यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

प्रधानमंत्री आवास योजना : फ्री मोबाइल के बाद अब महिलाओं को मिलेगा मकान

प्रकाशित - 15 Sep 2023

जानें, क्या है सरकार की योजना और इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन

सरकार की ओर से देश के लाेगों के लाभार्थ कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस समय सरकार की ओर से महिलाओं के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा की जा रही है। इसी क्रम में फ्री मोबाइल के बाद महिलाओं को मकान देने की घोषणा की गई है। इधर, राजस्थान सरकार महिलाओं को फ्री में मोबाइल फोन वितरित कर रही है तो उधर मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) के तहत महिलाओं को मकान दिए जाने की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई है। इस खबर से राज्य की महिलाएं काफी खुश हैं।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) की तर्ज पर एमपी में शुरू होने जा रही लाड़ली बहना आवास योजना (Ladli Bahana Awas Yojana) की जानकारी दे रहे हैं। इसके तहत क्या है लाड़ली बहना आवास योजना (Ladli Bahana Awas Yojana), इसके लिए क्या है पात्रता, लाड़ली बहना आवास योजना में आवेदन (Application in Ladli Bahana Awas Yojana) के लिए आवश्यक दस्तावेज, योजना के लिए कैसे करना है आवेदन आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं।

महिलाओं के लिए एक के बाद एक नई योजनाएं

एमपी के मुख्यमंत्री राज्य में महिलाओं के लिए एक के बाद एक लाभकारी योजनाओं की घोषणाएं कर रहे हैं। यहां महिलाओं को हर माह 1,000 रुपए लाड़ली बहना योजना के तहत दिए जा रहे हैं। राखी पर भी महिलाओं के खातों में 250 रुपए डाले गए। इसके बाद महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर देने की योजना भी शुरू की गई है जिसमें सरकार की ओर से भारी सब्सिडी (subsidy) का लाभ दिया जा रहा है। इस तरह देखा जाए तो मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार महिला वोटर को अपने पक्ष में लेने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में अब राज्य के मुख्यमंत्री की ओर से महिलाओं के लिए लाड़ली बहना आवास योजना शुरू की जा रही है। इसके तहत महिलाओं को मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए जल्द आवेदन भरवाए जाएंगे।

किन महिलाओं को मिलेगा लाड़ली बहना आवास योजना में मकान

प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर राज्य सरकार ने लाडली बहना आवास योजना (Ladli Bahana Awas Yojana) शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन महिलाओं को आवास नहीं मिल पाए थे, उन्हें इस योजना के तहत मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी लाडली बहनों को मैं कच्चे घरों में नहीं रहने दूंगा इसलिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना (Ladli Bahana Awas Yojana) बना दी है। अब सभी लाड़ली बहनों के पक्के आवास बनाए जाएंगे। इस योजना के तहत कच्चे घरों में रहने वाली महिलाओं को पक्का घर दिलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) में जिन गरीब बहनों के नाम किसी कारणवश छूट गए, अब उन्हें लाड़ली बहना आवास योजना के तहत पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा।

क्या है लाड़ली बहना आवास योजना (What is Ladli Bahana Awas Yojana)

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) का लाभ ले रहीं महिलाओं के लिए लाड़ली बहना आवास योजना (What is Ladli Bahana Awas Yojana) नाम से एक योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत जिन लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी बहनों के कच्चे मकान हैं उन्हें इस योजना के तहत सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वह अपने कच्चे मकान की मरम्मत करवा कर उसे पक्का बना सकें। वहीं जिन महिलाओं के पास रहने को खुद का घर नहीं है उन्हें इस योजना में घर खरीदने के लिए सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी। इस योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को दिया जाएगा जिन्होंने कभी पीएम आवास योजना के तहत आवेदन किया लेकिन उनका उसमें नंबर नहीं आया। ऐसी महिला लाभार्थी को इस योजना के तहत मकान दिए जाएंगे।  

लाड़ली बहना आवास योजना के लिए पात्रता व शर्तें

लाड़ली बहना योजना के लिए कुछ पात्रता और शर्तें भी रखी गई हैं, जो महिलाएं इन पात्रता व शर्तों को पूरा करती हैं, उन्हें ही लाड़ली बहना आवास योजना (Ladli Bahana Awas Yojana) के तहत मकान दिया जाएगा। ये पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं

  • महिला मध्यप्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • महिला का नाम लाड़ली बहना योजना के तहत रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • महिला द्वारा पीएम आवास योजना के लिए पहले आवेदन किया जा चुका हो लेकिन मकान उपलब्ध नहीं हो पाया हो।
  • योजना में आवेदन करने वाली महिला की उम्र कम से कम 21 साल होनी जरूरी है।

लाड़ली बहना आवास योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

लाड़ली बहना आवास योजना में भी पीएम आवास योजना की तरह ही आपको रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाली महिला का आधार कार्ड
  • आवेदक महिला का पैन कार्ड
  • महिला के परिवार का आय प्रमाण-पत्र
  • आवेदन करने वाली महिला का निवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदन करने वाली महिला की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक महिला का आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • आवेदक महिला के बैंक खाते का विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • आवेदक महिला का आयु प्रमाण-पत्र
  • परिवार पहचान-पत्र
  • महिला का बीपीएल कार्ड अथवा राशन कार्ड में नाम

लाड़ली बहना आवास योजना के लिए कैसे करें आवेदन

अभी फिलहाल लाड़ली बहना आवास योजना (Ladli Bahana Awas Yojana) की मात्र घोषणा की गई है। अभी कोई लाड़ली बहना आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official website of Ladli Bahana Awas Yojana) लॉन्च नहीं की गई है और न ही आवेदन के लिए कोई तारीख तय की गई है। अभी इस बात को भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को मकान बनने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी या फिर बना हुआ मकान दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार योजना को इसी महीने सितंबर में लांन्च किया जाएगा और इसके लिए आवेदन पंचायत में करना होगा। जैसे ही इस योजना के लिए आवेदन की तारीख निर्धारित की जाएगी हम आपको ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से इसकी जानकारी शेयर करेंगे।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों डिजिट्रैक ट्रैक्टर, सॉलिस ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | झुंझुनूं, राजस्थान

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें