है तो भुगतान किए गए सभी प्रीमियम की राशि नॉमिनी (नामांकित व्यक्ति) को वापस कर दी जाती है। यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु "जोखिम प्रारंभ तिथि" के बाद होती है तो नॉमिनी (नामांकित व्यक्ति) को मृत्यु पर मिलने वाले बीमित रकम का भुगतान किया जाता है।
इस पॉलिसी में पॉलिसी धारक की मृत्यु पर मिलने वाली बीमित रकम वार्षिक प्रीमियम का 10 गुणा या मूल बीमित रकम+सिंपल रिवर्सनरी बोनस+ फाइनल एडिसन बोनस जो भी अधिक हो, दिया जाता है। यहां ध्यान देने वाली बात ये हैं कि मृत्यु लाभ कभी भी भुगतान किए गए सभी प्रीमियमों के 105 प्रतिशत से कम नहीं होगा। वहीं मृत्यु लाभ में उल्लिखित प्रीमियम में कर (टैक्स), राइडर प्रीमियम और अंडरराइटिंग फैसलों के कारण बढ़ हुए प्रीमियम शामिल नहीं है।
एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी में लोन की भी सुविधा दी जाती है। इसके लिए आपको लगातार तीन साल तक प्रीमियम भरना होगा। इसे बाद ही आप इस पॉलिसी पर लोन ले सकते हैं। इस योजना के तहत लोन की राशि और ब्याज की दर लोन लेने के समय पर निर्भर करती है।
एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी में यदि आप 45 रुपए प्रतिदिन जमा करके इस पॉलिसी को खरीदते हैं, तो आपको इस हिसाब से 1350 रुपए की राशि हर माह प्रीमियम के रूप में जमा करनी होगी, जो साल भर की 16200 रुपए होगी। यदि आप ये पॉलिसी 30 साल के लिए लेते हैं तो आपके द्वारा 30 साल में 4.86 लाख रुपए की राशि इस योजना में जमा हो जाएगी। इस पॉलिसी की मैच्योरिटी 31 साल पर होगी और आपको 31वें साल से लेकर 100 वर्ष की आयु तक इस पॉलिसी के तहत 40 हजार रुपए सालाना तक रिटर्न मिलता रहेगा। इस तरह देखा जाए तो आपको इस योजना से करीब 27 लाख रुपए से अधिक तक का लाभ मिल जाएगा।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों इंडो फार्म ट्रैक्टर, डिजिट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।