प्रकाशित - 06 Jul 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
किसानों के लिए सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब ग्रामीण सहित शहरी महिलाओं के लिए खास योजना लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है। इस योजना की खास बात यह है कि इस योजना में प्रदेश की महिलाओं को सरकार की ओर से 1000 रुपए प्रति माह उनके खाते में दिए जा रहे हैं। इस योजना की लोकप्रियता को देखते हुए लाभार्थी महिलाओं की संख्या में इजाफा होता ही जा रहा है। इस योजना का लाभ प्रदेश की डेढ़ करोड़ महिलाओं को दिया जाना है।
दरअसल लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने प्रदेश की बहनों के लिए शुरू की है। इस योजना की पहली किस्त मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 जून 2023 को राज्य के लाभार्थी महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए थे। इसके तहत योजना के लिए पात्र 11 लाख 26 हजार 546 बहनों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए थे। अभी इस योजना के आवेदनों के सत्यापन का काम जारी है। अब इसकी दूसरी किस्त जुलाई में आने वाली है। संभवत: इस योजना की दूसरी किस्त 10 जुलाई को जारी की जा सकती है।
हालांकि राज्य सरकार की ओर से इसके लिए कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सीएम ने अपने भाषण में हर माह की 10 तारीख को इस योजना की किस्त महिलाओं के खाते में दिए जाने की बात जरूर की थी। ऐसे में यह माना जा रहा है कि लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त मुख्यमंत्री 10 जुलाई को जारी कर सकते हैं।
लाड़ली बहना शुरू करते समय तय किया गया था कि इस योजना का लाभ 23 साल की आयु पूरी कर चुकी महिलाओं और उससे ऊपर अधिकतम 60 साल आयु की महिलाओं को दिया जाएगा। लेकिन अब मुख्ममंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21 साल की महिलाओं को भी इस योजना में शामिल करने की घोषणा की है। इसके लिए लाड़ली बहना 2.0 के तहत जल्द ही रजिस्ट्रेशन का काम शुरू किया जाएगा। इसी के साथ जो महिलाएं पहली बार इस योजना का फॉर्म नहीं भर पाई हैं, वे भी इसके तहत फॉर्म भर सकेंगी। इस तरह इस योजना का लाभ प्रदेश की प्रत्येक जरूरतमंद बहन को दिया जाएगा।
यदि आप दूसरी किस्त के लिए लाड़ली बहना योजना की फाइनल लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो आप यहां नीचे दिए गए स्टेप्स को अपना सकते हैं
इस प्रकार आप लाड़ली बहना योजना की फाइनल नाम वाली लिस्ट (Final name list of Ladli Bahna Yojana) में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
लाड़ली बहना योजना की लिस्ट में जिन महिलाओं का नाम शामिल नहीं किया जाएगा, उनका विवरण इस प्रकार से है
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, जॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।