लाड़ली बहना योजना : नवरात्रि के त्योहार के बीच महिलाओं के खाते में 17वीं किस्त ट्रांसफर

Share Product प्रकाशित - 08 Oct 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

लाड़ली बहना योजना : नवरात्रि के त्योहार के बीच महिलाओं के खाते में 17वीं किस्त ट्रांसफर

जानें, कैसे चेक करें आपके खाते में 17वीं किस्त का पैसा आया या नहीं

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana :  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से पात्र महिलाओं के खाते में हर माह 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है। हाल ही में लाड़ली बहना योजना की 17वीं किस्त (17th installment of Ladli Behna Yojana) जारी कर दी गई है। यह किस्त प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की गई है। इस दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) की लाभार्थी बहनों के खाते में भी राशि ट्रांसफर की है। सीएम ने यह किस्त दमोह के गांव सिंग्रामपुर से लाड़ली बहनों के खाते में जारी की है। 

इससे पहले लाड़ली बहना योजना की 16वीं किस्त (16th installment of Ladli Behna Yojana) 9 सितंबर 2024 को जारी की गई थी। इस बार समय से पहले किस्त लाड़ली बहनों के खाते में भेजी गई है ताकि वे नवरात्रि व दशहरे का त्योहार धूमधाम से मना सकें। 

इससे पहले भी समय से पहले जारी हो चुकी हैं किस्तें

हालांकि यह पहला मौका नहीं है कि लाड़ली बहना योजना की किस्त (Installment of Ladli Behna Yojana) समय से पहले जारी की गई है। इससे पहले भी कई बार लाड़ली बहना योजना की किस्त समय से पहले जारी की जा चुकी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि लाड़ली बहना योजना की किस्त हर माह की 10 तारीख को बहनों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। यदि कोई अवकाश हुआ या कोई त्योहार है या किसी कारण ऐसा संभव नहीं हुआ तो इससे पहले भी लाड़ली बहना योजना की किस्त लाड़ली बहनों के खाते में समय से पहले जमा हो जाएगी।

लाड़ली बहनों को लघु उद्योग से जोड़ने के दिए निर्देश

महिला एवं बाल विकास के कार्यों और योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं कि लाड़ली बहनों को लघु उद्योग और व्यवसाय की गतिविधियों से भी जोड़ा जाना चाहिए। जो लाड़ली बहनें हुनरमंद हैं उनको चिह्नित कर लघु उद्योगों से जोड़ा जाए तो उनके आर्थिक उन्नयन का मार्ग प्रशस्त होगा। हितग्राही बहनों को यह लाभ दिलाया जाना चाहिए। प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य में सीएसआर फंड का उपयोग किया जाए। इधर सीएम ने नवरात्रि पर्व के अवसर पर बहनों की सुरक्षा की दृष्टि से सभी जिलों में विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसमें निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरा आदि का भी बहनों की सुरक्षा के उद्देश्य से प्रयोग किया जाएगा।

कैसे चेक करें आपके खाते में 17वीं किस्त का पैसा आया या नहीं

जैसा कि लाड़ली बहना योजना की 17वीं किस्त  (17th installment of Ladli Behna Yojana) जारी हो चुकी है। ऐसे में योजना से जुड़ी बहनें यह जरूर चेक करना चाहेंगी कि उनके खाते में किस्त का पैसा आया या नहीं, तो इसके लिए बहनें नीचे दिए गए तरीके से यह आसानी से जान सकती हैं कि उनके खाते में लाड़ली बहना योजना की किस्त का पैसा आया है या नहीं। यदि आप लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किस्त का पैसा चेक करना चाहती हैं तो आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • सबसे पहले लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट 9  पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर दिए गए आवेदन और भुगतान की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने पर आपके सामने दूसरा पेज खुल जाएगा। यहां आपको अपना आवेदन नंबर और सदस्य समग्र क्रमांक नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड डाले और सबमिट करें।
  • ऐसा करने पर आपके रजिस्ट्रर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा। आपको जो ओटीपी प्राप्त हुआ है उसे दर्ज करके वेरिफाई करें।
  • ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने लाड़ली बहना योजना के तहत पेमेंट का स्टेट्स ओपन हो जाएगा।
  • यहां आप यह चेक कर सकती हैं कि आपको लाड़ली बहना योजना के तहत कब-कब किस्त की राशि ट्रांसफर की गई। इस तरह आपके सामने अब तक आपको लाड़ली बहना योजना की कितनी किस्तें प्राप्त हुई है उन सब किस्तों की जानकारी मिल जाएगी।

Solis 5015 E

खाते में नहीं आई किस्त तो क्या करें

यदि आपके खाते में लाड़ली बहना योजना की 17वीं किस्त (17th installment of Ladli Behna Yojana) का पैसा नहीं आया है तो घबराएं नहीं, क्योंकि सरकारी योजनाओं का पैसा डीबीटी (DBT) के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है। ऐसे में किस्त का पैसा खाते में ट्रांसफर होने में एक से दो दिन का समय लग सकता है। यदि आपके खाते में कोई गड़बड़ है तो पैसा आने में इससे भी अधिक समय लग सकता है जैसे- आपके खाते का आधार से लिंक नहीं होना, ईकेवाईसी नहीं होना आदि कुछ ऐसे कारण है जिसके वजह से किस्त का पैसा अटक सकता है। ऐसे में सबसे पहले अपने खाते में जो भी गड़बड़ है उसमें सुधार करवाएं तभी आपके खाते में किस्त का पैसा आ पाएगा। वहीं यदि आपके खाते में कोई गड़बड़ नहीं है तो भी किसी कारण से लाड़ली बहना योजना की किस्त आपके खाते में नहीं आई है तो इसकी शिकायत आप कर सकती हैं। 

नहीं आया किस्त का पैसा तो कहां करें शिकायत

यदि आपके खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 17वीं किस्त  (17th installment of Mukhyamantri Ladli Behna Yojana) का पैसा नहीं आया है तो आप इसकी शिकायत कर सकती हैं। इसके लिए व्हाट्स ऐप नंबर दिया गया है जिस पर आप इसकी शिकायत कर सकती हैं। लाड़ली बहना योजना के लिए शिकायत दर्ज कराने का व्हाट्स ऐप नंबर 91 7552 5555 82 है। इस पर आप क्यूआर को स्कैन करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकती हैं। इस नंबर पर रविवार व अन्य राजकीय अवकाश को छोड़कर सोमवार से शनिवार के बीच सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कॉल किया जा सकता है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back