इस राज्य में शुरू होगी लाडो लक्ष्मी योजना, हर महीने 2100 रुपए देगी सरकार

Share Product प्रकाशित - 21 Sep 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

इस राज्य में शुरू होगी लाडो लक्ष्मी योजना, हर महीने 2100 रुपए देगी सरकार

जानें, विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में क्या-क्या की है घोषणाएं

मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) की तर्ज पर अन्य राज्य भी इस जैसी योजना शुरू करने की घोषणा कर रहे हैं। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के बाद अब हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Lakshmi Yojana) शुरू करने की घोषणा वर्तमान सरकार ने की है। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए दिए जाएंगे यानी साल में कुल 25,200 रुपए दिए जाएंगे। खास बात यह है कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य की सत्ताधारी वर्तमान बीजेपी सरकार महिला वोटरों को रिझाने में लगी हुई है। इसके पीछे की खास वजह यह है कि मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना ने ही बीजेपी को प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जिताया था, ऐसे में लाड़ली बहना योजना की चर्चा जोरों पर रही है। इस योजना की लोकप्रियता को देखते हुए अब अन्य राज्य भी महिलाओं के लिए इस तरह की योजना शुरू करने में रूचि दिखा रहे हैं और चुनाव जीतने का मूल मंत्र मान रहे हैं। 

इसी के साथ किसानों के लिए भी ऐलान किए गए हैं ताकि उनकी नाराजगी चुनाव जीतने में बाधा नहीं बने। इस तरह हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने 20 घोषणाओं का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है जिसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है। इतना ही नहीं बीजेपी ने 11 संकल्प अलग से जारी किए हैं जो हर जिले में लागू किए जाएंगे।

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने हरियाणा के लिए घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें राज्य की महिलाओं को 2,000 रुपए दिए जाने का ऐलान किया है। इसके अलावा 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने सहित गरीबों को दो कमरों का मकान दिए जाने की बात शामिल है। कांग्रेस के घोषणा पत्र के जवाब में सत्ताधारी बीजेपी सरकार ने हरियाणा के लिए अपना संकल्प पत्र जारी करते हुए बहुत सी लोकलुहावनी घोषणाएं की है जिसे हरियाणा में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद पूरा करने की बात कही गई है।  

बीजेपी के संकल्प पत्र की क्या है 20 घोषणाएं

  • किसानों से 24 फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर खरीद की जाएगी।
  • चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपए तक फ्री इलाज की सुविधा दी जाएगी। वहीं परिवार के 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग को अलग से 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।
  • सरकारी हॉस्पिटल में डायलिसिस और सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस की फ्री सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • दो लाख युवाओं को बिना पर्ची व खर्ची के पक्की सरकारी नौकरी दी जाएगी।
  • राज्य के हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
  • राज्य की महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी, हर माह 2100 रुपए दिए जाएंगे।
  • अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की कॉलेज जाने वाली हर होनहार छात्रा को स्कूटी दी जाएगी।
  • भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी और एससी जातियों के हरियाणा निवासी छात्रों को पूर्ण वजीफा दिया जाएगा।
  • राज्य के पांच लाख युवाओं को अन्य रोजगार के अवसर और नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा।
  • राज्य की महिलाओं को 500 रुपए में सिलेंडर दिए जाएंगे।
  • शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पांच लाख आवास बनाए जाएंगे।
  • आईएमटी खरसौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण, हर शहर में 50 हजार स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा।
  • राज्य के हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी बनाई जाएगी।
  • भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण और नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी।
  • विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं और फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी।
  • छोटी-पिछड़े समाज की जातियों यानी 36 बिरादरियों के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड बनाए जाएंगे।
  • डीए और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में बढ़ोतरी की जाएगी।
  • सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों को मुद्रा योजना के अलावा 25 लाख रुपए तक के लोन की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी।
  • हरियाणा को वैश्विक स्तर का केंद्र बनाकर वहां आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • दक्षिण हरियाणा में एक अंतराराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क बनाया जाएगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back