Published - 06 Oct 2021 by Tractor Junction
केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लाभार्थ कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसके जरिये किसानों को लाभ हो रहा है। केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसी के साथ किसानों को आर्थिक रूप से मदद प्रदान करने के लिए किसानों को क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं जिससे किसान कम ब्याज पर खेतीबाड़ी या अपनी कृषि संबंधी जरूरत के लिए लोन ले सके।
सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रैक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1
बता दें कि पहले किसान क्रेडिट कार्ड सिर्फ किसानों को दिए गए। इसके बाद इसमें पशुपालक और फिर मछलीपालकों भी इसका लाभ प्रदान किया जाने लगा है। इस तरह अब किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ सभी प्रकार के किसान ले सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के लिए बहुत काम की चीज है। इससे किसान 3 लाख रुपए तक का लोन आसानी से कम ब्याज पर प्राप्त कर सकते हैं। इसे बनवाना भी आसान है। कई सरकारी और निजी बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाने की पेशकश करते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक, बैंक को किसान के अप्लाई करने के 15 दिन के भीतर क्रेडिट कार्ड जारी करना होता है। अगर तय समय के अंदर यह कार्ड जारी नहीं किया जाता है तो आप बैंक के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड खेतीबाड़ी व बागवानी करने वाले किसान सहित पशुपालक और मछलीपालक भी किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा इस योजना में उन किसानों को भी शामिल किया गया है जो अन्य की भूमि पर खेती का कार्य करते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर कुछ नियम और शर्तें भी है। इन शर्तें को पूरा करने के बाद ही आपका केसीसी बनकर आएगा। ये नियम और शर्तें इस प्रकार से हैं-
किसान केसीसी किसी भी को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा निम्नलिखित बैंक से भी केसीसी बनवाया जा सकता है-
किसान क्रेडिट कार्ड से किसान अपनी कृषि संबंधी जरूरतों के लिए लोन ले सकता है। केसीसी से 1.60 लाख रुपए तक के लोन बिना किसी सिक्योरिटी/ सुरक्षा के प्रदान किया जाता है। समय अवधि में लोन का भुगतान करने पर किसान इस के्रडिट कार्ड द्वारा 3.00 लाख रुपए तक लोन की राशि की निकासी कर सकता है। लोन की ब्याज दर 2.00 प्रतिशत जितनी कम हो सकती है। इसके साथ ही 5 साल में 3 लाख रुपए तक का शॉर्ट टर्म लोन दिया जाता है। इसकी ब्याज दर 4 प्रतिशत होती है। बता दें कि लोन की भुगतान अवधि फसल की कटाई और व्यापार अवधि पर आधारित होती है जिसके लिए लोन राशि ली गई थी।
किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को बीमा कवरेज प्रदान की जाती है इसमें स्थायी विकलांगता और मृत्यु पर 50,000 रुपए तक प्रदान किया जाता है। इसके अलावा अन्य जोखिमों के मुकाबले 25,000 रुपए तक प्रदान किया जाता है।
क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। ये दस्तावेज फार्म भरते समय किसान भाई अपने साथ रखें जिससे केसीसी के लिए आवेदन करने में आसानी रहे। ये दस्तवोज इस प्रकार हैं-
केसीसी बनवाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल साइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा और यहां से किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इस फॉर्म को आपको अपनी भूमि के दस्तावेज, फसल की डिटेल के साथ भरना होगा। यहां आपको यह बताना होगा कि आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करें, जिसके बाद संबंधित बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक, बैंक को किसान के अप्लाई करने के 15 दिन के भीतर यह कार्ड जारी करना होता है। अगर तय समय के अंदर कार्ड जारी नहीं किया जाता है तो आप बैंक के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आप बैंकिंग लोकपाल से संपर्क कर सकते हैं। आप उस बैंकिंग लोकपाल को शिकायत करें, जिसके अधिकार क्षेत्र में बैंक की शाखा या कार्यालय स्थित है। इसके अलावा, आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक https://cms.rbi.org.in/ पर विजिट कर सकते हैं। वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर 0120-6025109 / 155261 और ग्राहक ईमेल (pmkisan-ict@gov.in) के माध्यम से हेल्प डेस्क से भी संपर्क कर सकते हैं।
अगर आप अपनी पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।