लाड़ली बहना योजना : 13वीं किस्त में इन महिलाओं के खाते में आये कम पैसे, जानिए वजह

Share Product प्रकाशित - 10 Jun 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

लाड़ली बहना योजना : 13वीं किस्त में इन महिलाओं के खाते में आये कम पैसे, जानिए वजह

ऐसे चेक करें आपके खाते में किस्त का पैसा आया या नहीं

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के बाद जो सबसे लोकप्रिय सरकारी योजना है, वह लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) है। इस योजना से प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाएं जुड़ी हुई है जिन्हें प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है। वर्तमान में इस योजना से जुड़ी महिलाओं को 1250 रुपए की किस्त हर माह दी जा रही है। हालांकि इस योजना की किस्त की राशि देने के लिए निर्धारित दिन हर महीने की 10 तारीख तय है, लेकिन कुछ महीनों से इस योजना की किस्त अपने निर्धारित समय से पूर्व लाभार्थी महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की गई है जिससे महिलाएं काफी खुश हैं। हाल ही में लाड़ली बहना योजना की 13वीं किस्त (13th installment of Ladli Brahmin Yojana) 7 जून को महिलाओं के खाते में जारी की जा चुकी है। इससे पहले लाड़ली बहना योजना की 12वीं किस्त (12th installment of Ladli Brahmin Yojana) 4 मई को जारी की गई थी।

Buy Used Tractor

कुछ महिलाओं के खाते में आए कम रुपए

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) से जुड़ी कुछ महिलाओं के खाते में 1250 की जगह मात्र 650 रुपए ही ट्रांसफर किए गए हैं। इससे कुछ महिलाएं असमंजस में हैं और इसकी शिकायत कर रही हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि इसका क्या कारण है और क्यों उनके खाते में पूरे 1250 रुपए न आकर सिर्फ 650 रुपए ही ट्रांसफर किए गए हैं। इसकी क्या वजह हो सकती है। इस समस्या को लेकर कुछ महिलाएं चिंतित है।

कम पैसे आने की क्या है वजह

लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) के नियमानुसार यदि कोई महिला किसी अन्य सरकारी योजना के तहत प्रतिमाह पेंशन प्राप्त कर रही है और वह राशि लाड़ली बहना योजना के तहत दी जाने वाली राशि से कम है तो जितनी राशि कम होगी उसका भुगतान लाड़ली बहना योजना के तहत किया जाएगा। जैसे आप किसी अन्य योजना के तहत 600 रुपए मासिक की पेंशन प्राप्त कर रही हैं तो लाड़ली बहना योजना के नियम के अनुसार आपको 650 रुपए ही मिल सकेंगे। इस तरह आपको दोनों योजनाओं को जोड़कर कुल 1250 रुपए ही दिए जाएंगे। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि कई महिलाएं एक से अधिक योजनाओं का लाभ उठा रही थी जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा था।

इस कारण अटक जाती है योजना की किस्त

लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) की किस्त डीबीटी (DBT) के माध्यम से जारी की जाती है। ऐसे में यदि आपका खाता आधार से लिंक नहीं है या आपने केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो भी आपको मिलने वाली किस्त अटक सकती है। ऐसे में आपको इन सब चीजों को पूरा करना होगा तभी आपके खाते में लाड़ली बहना योजना की किस्त की राशि ट्रांसफर हो सकेगी।

कैसे चेक करें खाते में 13वीं किस्त आई या नहीं

यदि आप जानना चाहती है कि आपके खाते में इस बार लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) की 13वीं किस्त आई है या नहीं, तो इसके लिए आप नीचे दिए तरीके से इसकी जांच कर सकती हैं-

  • जब भी कोई सरकारी सहायता के रूप में राशि जारी की जाती है तो उसके लिए आपके मोबाइल पर मैसेज आता है। ऐसे में आपको अपने मोबाइल के मैसेज बाक्स को चेक करना चाहिए। यदि आपके पास किस्त की राशि का मैसेज आया है तो आपको किस्त की राशि अवश्य मिलेगी।
  • आप अपने बैंक जाकर पासबुक में एंट्री करवाकर यह पता लगा सकती हैं कि आपके खाते में लाड़ली बहना योजना की इस माह की किस्त जमा हुई है या नहीं।
  • आप अपने बैंक से स्टेटमेट निकलवाकर भी यह पता लगा सकती है कि इस माह आपके खाते में कब-कब कहां-कहां से पैसा जमा हुआ।
  • इसके अलावा आप लाड़ली बहना योजना के तहत भुगतान की स्थिति चेक करके भी इसका पता लगा सकती है।

कैसे चेक करें लाड़ली बहना योजना में भुगतान की स्थिति

यदि आप यह जानना चाहती है कि लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) के तहत आपको कब किस्तें जारी की गई तो इसके लिए आप भुगतान की स्थिति की जांच कर सकती है। इसमें इसका सारा ब्योरा आपको मिल जाएगा। लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) के तहत भुगतान की स्थिति चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Behna Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां आपको होम पेज पर आवेदन और भुगतान की स्थिति पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां आपको अपने आवेदन क्रमांक या समग्र क्रमांक को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको कैप्चा को दर्ज करना होगा और ओटीपी भेजे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा जिसे दर्ज करके आपको “खोजें/SEARCH”  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने योजना के तहत भुगतान की स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी।
  • इस तरह आप लाड़ली बहना योजना के तहत भुगतान की स्थिति की जांच कर सकती हैं।

लाड़ली बहना योजना की किस्त नहीं मिलने पर कहां करें शिकायत

लाड़ली बहना योजना किस्त डीबीटी के माध्यम से जारी की जाती है। ऐसे में इसे बैंक अकाउंट में आने में दो से तीन दिन का समय लग जाता है। यदि आपके खाते में कोई बड़ी गड़बड़ है तो इससे भी अधिक समय लग सकता है। ऐसे में घबराएं नहीं, अपने बैंक जाकर खाते को दुरूस्त करें। इसके अलावा लाड़ली बहना योजना पोर्टल पर आवेदन और भुगतान की स्थिति चेक करें। यदि सब कुछ सही है और इसके बाद भी आपके खाते में पैसा नहीं आया है तो आप लाड़ली बहना योजना के हेल्प डेस्क नं. 0755-2700800 पर संपर्क कर इसकी शिकायत कर सकती हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरफार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

 

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back