Published - 08 Mar 2022
छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों के लिए जीवन ज्योति योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत किसानों को खेती के लिए फ्री बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इसका लाभ राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की ओर से किसानों को सिंचाई के लिए कृषि पंपों के लिए बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं। राज्य में कृषक जीवन ज्योति योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले तीन वर्षो में 95 हजार 643 सिंचाई पंपों को बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। इनमें से 60 हजार 197 स्थाई कनेक्शन तथा 35 हजार 446 अस्थाई बिजली कनेक्शन शामिल हैं। पूर्व में दिए गए बिजली कनेक्शनों को मिलाकर वर्तमान में लगभग 5 लाख 81 हजार से अधिक कृषि पंपों को स्थाई एवं अस्थाई बिजली कनेक्शन दिए गए हैं।
राज्य सरकार द्वारा कृषि पंप ऊर्जीकरण योजना के अंतर्गत विद्युत लाइन के विस्तार के लिए प्रति पंप एक लाख रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा किसानों को उनके बिजली बिलों में राहत देने के लिए कृषक जीवन ज्योति योजना संचालित चलाई जा रही है। इस योजना के तहत 3 हार्स पावर तक के सिंचाई पंपों को बिजली बिल में 6000 यूनिट प्रति वर्ष तथा 3 से 5 हार्स पावर तक के कृषि पंपों के बिजली बिल में 7500 यूनिट प्रतिवर्ष छूट दी जा रही है। इसके अलावा किसानों को फ्लेट रेट पर बिजली प्राप्त करने का विकल्प भी दिया गया है।
राज्य सरकार की ओर से राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसान के लिए विद्युत खपत की कोई सीमा नहीं रखी गई है। इन वर्गों के किसानों द्वारा खेती में उपयोग ली जा रही बिजली पूरी तरह से नि:शुल्क रखी गई है। वर्तमान कृषक जीवन ज्योति योजना से प्रदेश के करीब 5 लाख 81 हजार किसानों को लाभ पहुंचा है।
ऐसे किसान जो उक्त योजना का लाभ न लेकर फ्लेट रेट योजना का विकल्प चुनना चाहते हैं, उन्हें 100/-रुपए प्रति अ.श. प्रतिमाह की दर से बिलिंग की जाकर विद्युत देयक जारी किया जाता है, जिसका भुगतान किया जाना आवश्यक होता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले वर्ष एक जनवरी की स्थिति में बिजली कनेक्शन के लिए लंबित 35 हजार 161 कृषि पंपों को बिजली कनेक्शन देने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 30 नवंबर 2021 तक इनमें से 23 हजार 985 पंपों को कनेक्शन दे दिए गए हैं। शेष पंपों को चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ कैबिनेट में 31 जुलाई 2018 को कृषक जीवन ज्योति योजना शुरू की थी। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार किसानों के हित के लिए सीधी सहज बिजली बिल उन तक पहुंचाने का काम कर रही है ताकि किसान पंपों के माध्यम से फसल की सिंचाई कर सकें। यह छत्तीसगढ़ सरकार की एक अग्रणी योजना है इस सरकारी योजना का लाभ पूरे छत्तीसगढ़ के किसानों को मिल रहा है।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖