प्रकाशित - 25 Feb 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
सरकार की ओर से देश के किसानों सहित सभी वर्गों के लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। खासकर ग्रामीण लोगों के लिए कई ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ उठाकर वे अपनी आय बढ़ा सकते हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से राज्य की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना शुरू की गई है। इसके लिए आवेदन फॉर्म 5 मार्च से भरने शुरू हो रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक महीने पहले नर्मदा जयंती के अवसर पर राज्य की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत उन्होंने महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की पेंशन देने की बात कही थी। अब इस योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस योजना के आवेदन 5 मार्च से शुरू किए जा रहे हैं। जो महिलाएं इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं उन्हें इसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए महिलाओं को किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, कैसे इस योजना के लिए वे आवेदन कर सकती है। इसके लिए पात्रता, शर्तें क्या है। इन सब बातों की जानकारी हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से दे रहे हैं ताकि आपको इस योजना के लिए आवेदन करने में आसानी हो।
राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक महीने पहले नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में लाडली लक्ष्मी योजना शुरू करने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत राज्य की करीब एक करोड़ महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा। योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओं को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसका लाभ गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार की महिलाएं ले सकेंगी। ये योजना शहरी और ग्रामीण दोनों में समान रूप से लागू की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस योजना को 5 मार्च से शुरू किया जा रहा है। इस संबंध में मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की ओर से इस योजना की गाइड लाइन जारी कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि सरकार 5 मार्च से लाडली बहना योजना लेकर आ रही है। इसके लिए मार्च-अप्रैल से आवेदन शुरू किए जाएंगे। मई के महीने में इनका परीक्षण करने के बाद 10 जून को पात्र बहनों के खाते में 1000-1000 रुपए ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। ये पैसा उनके खातों में प्रत्येक माह की 10 तारीख को डाल दिया जाएगा। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से इस योजना के आवेदन की तारीख भी घोषित कर दी गई है। लाडली बहना योजना के लिए आवेदन फॉर्म 5 मार्च से भरे जाएंगे। आवेदनों की जांच के बाद जून माह से इस योजना की पात्र महिलाओं के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।
लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए इसकी पात्रता और शर्तों का पालन करना होगा तभी आपको इस योजना का लाभ मिल सकेगा। इस योजना के लिए पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं-
लाडली बहना योजना में आवेदन के लिए महिलाओें को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
मध्यप्रदेश सरकार की ओर से 5 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर राजधानी भोपाल में एक बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। उसमें राज्य की महिलाएं शामिल होंगी। बताया जा रह है कि इसी दौरान महिलाओं से इस योजना के तहत फॉर्म भी भरवाएं जाने की शुरुआत की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पूरे मध्यप्रदेश में पांच मार्च से इस योजना के फॉर्म भरवाएं जाएंगे। लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश के 51 हजार 455 गांव में पांच मार्च से यह अभियान चलाया जाएगा। इस योजना के लिए दो माह तक आवेदन पत्र लिए जाएंगे। इसके बाद उसे ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। जांच के बाद जून माह में पात्र महिलाओं के खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।