प्रकाशित - 09 Jun 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त 10 जून को जारी होने जा रही है। प्रदेश की सभी पात्र महिलाओं को इस योजना की पहली किस्त राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा उनके खाते में डीबीटी द्वारा आंतरित की जाएगी। जिन महिलाओं ने इस योजना के तहत डीबीटी की प्रक्रिया पूरी कर ली है उन महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस तरह प्रदेश की प्रत्येक लाभार्थी महिला को इस योजना से हर साल 12000 रुपए की राशि राज्य सरकार की ओर से उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी। योजना की फाइनल लिस्ट तैयार कर ली गई है। यदि आप भी मध्यप्रदेश से हैं और आपने इस योजना में फॉर्म भरा है तो यह खबर ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि आपको योजना का लाभ बिना रूकावट के मिल सके।
ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में हम आपको लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त से संबंधित जानकारी दे रहे हैं, जो 10 जून को जारी की जा रही है। योजना के तहत बनाई गई फाइनल लिस्ट में कैसे अपने नाम की जांच करें इसका तरीका हम आपको यहां बता रहे हैं ताकि आपको यह पता चल सके कि इस योजना का लाभ आपको मिलेगा या नहीं।
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 की अंतिम फाइनल सूची तैयार कर ली गई है। इस सूची को योजना की वेबसाइट के माध्यम आप देख सकते हैं। यहां हम आपको मुख्यमंत्री लाड़ली योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक करने का तरीका बता रहे हैं, जो इस प्रकार से है
आवेदन करने वाली महिला के स्वयं के बैंक खाते में आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना आवश्यक है, तभी आपके खाते में 1000 रुपए की किस्त आ सकेगी। डीबीटी सक्रिय कराने को लेकर पिछले दिनों कलेक्टर प्रवीण सिंह ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के बैंक खातों के डीबीटी और मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की थी। इस दौरान उन्होंने सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और नगर पालिका सीएमओ से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए थे। कलेक्टर ने कहा कि 10 जून को सभी लाड़ली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि डाली जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की महिलाओं के खाते में योजना की राशि को हस्तांतरित करेंगे। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में योजना की राशि सीधे हस्तांतरित की जा सकें, इसके लिए सभी महिलाओं के बैंक खातों का डीबीटी कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए थे जिसकी पालन करते हुए महिलाओं के डीबीटी का कार्य सरकारी अवकाश के दिन भी किया गया।
लाड़ली बहना योजना के संबंध में शासन ने इस योजना के लिए पात्रता निर्धारित की है जिसके तहत इन महिलाओं के खाते में योजना की किस्त दी जाएगी, ये पात्रता इस प्रकार से हैं
लाड़ली बहना योजना में अपात्र महिलाओें को इस योजना की किस्त नहीं दी जाएगी, इनके लिए ये मापदंड निर्धारित किए गए हैं
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।