प्रकाशित - 11 Nov 2023
लाड़ली बहना योजना की 6वीं किस्त (6th installment of Ladli Behna Yojana) महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दी गई है। इस बार मुख्यमंत्री ने 1.32 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी है। बता दें कि राज्य में चुनाव होने की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बिना सम्मेलन आयोजित किए यह राशि सीधे लाड़ली बहनों के खातों में जारी की है। ऐसे में लाड़ली बहनें यह जरूर जानना चाहेंगी कि उनके खाते में 1250 रुपए आए हैं या नहीं। आपकी सुविधा के लिए हम यहां लाड़ली बहनों को छठवीं किस्त का पैसा चेक करने के तरीके बता रहे हैं। इनमें से कोई भी एक तरीका अपनाकर आप यह पता लगा सकती हैं कि आपके खाते में 6वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है या नहीं।
सरकार की ओर से डीबीटी से पैसा ट्रांसफर करने के बाद धीरे-धीरे लाभार्थी खाते में पैसा ट्रांसफर होता है जिसमें एक से तीन दिन या इससे भी अधिक समय लग सकता है। वहीं यदि लाभार्थी के खाते से संबंधित कोई समस्या है तो इससे भी अधिक समय लग सकता है। ऐसे में हम नीचे आपको खाते में 6वीं किस्त का पैसा चेक करने के 3 तरीके बता रहे हैं, आप इनमें से कोई एक तरीका जो आपको अच्छा लगे उसके माध्यम से किस्त की राशि चेक कर सकते हैं, ये तरीके इस प्रकार से हैं
यदि आप योजना की किस्त ऑनलाइन चेक करना चाहती है तो आप इसे लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकती हैं कि आपके खाते में पैसा आया या नहीं, इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स अपनाने होंगे, यह इस प्रकार से हैं
यदि आप ऑफलाइन लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna yojana) के तहत 6वीं किस्त चेक करना चाहती हैं तो आपको सबसे पहले जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक की शाखा पर जाना होगा। वहां से आप पेमेंट स्टेट्स चेक कर सकते हैं। वहां आपको बैंक डायरी में एंट्री होगी, एंट्री करवाने के बाद आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपके खाते में लाड़ली बहना की किस्त का पैसा जमा हुआ है क्योंकि पासबुक में इसकी एंट्री भी की हुई होगी। यदि आप बैंक नहीं जाना चाहते हैं तो आप घर बैठे भी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लाड़ली बहना योजना का पेमेंट स्टेट्स (Payment status of Ladli Behna Yojana) चेक कर सकते हैं। इससे आपको आसानी से इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपके खाते में लाड़ली बहना योजना का पैसा जमा हुआ या नहीं।
यदि आपके बैंक खाते से आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो आपके मोबाइल नंबर पर बैंक की ओर से किस्त का पैसा जमा होने का मैसेज आ जाएगा। यदि आपके मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट नहीं जुड़ा है तो आपको अपनी नजदीकी बैंक शाखा जहां आपका खाता है वहां जाकर आधार कार्ड के माध्यम से भी पैसा चेक करवा सकती हैं। इसके अलावा यदि आप घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन तरीके से पैसा चेक करना चाहती है तो आपके पास मोबाइल बैंकिंग होनी चाहिए। आप मोबाइल बैंकिंग के जरिये लाड़ली बहना योजना का पैसा चेक कर सकती हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों इंडो फार्म ट्रैक्टर, डिजिट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖