लाडो लक्ष्मी योजना : इस राज्य की महिलाओं को हर माह मिलेंगे 2100 रुपए

Share Product प्रकाशित - 09 Oct 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

लाडो लक्ष्मी योजना : इस राज्य की महिलाओं को हर माह मिलेंगे 2100 रुपए

बीजेपी की जीत के साथ राज्य की महिलाओं को योजना के शुरू होने का इंतजार

Lado Laxmi Yojana : लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) की सफलता के बाद देश के अन्य राज्यों में भी इसकी जैसी योजनाएं वहां की सरकार की ओर संचालित किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। चुनावों में गेम चेंजर साबित हुई लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर ही हरियाणा में बीजेपी सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Laxmi Yojana) के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने की घोषणा अपने विधानसभा चुनावी संकल्प पत्र में की थी। अब चूंकि हरियाणा में बीजेपी विधानसभा चुनाव जीत चुकी हैं। ऐसे में यहां की महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Laxmi Yojana) शुरू करने को लेकर काफी उत्सुकता है।

लाडो लक्ष्मी बहना (Lado Laxmi Yojana) जिसके तहत हरियाणा राज्य की महिलाओं को हर माह 2100 रुपए मिलने वाले हैं, तो बता दें कि वादे के मुताबिक जल्द ही बीजेपी की सरकार बनने के साथ ही हरियाणा में महिलाओं को 2100 रुपए की आर्थिक सहायता देने के लिए लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Laxmi Yojana) की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में जो महिलाएं इस योजना से जुड़ना चाहती है, वे इस खबर को अंत तक पढ़े ताकि उन्हें लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Laxmi Yojana) में आवेदन करने में आसानी रहे और उन्हें योजना का लाभ मिल सके।

क्या है लाडो लक्ष्मी योजना (What is Lado Laxmi Yojana) 

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की नायब सैनी सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Laxmi Yojana) की घोषणा की थी। चुनावी घोषणा पत्र के मुताबिक यदि हरियाणा में बीजेपी सरकार पुन: सत्ता में आती है तो वह महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Laxmi Yojana) लागू करेगी। इसके तहत राज्य की महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। इस तरह यह योजना 5 साल के लिए चलाई जा सकती है। इस योजना का उद्देश्य राज्य की आर्थिक दृष्टि से कमजोर महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए क्या है पात्रता (What is the eligibility for Lado Laxmi Yojana)

लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Laxmi Yojana) के कुछ पात्रता और शर्तें भी है। योजना के लिए जो पात्रता व शर्तें रहेगी, इस प्रकार से हैं-

  • लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ (Benefits of Lado Lakshmi Yojana) लेने के लिए महिला हरियाणा राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार की वार्षिक आय सरकार की ओर निर्धारित की गई आय सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • यदि कोई महिला इस प्रकार की अन्य योजना का लाभ प्राप्त कर रही है तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकती है।

Solis 4215 E

लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Laxmi Yojana) के तहत आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी। योजना में आवेदन के समय आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • महिला का हरियाणा राज्य का मूल निवास प्रमाण-पत्र
  • महिला का आधार कार्ड
  • महिला का परिवार पहचान पत्र
  • महिला की  पासपोर्ट साइज फोटो
  • महिला का शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज
  • महिला का बैंक खाता विवरण
  • महिला का मोबाइल नंबर  

लाडो लक्ष्मी योजना में कैसे करें आवेदन

लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Laxmi Yojana) के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकेगा। लेकिन आपको इसके लिए थोड़ा सा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी इसके लिए कोई आधिकारिक वेबसाइट लांन्च नहीं की गई है और न ही कोई आवेदन प्रक्रिया के संबंध में कोई सूचना प्राप्त हुई है। जैसे ही लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, उसकी सूचना हम आपको ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से अवश्य देंगे।

हरियाणा में बालिका महिलाओं के लिए संचालित अन्य योजनाएं

  • हरियाणा में बालिका व महिलाओं के लिए और भी कई योजनाएं चलाई जा रही है। उनमें से प्रमुख योजनाएं इस प्रकार से हैं-
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना (Pradhan Mantri Matru Vandan Yojana)
  • आपकी बेटी, हमारी बेटी योजना (Aap ki Beti, Hamari Beti Yojana)
  • महिलाओं के लिए राज्य संसाधन केंद्र (State Resource Center for Women)
  • कामकाजी महिला छात्रावास (Working Women's Hostel)
  • किशोरी शक्ति योजना (Kishori Shakti Yojana)
  • एसिड पीडित महिलाओं के लिए राहत एवं पुनर्वास योजना (Relief and Rehabilitation Scheme for Acid Victim Women)
  • शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार में सुधार की योजना (Plan to improve the diet of infants and young children)
  • हरियाणा कन्या कोष योजना (Haryana Kanya Kosh Yojana) आदि।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back