प्रकाशित - 29 Oct 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
आरबीआई ने अक्टूबर से दिसंबर माह के लिए रेपो रेट में बिना बदलाव किए 6.50% रखी है। इससे पहले की सभी ब्याज दरें चाहें किसी बचत स्कीम की हो या किसी निवेश स्कीम की हो, समान रहेगी। हाल ही में किसान विकास पत्र का ब्याज दर बढ़ा दिया गया था। जिसकी वजह से किसानों को ज्यादा लाभ मिल रहा है। गौरतलब है कि किसान विकास पत्र किसानों के लिए एक प्रसिद्ध निवेश स्कीम है। जिसका फायदा देशभर में लाखों की संख्या में किसान उठा रहे हैं। आरबीआई के इस फैसले से देश के लाखों किसान जो विकास पत्र योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें काफी फायदा होगा। अक्सर किसान विकास पत्र स्कीम को लेकर लोगों की बहुत सारी क्वेरी रहती है। ज्यादातर क्वेरी का समाधान इस पोस्ट में कर दिया गया है।
ट्रैक्टर जंक्शन के पोस्ट में किसान विकास पत्र स्कीम के बारे में, योजना के लाभ, योजना की पात्रता और योजना का लाभ लेने के तरीके की पूरी जानकारी दे रहे हैं।
किसान विकास पत्र योजना किसानों के लिए एक बेहतरीन सेविंग स्कीम है। इस सेविंग स्कीम की खासियत है कि किसानों को ज्यादा ब्याज मिलता है। किसान जल्दी अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं। किसान विकास पत्र एक तरह से सरकारी बॉन्ड पेपर की तरह होता है। जिसमें किसान जितनी राशि जमा करते हैं, उतने का सर्टिफिकेट मिल जाता है। किसान इस सर्टिफिकेट का उपयोग मैच्योरिटी पर पैसा लेने के लिए करते हैं। किसान विकास पत्र स्कीम एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत किसान अपनी बचत राशि को ज्यादा ब्याज दर के साथ बढ़ा पाते हैं। इस निवेश की खास बात है कि मात्र 1000 रुपए से आप निवेश कर सकते हैं, अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं रखी गई है। यह एक सुरक्षित बचत योजना है, जो किसानों के बीच बेहद लोकप्रिय है।
किसान विकास पत्र योजना में पहले 7.2 फीसदी का ब्याज दर दिया जाता था। लेकिन सरकार ने अब केवीपी के ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। इसका सीधा लाभ इस योजना में निवेश करने वाले किसानों को मिलेगा।
किसान विकास पत्र में अब 7.5% का ब्याज दर दिया जाता है। इस योजना की खास बात यह है कि ये एक फिक्स्ड रेट सेविंग स्कीम है। अगर आप अभी 7.5% ब्याज दर पर कुछ बॉन्ड खरीदते हैं तो यह मैच्योरिटी तक इसी ब्याज दर के हिसाब से आपको पैसा मिलेगा। भविष्य में हो सकता है कि अन्य योजनाओं का ब्याज दर कम हो जाए या बेहद कम हो जाए, लेकिन किसान विकास पत्र स्कीम का ब्याज दर मैच्योरिटी तक फिक्स रहता है। किसान विकास पत्र से होने वाली आय टैक्सेबल होती है। इस पर सरकार टैक्स छूट प्रदान नहीं करती।
केंद्र सरकार ने किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.2% से बढ़ाकर 7.5% कर दिया। लेकिन 7.2% ब्याज दर से किसानों का पैसा 120 महीने में डबल होता था। यानी कुल 10 साल में किसान का पैसा डबल होता था।
ब्याज दर बढ़ने के बाद किसानों का पैसा जल्दी दोगुना हो पाएगा। केंद्र सरकार के फैसले के बाद 7.5% ब्याज दर से किसानों का पैसा 115 महीने में डबल हो जाएगा।
अगर आप भी किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश करना चाहते हैं। तो केवीपी का आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी प्रमाण पत्र जैसे आयु का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर आदि के साथ नजदीकी पोस्ट ऑफिस विजिट करें।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों करतार ट्रैक्टर, मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।