Published - 05 Jan 2022
सरकार की ओर से किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। वहीं किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर पुरस्कार पाने का मौका भी दिया जाता है। इसी क्रम में राजस्थान में ई-नाम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। ई-नाम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों के लिए 5 लाख रुपए तक के पुरस्कार रखें गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान में किसानों के लिए कृषक उपहार योजना शुरू की जा रही है जो प्रदेश के किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी। किसानों को कृषि मंडियों में 10,000 रुपए से अधिक की फसल बेचने पर पुरस्कार राशि दी जाएगी।
राजस्थान सरकार ने कृषि विपणन निदेशालय जयपुर के तहत राज्य की समस्त मंडी समितियों के माध्यम से राज्य के किसानों के लिए कृषक उपहार योजना 2020-21 लागू की है। कृषि उपज मंडी समिति जैसलमेर के सचिव जयकिशन विश्नोई ने बताया कि योजना के तहत किसानों को मंडी समितियों में संचालित ईनाम परियोजना के तहत मंडियों में अपनी कृषि उपज विक्रय करने एवं ई भुगतान प्राप्त करने पर निशुल्क ई उपहार कूपन मंडी समिति के माध्यम से जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि योजना की अवधि 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक है।
इस पुरस्कार के विजेता बनने के लिए किसानों को कृषि उपज मंडी में कूपन दिए जाएंगे। राजस्थान सरकार ने कृषि विपणन निदेशालय, जयपुर के तहत राज्य की सभी बाजार समितियों के माध्यम से राज्य के किसानों के लिए कृषक उपहार योजना लागू की है। इसमें मंडियों में किसानों को उनकी कृषि उपज बेचने और उन्हें मंडी समितियों में संचालित करने के लिए ई-नाम लाया गया है। इस परियोजना के तहत ई-पेमेंट प्राप्त करने के लिए मुफ्त ई-गिफ्ट कूपन जारी किए जाएंगे। योजना का लाभ लेने के लिए किसान मंडियों में ई नाम पोर्टल पर कृषि उपज के गेट पास विक्रय पर्ची जिसका मूल्य 10 हजार रुपए या उससे अधिक होने पर विक्रय पर्ची, ई भुगतान पर ई कूपन मंडी समिति के माध्यम से जारी किए जाएंगे।
• इस योजना के तहत बाजार स्तर पर प्रत्येक 6 माह में गेट पास की बिक्री पर्चियों और ई-पेमेंट की बिक्री पर्चियों पर प्रथम पुरस्कार 25000 रुपए होगा। वहीं, दूसरा पुरस्कार 15000 रुपए और तीसरा पुरस्कार 10000 रुपए होगा।
• प्रखंड स्तर पर (ब्लॉक स्तर पर) प्रत्येक छह माह में प्रथम पुरस्कार 50,000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार के लिए 30,000 रुपए और तीसरे पुरस्कार के लिए 20,000 रुपए होगा।
• इसके अलावा राज्य स्तर पर वर्ष में एक बार प्रथम पुरस्कार 2.5 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 1.5 लाख रुपए और तृतीय पुरस्कार 1 लाख रुपए होगा।
• इस योजना में किसानों को हर 6 महीने में 3 पुरस्कार जारी किए जाएंगे। कूपन देने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
ई-नाम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्कता होगी जो इस प्रकार से हैं।
• आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
• किसान का पहचान पत्र
• किसान के बैंक खाते की पासबुक की कॉपी
• किसान का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
• किसान की पासपोर्ट साइज फोटो
इस योजना का लाभ देश के किसान भाई ही उठा सकते है। जो किसान ई-नाम ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना चाहते है उन्हें नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फोलो करना होगा।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।
Social Share ✖