किसान मित्र योजना : किसानों को मिलेगा 15 करोड़ रुपए का अनुदान

Share Product Published - 21 Feb 2022 by Tractor Junction

किसान मित्र योजना : किसानों को मिलेगा 15 करोड़ रुपए का अनुदान

जानें, क्या है किसान मित्र योजना और इससे होने वाले लाभ

केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार की ओर से कई याजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ओर से राज्य के किसानों के लिए किसान मित्र योजना को लागू करने की घोषणा की है। इस योजना के माध्यम से किसानों को प्रदेश में संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी। इस योजना के तहत राज्य सरकार ने किसानों के लिए 15 करोड़ रुपए के अतिरिक्त अनुदान की व्यवस्था की है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको किसान मित्र योजना की जानकारी दे रहे हैं। 

क्या है किसान मित्र योजना

हरियाणा सरकार की ओर से किसान मित्र योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य राज्य के किसानों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। इस योजना का लाभ राज्य के उन सभी किसानों को दिया जाएगा जिनके पास 2 एकड़ या उससे कम भूमि है। योजना के तहत कृषि क्षेत्र के ही डेयरी, बागवानी एवं अन्य संबंधित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना के तहत प्रगतिशील किसानों द्वारा छोटे किसानों को प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से पशुपालन क्षेत्र में सुधार पर भी जोर दिया जाएगा। 

100 किसानों पर तैनात होगा एक किसान मित्र

इसी योजना के साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के सभी गांवों में किसान मित्रों को नियुक्त करने का फैसला भी किया है। प्रदेश में इस समय 17 लाख किसान हैं। प्रत्येक सौ किसानों की संख्या को आधार बनाकर एक किसान मित्र नियुक्त किया जाएगा। यह किसान मित्र किसानों को आधुनिक खेती, कृषि कल्याण योजनाओं तथा कृषि के क्षेत्र में हो रही नई-नई शोध आदि के बारे में बताएगा। किसान मित्र वालंटियर स्तर पर भर्ती किए जाएंगे।

किन किसानों को मिलेगा किसान मित्र योजना का लाभ

जैसा कि ये योजना छोटे किसानों के लिए चलाई जा रही है जिनके पास दो एकड़ या उससे कम कृषि योग्य भूमि है। इस योजना का मकसद छोटे किसानों की मदद करके उन्हे लाभ पहुंचाना है। बता दें कि इस योजना के माध्यम से किसानों को अन्य योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा। 

किसान मित्र योजना से होने वाले लाभ (Kisan Mitra Yojana 2022 )

  • किसान मित्र योजना का लाभ राज्य के लघु किसानों के साथ-साथ डेयरी, बागवानी एवं अन्य सबंधित क्षेत्र के लोगों को भी दिया जाएगा।
  • योजना के तहत किसानों को सभी कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
  • योजना के तहत प्रगतिशील किसानों के द्वारा छोटे किसानों को प्रेरित किया जाएगा जिससे वे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
  • इस योजना के तहत राज्य सरकार को अतिरिक्त 15 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा। 
  • किसान मित्र योजना के तहत 1000 किसान एटीएम स्थापित किए जाएंगे। 

किसान मित्र योजना के लिए पात्रता और शर्तें

  • किसान मित्र योजना का लाभ केवल हरियाणा के किसानों को ही दिया जाएगा।
  • इसके लिए लाभार्थी किसान हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास 2 एकड़ या उससे कम भूमि होनी चाहिए।
  • कृषि क्षेत्र के साथ ही इस योजना का लाभ डेयरी, बागवानी एवं अन्य सबंधित क्षेत्र में काम कर रहे लोग को भी मिल सकेगा।

किसान मित्र योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसान मित्र योजना हरियाणा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए किसानों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • निवास का प्रमाण-पत्र
  • किसान का पहचान-पत्र
  • खेत की भूमि से जुड़े कागजात
  • बैंक खाते का विवरण इसके लिए पासबुक की कॉपी
  • किसान का आधार से लिंक मोबाइल नंबर

किसान मित्र योजना के लिए आवेदन कैसे करें आवेदन

जो भी लोग हरियाणा किसान मित्र योजना के तहत पात्रता रखते है और आवेदन करने के इच्छुक हैं। उन्हें अभी इंतजार करना होगा। बता दें कि अभी फिलहाल हरियाणा सरकार की ओर से इस योजना को शुरू करने का ऐलान किया गया है। बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने किसान मित्र योजना को जल्दी शुरू करने के निर्देश दे दिए गए है। इस योजना पर काम चल रहा है। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जैसे ही इस योजना के संबंध में हमें कोई अपडेट जानकारी पता चलेगी हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से उसे आप तक पहुंचाएंगे। इसलिए बने रहिए, ट्रैक्टर जंक्शन के साथ।  

अगर आप अपनी कृषि भूमिअन्य संपत्तिपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरणदुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back