लाड़ली बहना योजना : बढ़ सकती है योजना की राशि, जल्द हो सकता है ऐलान

Share Product प्रकाशित - 05 Dec 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

लाड़ली बहना योजना : बढ़ सकती है योजना की राशि, जल्द हो सकता है ऐलान

1.33 करोड़ महिलाओं मिलता रहेगा योजना का लाभ, जानें, पूरी जानकारी

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के बाद जो योजना अधिक चर्चा में रही, वह लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) है। यह योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। खास बात यह है कि इस योजना से राज्य की करीब 1.33 करोड़ महिलाएं जुड़ी हुई हैं जिनको इसका लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को प्रति माह 1250 रुपए की राशि दी जा रही है। अब तक इस योजना की 6 किस्तें योजना से जुड़ी महिलाओं को मिल चुकी है। अब बहनों को इस योजना की 7वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। बहनों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बार लाड़ली बहना योजना की 7वीं किस्त (7th installment of Ladli Brahmin Yojana) जारी करने के साथ ही इसकी राशि में भी बढ़ोतरी कर सकते हैं।

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 में शिवराज सिंह चौहान की जीत को लेकर लाड़ली बहना योजना की बहुत चर्चा रही। इस योजना को चुनाव में गेम चेंजर माना गया। मध्यप्रदेश में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं हैं और इनमें से अधिकांश महिलाएं इस योजना से जुड़ी हुई हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जीत में लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) का अहम योगदान माना जा रहा है। आशा की जा रही है कि शिवराज सिंह चौहान अपनी जीत की खुशी में उपहार स्वरूप लाड़ली बहना योजना की राशि में इजाफा कर सकते हैं, यानी इस बार दिसंबर माह में आने वाली लाड़ली बहना योजना की किस्त में लाभार्थी महिलाओं को 1500 रुपए की राशि दी जा सकती है। हालांकि इस संबंध में आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि वे लाड़ली बहना योजना की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए तक ले जाएंगे।

कब जारी की होगी लाड़ली बहना योजना की 7वीं किस्त (When will the 7th installment of Ladli Brahmin Yojana be released)

दिसंबर माह में मिलने वाली लाडली बहना योजना की 7वीं किस्त के आने का समय नजदीक आ गया है। लेकिन राज्य में विधासभा चुनाव अभी हुए हैं और सीएम पद की शपथ लेना बाकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि लाड़ली बहना योजना की 7वीं किस्त की राशि सीएम के शपथ ग्रहण करने के बाद ही जारी की जाएगी। बता दें मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए हैं और 3 दिसंबर को घोषित परिणाम में भाजपा जीती है। शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण के बाद वह अपनी लाड़ली बहनों को योजना की किस्त जारी करेंगे। वैसे लाड़ली बहना योजना के तहत निधारित की गई तारीख अनुसार प्रति माह की 10 तारीख को किस्त जारी की जाती है। लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता की वजह से लाड़ली बहना योजना की 6वीं किस्त (6th installment of Ladli Brahmin Yojana) नवंबर माह में 10 तारीख से पहले ही महिलाओं खाते में डाल दी गई थी। इस किस्त में महिलाओं को 1250 रुपए मिले थे। इससे पहले योजना की शुरुआती किस्तों में महिलाओं को 1000 रुपए की राशि प्रदान की गई थी। इसके बाद राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए किया गया था।

महिलाओं को मिलता रहेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ

राज्य में लाड़ली बहना योजना की लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी सरकार राजस्थान में भी ऐसी ही योजना चलाने पर विचार कर रही है। इससे कहा जा सकता है कि मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना निरंतर चालू रहेगी और इसका लाभ महिलाओं को मिलता रहेगा। ऐसे में जो महिलाएं अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाई हैं वे इसके लिए आवेदन कर पाएंगी। इस योजना के तहत अगले चरण के आवेदन भी जल्द शुरू किए जाएंगे जिसमें वह आवेदन करके इस योजना का लाभ ले पाएंगी।

महिलाएं कैसे जुड़ सकती है लाड़ली बहना योजना से (How can women join Ladli Behna Yojana)

राज्य की जो महिलाएं अभी तक लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर पाई हैं। उन्हें इसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए उन्हें इस योजना की पात्रता और शर्तों को पूरा करना होगा तभी वह इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगी। इस योजना के लिए पात्रता व शर्तें या नियम इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाली महिला मध्यप्रदेश राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार की कुल वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • विवाहित महिलाओं के साथ ही तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाएं भी इस योजना के लिए पात्र होंगी।
  • आवेदन करने वाली महिला की उम्र 1 जनवरी 2023 तक 21 वर्ष होना जरूरी है।
  • इस योजना में आवेदन करने वाली महिला के लिए अधिकतम आयु 59 वर्ष रखी गई।
  • इस योजना के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की गरीब महिलाएं पात्र मानी जाएंगी।

योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required to apply for the scheme)

लाड़ली बहना योजना में आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी, योजना के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाली महिला के परिवार की समग्र आईडी
  • महिला की व्यक्तिगत आईडी
  • महिला का आधार कार्ड
  • आवेदिका का स्वयं का आधार लिंक्ड डीबीटी इनेबल बैंक खाता
  • आवेदिका का मोबाइल नंबर (जिस पर आवेदन की ऑनलाइन प्रविष्टि के समय ओटीपी भेजा जाएगा)

लाड़ली बहना योजना के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for Ladli Brahmin Yojana)

लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण के तहत पंजीकरण जल्द शुरू होंगे। इसके तहत राज्य की वे महिलाएं आवेदन कर सकेंगी जो अभी तक इस योजना के लाभ से वंचित है। इस योजना के तहत महिलाओं को योजना का लाभ लेने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • इस योजना में पंजीयन के लिए सबसे पहले आपको लाड़ली बहना योजना का प्रपत्र यानी फॉर्म प्राप्त करना होगा। आपको यह फॉर्म कैंप स्थल, ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय से मिल जाएगा।
  • फॉर्म प्राप्त होने के बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही-सही दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म के साथ योजना के आवश्यक दस्तावेज अटैच करने होंगे।
  • अब इस फॉर्म को उसी जगह पर जमा करा देना है जहां से आपने यह आवेदन फॉर्म लिया था।
  • फॉर्म को जमा करते समय आवेदक महिला का फोटो लिया जाएगा।
  • इसके बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा आपके फॉर्म और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
  • सत्यापन के बाद इस फॉर्म को लाड़ली बहना पोर्टल या ऐप पर अपलोड कर दिया जाएगा व आवेदक महिला को ऑनलाइन आवेदन क्रमांक की रसीद दे दी जाएगी।
  • आवेदन करने वाली महिला को इस रसीद को संभाल कर रख लेना है। इस तरह आप लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन कर पाएंगी।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों डिजिट्रैक ट्रैक्टर, वीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back