लाडली बहनों को रक्षाबंधन से पहले एक साथ मिलेंगी दो किस्तें, खाते में आएंगे 3,000 रुपए

Share Product प्रकाशित - 09 Aug 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

लाडली बहनों को रक्षाबंधन से पहले एक साथ मिलेंगी दो किस्तें, खाते में आएंगे 3,000 रुपए

मांझी लड़की बहना योजना : महिलाओं को एक साथ मिलेगी डबल किस्तें, जानें, किस तारीख को आएंगे खाते में पैसे

मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) की तर्ज पर महाराष्ट्र में शुरू की गई माझी लड़की बहन योजना (Majhi Ladki Bahan Yojana) को लेकर एक अपडेट जानकारी सामने आई है जिसे सुनकर इस योजना के लिए आवेदन कर रही महिलाएं खुश हो जाएंगी। खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना के तहत जुलाई व अगस्त की किस्त एक साथ देने का ऐलान किया है। इस तरह माझी लड़की बहन योजना की पात्र लाभार्थी बहनों को एक साथ दो किस्तें अगस्त माह में ही जारी कर दी जाएंगी।

राज्य सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर योजना के तहत सभी पात्र बहनों के खाते में 3,000 रुपए की राशि ट्रांसफर करने की तैयारी कर ली है। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1500 रुपए दिए जाएंगे। बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे राज्य सरकार चुनाव के कारण लगने वाली आचार संहिता से पहले ही योजना की लाभार्थी बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर कर देगी।

अभी तक इस माझी लड़की बहन योजना में कितनी महिलाओं ने किया आवेदन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माझी लड़की बहना योजना (Majhi Ladki Bahan Yojana) के तहत ऑनलाइन 1.50 करोड़ फॉर्म भरे गए हैं। जबकि एक करोड़ आवेदन ऑफलाइन प्राप्त हुए हैं। इस तरह इस योजना के तहत कुल 2.5 करोड़ महिलाओं के आवेदन मिले हैं। वहीं प्राप्त आवेदनों में से अब तक करीब एक करोड़ आवेदनों की जांच की गई है जिसमें से केवल 7,000 आवेदनों को निरस्त किया गया है। योजना में आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2024 है। राज्य की महिलाओं का योजना के प्रति दिखाई दे रहे रूझान के कारण इस योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं की कुल संख्या 3.5 करोड़ के पार पहुंच सकती है।

माझी लड़की बहन योजना की किस्त इस तारीख को होगी जारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने 7 अगस्त को हुई बैठक में योजना की दो किस्त एक साथ देने का फैसला किया है। राज्य की जिन महिलाओं ने माझी लड़की बहन योजना (Majhi Ladki Bahan Yojana) के तहत आवेदन किया है, उन्हें जुलाई और अगस्त माह की किस्त एक साथ 17 अगस्त को उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। वहीं सरकार ने यह भी फैसला किया है कि किस्त भेजने से पहले पूरी प्रक्रिया के तकनीकी सत्यापन की जांच के लिए पहले कुछ महिलाओं के खाते में एक रुपए भेजे जाएंगे। इसके बाद सभी आवेदनकर्ता महिलाओं के खाते में किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।

माझी लड़की बहन योजना के लिए कौनसी महिलाएं होंगी पात्र

माझी लड़की बहन योजना (Majhi Ladki Bahan Yojana) के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की गई हैं। ऐसे में जो महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन करना चाहती है, वे आवेदन से पहले अपनी पात्रता की जांच अवश्य कर लें, ताकि आवेदन निरस्त नहीं हो और उन्हें बिना किसी रूकावट के योजना का लाभ मिल सके। माझी लड़की बहन योजना के लिए जो पात्रताएं निर्धारित की गई हैं, वे इस प्रकार से हैं-

  • माझी लड़की बहन योजना का लाभ (Benefits of Majhi Ladki Bahan Yojana) लेने के लिए महिला या उसका पति महाराष्ट्र का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत 21 से 65 साल तक की महिलाएं पात्र होंगी।
  • योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को दिया जाएगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम है।
  • योजना के तहत विवाहिता, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाएं पात्र होंगी।
  • योजना का लाभ एक परिवार की दो महिलाएं ले सकती हैं, जिसमें एक विवाहित और दूसरी अविवाहित होनी चाहिए।
  • यदि परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता है तो उस परिवार की महिला योजना की पात्र नहीं होगी।

स्वराज 8200

माझी लड़की बहन योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

माझी लड़की बहन योजना  (Majhi Ladki Bahan Yojana) में आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी। योजना में आवेदन के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाली महिला का आधार कार्ड
  • महिला या उसके पति का मूल निवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदक महिला का पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • महिला का पैन कार्ड
  • आवेदक महिला की वोटर आईडी
  • राशन कार्ड जिसमें महिला का नाम अंकित हो
  • आवेदक महिला के परिवार का आय प्रमाण-पत्र
  • महिला का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो आदि।

माझी लड़की बहन योजना में कैसे करें आवेदन

यदि आप माझी लड़की बहन योजना (Majhi Ladki Bahan Yojana) महाराष्ट्र में आवेदन करना चाहती है तो आप आवेदन पोर्टल/मोबाइल ऐप या सेतु सुविधा केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। योजना के लिए आवेदन नारी शक्ति एप (Nari Shakti App) पर भी किया जा सकता है। जिन महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन में परेशानी आ रही है तो वे आंगनबाड़ी केंद्र जाकर भी योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back