प्रकाशित - 14 May 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
सरकार की ओर से किसानों सहित सभी वर्गों के लिए कई तरह की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) शुरू की गई है। इसके तहत राज्य की लाखों महिलाओं को लाभ होगा। इस योजना में लाखों की संख्या में महिलाओं ने फॉर्म भरा है। आवेदनों की संख्या लक्ष्य, से भी कई गुना ज्यादा हो गई है। आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है। बताया जा रहा है कि लाड़ली बहना योजना की लिस्ट (Ladli Bahna Yojana List) 31 मई को जारी कर दी जाएगी। इसके बाद 10 जून से पात्र महिलाओं के खाते में पैसा ट्रांसफर (money transfer) किया जाएगा। बता दें कि लाड़ली बहना योजना की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बजट 2023-24 में की थी। लाड़ली बहना योजना की शुरुआत 5 मार्च से की गई थी। इसके बाद जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित करके योजना के फॉर्म भरवाए गए थे। इस योजना को काफी लोकप्रियता भी मिली, इस योजना ने सभी पिछली योजनाओं के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। इस योजना में आवेदन की संख्या सोचे गए लक्ष्य से कई गुना ज्यादा है। प्रदेश की महिलाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना का दिल से स्वागत किया और इसके लिए रिकार्ड तोड़ फॅार्म भरे गए। बहरहाल महिलाओं को इस योजना के तहत अपने खाते में पैसा ट्रांसफर होने का बेसब्री से इंतजार है।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं, साथ ही आपको लाडली बहना योजना की लिस्ट (Ladli Bahna Yojana List) में अपना नाम कैसे देखें इसका तरीका भी बता रहे हैं ताकि आप लाभार्थी लिस्ट की जांच करके ये पता लगा सकें कि आपको योजना के तहत पैसा मिलेगा या नहीं।
लाडली बहना योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि उनकी सरकार राज्य की बहनों को 1000 रुपए महीना उनके खाते में ट्रांसफर करेगी और यह योजना 5 साल तक चलाई जाएगी। इस हिसाब से देखा जाए तो राज्य की प्रत्येक बहन को इस योजना से 5 साल के दौरान कुल 60,000 रुपए मिलेंगे। यानि सरकार प्रत्येक बहन के खाते में इस योजना के तहत 5 साल में 60,000 रुपए ट्रांसफर करेगी।
लाड़ली बहना योजना में प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया है। एक अनुमान के मुताबिक मध्यप्रदेश में सवा करोड़ के लगभग महिला वोटर हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश की सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सकता है। बता दें कि प्रदेश में अब तक इस योजना में सबसे कम दिनों में सबसे ज्यादा आवेदन फॉर्म जमा हुए हैं जितने अभी तक अन्य योजना में नहीं आए हैं। इस योजना की लांन्चिंग के साथ ही इसमें पंजीकरण के लिए आवेदन आने शुरू हो गए थे। शुरुआती 16-17 दिन में ही योजना में करीब 75 लाख महिलाओं से आवेदन प्राप्त हुए। 30 अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि थी। इस योजना के तहत पूरे प्रदेश से सवा करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।
लाड़ली बहना योजना के तहत पूरे प्रदेश से मिले आवेदनों के सत्यापन का काम जोरों पर चल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को सत्यापन का काम जल्द पूरा करने को कहा है। सत्यापन के बाद योजना के लिए पात्र महिलाओं की अंतिम सूची जारी की जाएगी। ऐसे में आवेदन के सत्यापन का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा और निर्धारित तारीख तक लाड़ली बहना योजना की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी।
लाड़ली बहना योजना की फाइनल लिस्ट (Ladli Bahna Yojana Final List) में अपना नाम देखने के लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद जो प्रक्रिया आपको अपनानी है, उसे नीचे स्टेप वाई स्टेप नीचे दिया जा रहा है, ताकि आप आसानी से इस योजना की फाइनल
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।