लाड़ली बहना योजना : इस तारीख को आएगी योजना की 12वीं किस्त, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

Share Product प्रकाशित - 02 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

लाड़ली बहना योजना : इस तारीख को आएगी योजना की 12वीं किस्त, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

जानें, कैसे चेक करें 12वीं किस्त के लिए लाभार्थी सूची में अपना नाम

सरकार की ओर से महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसका उन्हें लाभ मिल रहा है। इसी कड़ी में लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) भी है जिसके तहत प्रदेश की महिलाओं को हर माह 1250 रुपए की आर्थिक सहायता सीधे उनके खाते में दी जाती है। अब तक इस योजना की 11 किस्तें लाभार्थी महिलाओं को मिल चुकी है। अब महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की 12वीं किस्त (12th installment of Ladli bahana Yojana) का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 12वीं किस्त के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने लाड़ली बहना योजना की किस्त महिलाओं को इसी माह 4 मई को जारी करने की बात कही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाड़ली बहना योजना की 12वीं किस्त (12th installment of Ladli bahana Yojana) को लकर मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि लाड़ली बहना योजना की 12वीं किस्त का पैसा 4 मई को सभी पात्र महिलाओं के खाते में डाल दिया जाएगा। बता दें कि लाड़ली बहना योजना की 11वीं किस्त (11th installment of Ladli bahana Yojana) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निर्धारित तिथि से 5 दिन पहले यानी 5 अप्रैल को जारी की थी। वहीं लाड़ली बहना योजना की 10वीं किस्त (10th installment of Ladli bahana Yojana) एक मार्च को जारी की गई थी। लाड़ली बहना योजना की 12वीं किस्त को लेकर अपडेट खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीटर हैडिंल पर जारी वीडियो में लाड़ली बहनों को इस बार किस्त 4 तारीख को देने की बात कर रहे हैं। ऐसे में इस बार भी लाड़ली बहनों के खाते में 10 मई से पहले यानि 4 मई को लाड़ली बहना योजना की किस्त उनके खाते में डाली जा सकती है।

कैसे चेक करें 12वीं किस्त के लिए लाभार्थी सूची में अपना नाम (How to check your name in the beneficiary list for 12th installment)

यदि आप यह पता करना चाहती है कि आपको लाड़ली बहना योजना की 12वीं किस्त (12th installment of Ladli bahana Yojana) मिलेगी या नहीं, तो इसके लिए आपको अंतिम लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करना होगा, क्योंकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तरह ही लाड़ली बहना योजना में अपात्रों के नाम हटाए गए हैं। ऐसे में आपको 12वीं किस्त के लिए लाड़ली बहना योजना की अंतिम लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर लेना चाहिए ताकि सुनिश्चित हो सके कि आपको इस योजना की 12वीं किस्त मिलेगी या नहीं। लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी सूची देखना बेहद आसान है, इसे देखने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां आपको होम पेज पर अनंतिम सूची का आप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अनंतिम सूची का चेक करने के लिए आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको भरना होगा।
  • इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद दिया गया कैप्चा कोड भरना होगा।
  • अब ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे आपको आगे दिए गए पेज पर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने लाड़ली बहना योजना की अनंतिम सूची खुल जाएगी। आप इसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं।
  • इस तरह आप मोबाइल नंबर और समग्र आईडी नंबर दर्ज करके लाड़ली बहना योजना की लिस्ट देख सकते हैं।

नई महिलाएं कैसे जुड़ सकती है इस योजना से (How can new women join this scheme)

यदि आप मध्यप्रदेश की निवासी हैं और अभी तक आपको लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिला है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकती है। यदि आप इस योजना की सभी पात्रता और शर्तें पूरी करती है तो आपको लाड़ली बहना योजना का लाभ (Benefits of Ladli Bahana Yojana) प्रदान किया जाएगा। योजना में आवेदन के लिए आपके पास परिवार समग्र आईडी, व्यक्तिगत समग्र आईडी, आधार कार्ड, स्वयं का आधार लिंक्ड डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाता और मोबाइल नंबर (जिस पर आवेदन की ऑनलाइन प्रविष्टि के समय ओटीपी भेजा जाएगा) होना आवश्यक है। लाड़ली बहना योजना के आवेदन फॉर्म (Ladli bahana scheme application form) ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय पर उपलब्ध हैं, आप वहां से इस योजना का फॉर्म ले सकती हैं। फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरकर और इसमें मांगे गए सभी आवश्यक दस्तोवज अटैच करके आपको वापस जहां से आपने फॉर्म लिया है वहीं इसे जमा करा देना है। इसके बाद की जो प्रक्रिया रहेगी, वे इस प्रकार से है-

  • आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना योजना पोर्टल (Ladli bahana yojana portal) या लाड़ली बहना योजना एप (Ladli bahana yojana app) में प्रविष्टि की जाएगी।
  • आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो लिया जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को दिया जाएगा।
  • इसके बाद आपके आवेदन पत्र व संलग्न दस्तावेजों की जांच की जाएगी। आपको ई-केवाईसी (e-KYC) भी करना जरूरी होगा।
  • यदि सब कुछ सही रहता है तो आपको योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। 

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back