प्रकाशित - 11 Oct 2024
दीपावली का त्योहार आने वाला है, ऐसे में लाड़ली बहनें भी दिवाली का त्योहार धूमधाम से मना सके, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से उन्हें नवंबर माह की किस्त अग्रिम रूप से इसी माह जारी करने का निर्णय लिया गया है। इस किस्त में लाड़ली बहनों को नवंबर माह में मिलने वाली 1500 रुपए की किस्त दीवाली से पहले जारी कर दी जाएगी। इस माह लाड़ली बहनों को दो माह अक्टूबर व नवंबर की किस्त एक साथ जमा की जा रही है यानी इस योजना से जुड़ी महिलाओं को डबल फायदा मिलने वाला है।
मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार की ओर से 1 जुलाई 2024 से “मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण” योजना शुरू की गई जिसके तहत अब तक तीन किस्तें जारी की जा चुकी हैं। अब इस योजना से जुड़ी महिलाओं को चौथी और पांचवी किस्त अग्रिम रूप देने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में इस योजना से जुड़ी महिलाओं को अक्टूबर और नवंबर की किस्त एक साथ जारी की जा सकती है।
इस समय महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार है जिसने प्रदेश की महिलाओं के लिए विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना से अब करीब 2.20 करोड़ महिलाएं जुड़ गई है जिन्हें किस्त का लाभ दिया जा रहा है। इधर, विपक्ष ने सत्ताधारी सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री लाडकी बहिण योजना पर सवाल उठाते हुए उसे कुछ समय की योजना बताया जिस पर योजना से जुड़ी महिलाओं को आश्वस्त करते हुए मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव के कारण लगने वाली आचार संहिता को देखते हुए अक्टूबर व नवंबर की किस्त महिलाओं को जारी करने का निर्णय लिया है। उप मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों शोलापुर में आयोजित मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण वचनपूर्ति कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को आश्वासन दिया कि शिवसेना, बीजेपी और अजित दादा की एनसीपी की गठबंधन सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज के रास्ते पर आगे बढ़ रही है और धोखा नहीं देगी। उन्होंने योजना से जुड़ी महिलाओं से विपक्ष के दुष्प्रचार का शिकार न बनने की अपील भी की।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस के मुताबिक लाडकी बहिण योजना के जरिये राज्य सरकार ने रिकॉर्ड तोड़ अवधि में 2 करोड़ 20 लाख बहनों के खातों में पैसा जमा किया है। जबकि दिवाली और भाईदूज के अवसर पर नवंबर की राशि भी इसी माह अक्टूबर में ही बहनों के खाते में जमा की जा रही है। बता दें कि महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री लाडकी बहिण योजना के तहत एक जुलाई से अब तक महिलाओं के खाते में तीन किस्तों की राशि यानी 4500 रुपए जमा किए जा चुके हैं और अक्टूबर व नवंबर की राशि भी इसी माह जारी की जा रही है। इस तरह मुख्यमंत्री लाडकी बहिण योजना से जुड़ी महिलाओं को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पांच महीने की किस्त यानी कुल 7500 रुपए की राशि प्रत्येक पात्र महिला को मिलेगी।
मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर महाराष्ट्र में शुरू की गई लाडकी बहिण योजना के तहत 21 से 65 वर्ष की आयु की विवाहिता, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं को हर माह 1500 रुपए की सहायता दी जा रही है। योजना के तहत उन महिलाओं को पात्र माना गया है जिनके परिवार की कुल वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम है। वहीं जो महिलाएं अन्य राज्य से यहां शादी होकर आई हैं उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖