यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

लाड़ली बहना योजना : 31 मई को जारी होगी फाइनल लिस्ट, 10 जून से पैसा मिलना शुरू

प्रकाशित - 14 May 2023

लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की अंतिम सूची लाभार्थी ऐसे देख सकेंगी अपना नाम, जानें, पूरी जानकारी

सरकार की ओर से किसानों सहित सभी वर्गों के लिए कई तरह की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) शुरू की गई है। इसके तहत राज्य की लाखों महिलाओं को लाभ होगा। इस योजना में लाखों की संख्या में महिलाओं ने फॉर्म भरा है। आवेदनों की संख्या लक्ष्य, से भी कई गुना ज्यादा हो गई है। आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है। बताया जा रहा है कि लाड़ली बहना योजना की लिस्ट (Ladli Bahna Yojana List) 31 मई को जारी कर दी जाएगी। इसके बाद 10 जून से पात्र महिलाओं के खाते में पैसा ट्रांसफर (money transfer) किया जाएगा। बता दें कि लाड़ली बहना योजना की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बजट 2023-24 में की थी। लाड़ली बहना योजना की शुरुआत 5 मार्च से की गई थी। इसके बाद जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित करके योजना के फॉर्म भरवाए गए थे। इस योजना को काफी लोकप्रियता भी मिली, इस योजना ने सभी पिछली योजनाओं के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। इस योजना में आवेदन की संख्या सोचे गए लक्ष्य से कई गुना ज्यादा है। प्रदेश की महिलाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना का दिल से स्वागत किया और इसके लिए रिकार्ड तोड़ फॅार्म भरे गए। बहरहाल महिलाओं को इस योजना के तहत अपने खाते में पैसा ट्रांसफर होने का बेसब्री से इंतजार है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं, साथ ही आपको लाडली बहना योजना की लिस्ट (Ladli Bahna Yojana List) में अपना नाम कैसे देखें इसका तरीका भी बता रहे हैं ताकि आप लाभार्थी लिस्ट की जांच करके ये पता लगा सकें कि आपको योजना के तहत पैसा मिलेगा या नहीं।

बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) में कितना मिलेगा पैसा

लाडली बहना योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि उनकी सरकार राज्य की बहनों को 1000 रुपए महीना उनके खाते में ट्रांसफर करेगी और यह योजना 5 साल तक चलाई जाएगी। इस हिसाब से देखा जाए तो राज्य की प्रत्येक बहन को इस योजना से 5 साल के दौरान कुल 60,000 रुपए मिलेंगे। यानि सरकार प्रत्येक बहन के खाते में इस योजना के तहत 5 साल में 60,000 रुपए ट्रांसफर करेगी।

लाड़ली बहना योजना में प्रदेश की कितनी महिलाओं ने किया है आवेदन (Ladli Bahna Yojana Application) 

लाड़ली बहना योजना में प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया है। एक अनुमान के मुताबिक मध्यप्रदेश में सवा करोड़ के लगभग महिला वोटर हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश की सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सकता है। बता दें कि प्रदेश में अब तक इस योजना में सबसे कम दिनों में सबसे ज्यादा आवेदन फॉर्म जमा हुए हैं जितने अभी तक अन्य योजना में नहीं आए हैं। इस योजना की लांन्चिंग के साथ ही इसमें पंजीकरण के लिए आवेदन आने शुरू हो गए थे। शुरुआती 16-17 दिन में ही योजना में करीब 75 लाख महिलाओं से आवेदन प्राप्त हुए। 30 अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि थी। इस योजना के तहत पूरे प्रदेश से सवा करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

किन महिलाओं को मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ (Ladli Bahna Yojana Benefits) 

लाड़ली बहना योजना के तहत पूरे प्रदेश से मिले आवेदनों के सत्यापन का काम जोरों पर चल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को सत्यापन का काम जल्द पूरा करने को कहा है। सत्यापन के बाद योजना के लिए पात्र महिलाओं की अंतिम सूची जारी की जाएगी। ऐसे में आवेदन के सत्यापन का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा और निर्धारित तारीख तक लाड़ली बहना योजना की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी।

लाड़ली बहना योजना की फाइनल सूची (Ladli Bahna Yojana Final List) में कैसे चेक करें अपना नाम

लाड़ली बहना योजना की फाइनल लिस्ट (Ladli Bahna Yojana Final List) में अपना नाम देखने के लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद जो प्रक्रिया आपको अपनानी है, उसे नीचे स्टेप वाई स्टेप नीचे दिया जा रहा है, ताकि आप आसानी से इस योजना की फाइनल

लिस्ट में अपना नाम देख सकें। लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है

  • सबसे पहले लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं।
  • अब इस योजना के होम पेज पर मेन्यू में दिए गए अंतिम सूची (final list) के विकल्प पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने पर अंतिम सूची नाम से नया पेज खुलेगा।
  • अब लाड़ली बहना योजना फाइनल लिस्ट देखने के लिए इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • इसके बाद दिए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद “ओटीपी प्राप्त करें” पर एंटर करें।
  • ऐसा करते ही आपके मोबाइल पर ओटीपी (OTP) आ जाएगा।
  • अब इस ओटीपी को सबमिट करने के बाद आपके सामने लाड़ली बहना योजना की फाइनल लिस्ट आ जाएगी।
  • अब आप इस लिस्ट में अपना नाम देख सकती हैं।

लाड़ली बहना योजना के तहत आपत्ति कैसे दर्ज कराएं

  • यदि आपको लाड़ली बहना योजना के तहत कोई आपत्ति है तो आप अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए जो दिशा-निर्देश राज्य सरकार की ओर से दिए गए हैं, वे इस प्रकार से हैं-
  • आपत्ति दर्ज करने से पहले आपत्ति संबंधित दस्तावेज अपने पास तैयार रखना होगा। दस्तावेज का अधिकतम साइज 5 एमबी और दस्तावेज का प्रकार पीडीएफ में होना चाहिए।
  • आपत्ति करने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर होना जरूरी है, सिस्टम द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज कर मोबाइल नंबर को सत्यापित किया जाएगा।
  • एक दिन में एक मोबाइल नंबर से अधिकतम 5 आपत्तियां ही दर्ज की जा सकेंगी।
  • समिति द्‌वारा आपत्ति के निराकरण करने के बाद आप पोर्टल https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर अपने सत्यापित मोबाइल नंबर से लॉगिन कर आपत्ति की स्थिति देख सकते हैं।  
  • केवल आवेदिका की पात्रता संबंधी आपत्ति ही दर्ज की जाएगी।
  • पोर्टल पर यदि तकनीकी संबंधित कोई समस्या आ रही हो तो आप इसके लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर- 0755-2700800 पर संपर्क कर सकते हैं।
  • उपरोक्त दिशा-निर्देशों का अवलोकन करने के बाद आप आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। 

आपत्ति दर्ज करने का ऑन लाइन प्रोसेस

  • आपत्ति दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां मेन्यू में आपत्ति दर्ज करें ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसका नाम होगा “आपत्तिकर्ता का पंजीयन”, यहां आपको पंजीयन करना होगा।
  • इसके लिए आपको यहां दिए गए फोर्मेट में आपत्तिकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर और कप्चा कोड भरना होगा, अब स्व घोषणा पत्र पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
  • इस ओटीपी को यहां सबमिट करें, ओटीपी के माध्यम से आपका मोबाइल नंबर सत्यापित हो जाएगा। इसके बाद आप आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें