लाड़ली बहना योजना: योजना की चौथी किस्त 10 सितंबर को होगी जारी, ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम

Share Product प्रकाशित - 08 Sep 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

लाड़ली बहना योजना: योजना की चौथी किस्त 10 सितंबर को होगी जारी, ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम

इस बार 1.31 करोड़ महिलाओं को मिलेगा योजना का फायदा, पहले से 6 लाख अधिक महिलाएं होंगी लाभान्वित

सरकार की ओर से किसानों सहित सभी वर्गों के लोगों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। इसी कड़ी में लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna yogna) भी है जिसका लाभ महिलाओं को मिलना शुरू हो गया है। अब तक इस योजना की तीन किस्तें महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी हैं और लाड़ली बहना योजना की चौथी किस्त (Fourth installment of Ladli Bahna Yojana) 10 सितंबर 2023 को जारी होने वाली है जिसको लेकर राज्य की महिलाएं काफी उत्साहित हैं। इसी के साथ ही इस योजना की राशि को बढ़ाने की भी मुख्यमंत्री की तरफ से घोषणा की गई है। ऐसे में यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में योगदान दे रही है। इस योजना की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस योजना के पहले चरण में ही करीब एक करोड़ 25 लाख महिलाओं ने आवेदन किया था। वहीं दूसरे चरण में करीब 6 लाख महिलाएं इस योजना से और जुड़ गईं, इस तरह अब इस योजना के तहत कुल करीब 1.31 करोड़ महिलाएं जुड़ चुकी है। अब तक किसी अन्य सरकारी योजना में महिलाओं की संख्या शायद ही इतनी रही हो जितनी लाड़ली बहना योजना में है। अब इसके तीसरे चरण को शुरू किए जाने की तैयारी है। इसकी घोषणा सीएम लाड़ली बहना योजना की चौथी किस्त रिलीज करने के अवसर पर कर सकते हैं। इस योजना की खास बात यह है कि इस योजना में महिलाओं को प्रति वर्ष 12,000 रुपए की धनराशि सीधे उनके खाते में दी जाएगी और यह योजना 5 वर्षों के लिए लागू की गई है। ऐसे में राज्य की प्रत्येक महिला को लाड़ली बहना योजना के जरिये करीब 60,000 रुपए मिलेंगे।

सम्मेलन में जारी की जाएगी लाड़ली बहना योजना की चौथी किस्त

लाड़ली बहना योजना की चौथी किस्त (Fourth installment of Ladli Bahna Yojana) जारी करने के लिए इस बार भी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें सीएम महिलाओं को योजना की चौथी किस्त जारी करने के साथ ही उनसे बातचीत भी करेंगे। बता दें कि इस बार सितंबर महीने में इस योजना की चौथी किस्त के रूप में सीएम की ओर से महिलाओं के खाते में 1,000 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी। वहीं अक्टूबर के लिए इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया है। ऐसे में अक्टूबर में 1250 रुपए महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। इस बार 1,000 रुपए देने को लेकर सीएम का कहना है कि इस बार अगस्त में रक्षाबंधन पर महिलाओं के खाते में 250 रुपए डाले गए थे। ऐसे में इस बार 1,000 रुपए ही ट्रांसफर किए जा रहे हैं। लेकिन अक्टूबर में वादे के मुताबिक 1250 रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए पैसों की व्यवस्था की जा रही है।

लाड़ली बहना योजना का सम्मलेन कहां आयोजित किया जाएगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाड़ली बहना योजना का सम्मेलन (Conference of Ladli Brahmin Yojana) मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आयोजित किया जाना तय हुआ है जिसकी तैयारियां की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन का आयोजन फूलबाग मैदान में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश भर की महिलाओं के खाते में लाड़ली बहना योजना की चौथी किस्त (Fourth installment of Ladli Bahna Yojana) 1000 रुपए अंतरित करेंगे। इसी के साथ सीएम सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हित लाभ भी वितरित करेंगे। इसके अलावा सीएम विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे। सम्मेलन में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पर आयाेजित भंडारे में शामिल होंगे और प्रसादी ग्रहण करेंगे। वहीं सीएम शहर में जन दर्शन यात्रा भी करेंगे।

लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को कब मिलेंगे 3,000 रुपए प्रति माह

सीएम चौहान ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) की किस्त की राशि को 1000 रुपए से बढ़ाकर 3,000 तक ले जाने की बात कही थी और इसका गणित भी समझाया था कि किस तरह लाड़ली बहना योजना की किस्त  (Ladli Bahna Yojana installment) की राशि 1,000 रुपए से 3,000 हो जाएगी। इसमें उन्होंने बताया था कि लाड़ली बहना योजना की पांचवी किस्त (Fifth installment of Ladli Brahmin Yojana) जो अक्टूबर में महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी उसमें 1250 रुपए खाते में आएंगे। जब पैसों की व्यवस्था हो जाएगी तो यह राशि 1500 रुपए प्रति माह कर दी जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे बढ़कर इसकी राशि बढ़ाकर 1750 रुपए की जाएगी। फिर 2000 रुपए, फिर 2250 रुपए, फिर 2500 रुपए और उसके बाद इसे बढ़ाकर 3000 रुपए कर दिया जाएगा।

लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण के संबंध में घोषणा कर सकते हैं सीएम

ऐसा माना जा रहा है कि लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण (Third Phase of Ladli Bahna Yojana) के लिए आवेदन की शुरू होने की तिथि की घोषणा सीएम द्वारा की जा सकती है। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के अवसर पर घोषणा की थी कि लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण में राज्य की सभी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं और इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। उन्होंने कहा कि बिना ट्रैक्टर रखने वाली महिलाएं जो 23 से लेकर 60 साल तक की हैं वे भी आवेदन कर सकती हैं। इतना ही ट्रैक्टर (Tractor) वाली महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। इस तरह लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण की घोषणा तो औपचारिक रूप से की जा चुकी है लेकिन अभी इसके आवेदन की तिथि निर्धारित नहीं हुई। ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम लाड़ली बहना योजना की चौथी किस्त  (Fourth installment of Ladli Bahna Yojana) जारी करने के दौरान इस तीसरे चरण के आवेदन भरने की तिथि कि घोषणा कर सकते हैं।

लाड़ली बहना योजना की लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम

यदि आप अपना नाम लाड़ली बहना योजना की पात्रता सूची में चेक करना चाहती हैं तो आपको नीचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार से हैं

  • इसके लिए सबसे पहले आपको लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर अंतिम सूची या फिर लाड़ली बहना योजना बेनिफिशियरी लिस्ट लाभार्थी सूची के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा और “ओटीपी भेजे”पर क्लिक करना होगा।
  • फिर अपने मोबाइल नंबर द्वारा ओटीपी सत्यापित करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इसमें आपको कुछ जानकारी पूछी जाएगी जैसे- आपका नाम, जिला, ब्लॉक आदि सलेक्ट करना होगा।
  • अब यहां पूछी गई सभी जानकारी सही भरने के बार आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही नई अंतिम लाभार्थी सूची (New Final Beneficiary List) आपके सामने आ जाएगी। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकती हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टर, कुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back