लाड़ली बहना योजना: 10 जून को जारी हो रही है पहली किस्त, देखें लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम

Share Product प्रकाशित - 09 Jun 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

लाड़ली बहना योजना: 10 जून को जारी हो रही है पहली किस्त, देखें लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम

जानें, किन महिलाओं के खाते में पैसा किया जाएगा ट्रांसफर, ऐसे चेक करें फाइनल लिस्ट में नाम

लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त 10 जून को जारी होने जा रही है। प्रदेश की सभी पात्र महिलाओं को इस योजना की पहली किस्त राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा उनके खाते में डीबीटी द्वारा आंतरित की जाएगी। जिन महिलाओं ने इस योजना के तहत डीबीटी की प्रक्रिया पूरी कर ली है उन महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस तरह प्रदेश की प्रत्येक लाभार्थी महिला को इस योजना से हर साल 12000 रुपए की राशि राज्य सरकार की ओर से उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी। योजना की फाइनल लिस्ट तैयार कर ली गई है। यदि आप भी मध्यप्रदेश से हैं और आपने इस योजना में फॉर्म भरा है तो यह खबर ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि आपको योजना का लाभ बिना रूकावट के मिल सके।

ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में हम आपको लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त से संबंधित जानकारी दे रहे हैं, जो 10 जून को जारी की जा रही है। योजना के तहत बनाई गई फाइनल लिस्ट में कैसे अपने नाम की जांच करें इसका तरीका हम आपको यहां बता रहे हैं ताकि आपको यह पता चल सके कि इस योजना का लाभ आपको मिलेगा या नहीं।

कैसे चेक करें लाड़ली बहना योजना फाइनल लिस्ट में अपना नाम (Ladli Bahna Yojana Final List)

सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 की अंतिम फाइनल सूची तैयार कर ली गई है। इस सूची को योजना की वेबसाइट के माध्यम आप देख सकते हैं। यहां हम आपको मुख्यमंत्री लाड़ली योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक करने का तरीका बता रहे हैं, जो इस प्रकार से है

  • सबसे पहले आपको लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/AboutUs.aspx पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज नर आपको मेन्यू बार में अंतिम सूची का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपसे मोबाइल् नंबर एंटर करने को कहा जाएगा। आपको यहां अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है। वहीं दिए गए कैप्चा को एंटर करना है। इसके बाद ओटीपी प्राप्त करें के बटन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने पर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, अब इसे दर्ज करें।
  • ऐसा करने पर आपके पास जिले के लिस्ट की सूची आ जाएगी।
  • अब आप यहां से अपने जिले की सूची डाउनलोड कर लें।
  • इसके बाद आप अपने क्षेत्र और गांव के अनुसार अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकेंगे।
  • इस तरह आप लाड़ली बहना योजना की फाइनल लिस्ट में अपना नाम देख सकती हैं।

लाभार्थी महिला का खाते में डीबीटी सक्रिय होना जरूरी

आवेदन करने वाली महिला के स्वयं के बैंक खाते में आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना आवश्यक है, तभी आपके खाते में 1000 रुपए की किस्त आ सकेगी। डीबीटी सक्रिय कराने को लेकर पिछले दिनों कलेक्टर प्रवीण सिंह ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के बैंक खातों के डीबीटी और मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की थी। इस दौरान उन्होंने सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और नगर पालिका सीएमओ से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए थे। कलेक्टर ने कहा कि 10 जून को सभी लाड़ली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि डाली जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की महिलाओं के खाते में योजना की राशि को हस्तांतरित करेंगे। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में योजना की राशि सीधे हस्तांतरित की जा सकें, इसके लिए सभी महिलाओं के बैंक खातों का डीबीटी कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए थे जिसकी पालन करते हुए महिलाओं के डीबीटी का कार्य सरकारी अवकाश के दिन भी किया गया।

किन महिलाओं को मिलेगी लाड़ली बहना योजना की किस्त

लाड़ली बहना योजना के संबंध में शासन ने इस योजना के लिए पात्रता निर्धारित की है जिसके तहत इन महिलाओं के खाते में योजना की किस्त दी जाएगी, ये पात्रता इस प्रकार से हैं

  • प्रदेश् की मूल निवासी महिलाओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • इसमें विवाहित हो, इसमें विधावा, तलाकशुदा व परित्यकता महिला को भी शामिल किया गया है।
  • आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 1 जनवरी की स्थिति में महिला 23 की आयु पूण कर चुकी हो और 60 साल की आयु से कम हो। इन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • जिन परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख् रुपए से अधिक नहीं हो।

इन्हें नहीं मिलेगी लाड़ली बहना योजना की किस्त

लाड़ली बहना योजना में अपात्र महिलाओें को इस योजना की किस्त नहीं दी जाएगी, इनके लिए ये मापदंड निर्धारित किए गए हैं

  • जिन परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से अधिक है, उन परिवार की महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • जिनके परिवार को कोई भी सदस्य आयकरदाता हो।
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग/उपक्रम/मंडल/स्थानीय निकाय में नियमित/स्थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन प्राप्त कर रहा हो।
  • जो स्वयं भारत सरकार अथवा राज्य सरकार की किसी योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 1000 रुपए या इससे अधिक की राशि प्राप्त कर रही हो।
  • जिनके परिवार को काई सदस्य वर्तमान या भूतपूर्व सांसद या विधायक हो।
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के द्वारा चयनित/मनोनीत बोर्ड/निगम/मंडल/उपक्रम के अध्यक्ष/संचालक/सदस्य हो।
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच पद को छोड़कर) हो।
  • जिनके परिवार के सदस्यों के पास संयुक्त रूप से कुल पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो।
  • जिनके परिवार सदस्यों के नाम पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर सहित) हो।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back