प्रकाशित - 21 Sep 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) की तर्ज पर अन्य राज्य भी इस जैसी योजना शुरू करने की घोषणा कर रहे हैं। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के बाद अब हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Lakshmi Yojana) शुरू करने की घोषणा वर्तमान सरकार ने की है। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए दिए जाएंगे यानी साल में कुल 25,200 रुपए दिए जाएंगे। खास बात यह है कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य की सत्ताधारी वर्तमान बीजेपी सरकार महिला वोटरों को रिझाने में लगी हुई है। इसके पीछे की खास वजह यह है कि मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना ने ही बीजेपी को प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जिताया था, ऐसे में लाड़ली बहना योजना की चर्चा जोरों पर रही है। इस योजना की लोकप्रियता को देखते हुए अब अन्य राज्य भी महिलाओं के लिए इस तरह की योजना शुरू करने में रूचि दिखा रहे हैं और चुनाव जीतने का मूल मंत्र मान रहे हैं।
इसी के साथ किसानों के लिए भी ऐलान किए गए हैं ताकि उनकी नाराजगी चुनाव जीतने में बाधा नहीं बने। इस तरह हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने 20 घोषणाओं का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है जिसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है। इतना ही नहीं बीजेपी ने 11 संकल्प अलग से जारी किए हैं जो हर जिले में लागू किए जाएंगे।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने हरियाणा के लिए घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें राज्य की महिलाओं को 2,000 रुपए दिए जाने का ऐलान किया है। इसके अलावा 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने सहित गरीबों को दो कमरों का मकान दिए जाने की बात शामिल है। कांग्रेस के घोषणा पत्र के जवाब में सत्ताधारी बीजेपी सरकार ने हरियाणा के लिए अपना संकल्प पत्र जारी करते हुए बहुत सी लोकलुहावनी घोषणाएं की है जिसे हरियाणा में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद पूरा करने की बात कही गई है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।