यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

पीएम किसान योजना : जनधन खाता है तो सबसे पहले आएगी खाते में किस्त

प्रकाशित - 19 May 2023

जानें, जनधन खाता खोलने से और क्या-क्या मिलते हैं लाभ

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) किसानों के बीच काफी लोकप्रिय योजनाओं में से एक है। इस योजना की खास बात ये है कि इसके तहत किसानों को हर साल 6000 रुपए की आर्थिक सहायता सीधे किसानों के खाते में दी जाती है। यह राशि किसानों को हर चार माह के अंतराल में 2000-2000 रुपए की किस्त के रूप में मिलती है। इस योजना की 13 किस्त किसानों को मिल चुकी है। अब किसानों को इस योजना की 14वीं किस्त मिलने का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त (PM Kisan Yojana, 14th installment ) जल्दी ही किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। जनधन खाता धारकों को सबसे पहले पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का लाभ मिलेगा। इसके बाद अन्य खाता धारकों का नंबर आएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। संभवत: मई के लास्ट वीक में या फिर जून माह में ये राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि इसको लेकर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

जनधन खाते में सबसे पहले मिलता है सरकारी योजनाओं का लाभ

प्रधानमंत्री जनधन खाते (PM Jan Dhan Account) में सबसे पहले सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। जो भी सरकारी योजनाओं से पैसा मिलता है वे सबसे पहले जनधन खाते ( Jan Dhan Account) में ट्रांसफर किया जाता है। सरकार ने जनधन योजना के तहत सभी वर्गों के लोगों को शामिल किया है। बता दें कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में 15 अगस्त 2014 को जनधन योजना की घोषणा लाल किले से पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी। इसके बाद 28 अगस्त 2014 से यह योजना पूरे देश में शुरू हुई थी।

कोरोना काल में सरकार ने कोरोना संकट से जुझ रहे गरीब व जरूरतमंदों की सहायता के लिए जनधन खातों में आर्थिक मदद पहुंचाई थी। केंद्र सरकार ने इसी जनधन खाते में मजदूरों के खाते में आर्थिक सहायता के रूप में 2000-2000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की थी। इसी प्रकार यूपी में योगी सरकार की ओर से राज्य के श्रमिकों के खाते में 500 रुपए की राशि जमा कराई गई थी। इस तरह सरकारी योजनाओं का लाभ जनधन खाते के माध्यम से गरीब व जरूरतमंदों को पहुंचाया गया था।

क्या है पीएम जनधन योजना (What is PM Jan Dhan Yojana)

प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाय) की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को ऐतिहासिक लाल किले से की थी जिसका शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को किया गया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ने भी जनधन योजना की उपलब्धियों को सराहा। इसमें यह कहते हुए प्रमाण-पत्र जारी किया गया कि वित्तीय समावेशन अभियान के एक भाग के रूप में एक सप्ताह में जो सबसे अधिक बैंक खाते खोले गए है, उनकी संख्या 18,096,130 और भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग ने 23 से 29 अगस्त 2014 के बीच यह उपलब्धि हासिल की। बता दें कि प्रधानमंत्री जनधन योजना का मुख्य उद्‌देश्य बैंकिंग या बचत, जमा खाता, प्रेषण, ऋण, पेंशन इत्यादि वित्तीय सेवाओं को प्रभावी तरीके से सभी तक पहुंचाना है।  

जनधन खाते से मिलता है 10,000 रुपए का लोन (Jan Dhan account Loan)

प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) में सबसे अच्छी सुविधा ये हैं कि इस योजना के तहत खाता धारक को शून्य बैलेंस पर भी 10,000 रुपए तक की लोन सुविधा दी जाती है। इसे ओवरड्राफ्ट फैसेलिटी (Overdraft Facility) कहते है। यह एक तरह से लोन की तरह ही होता है जिसे आपको बाद में वापस चुकाना पड़ता है। जैसे आपको किसी काम से अचानक 10,000 रुपए की जरूरत पड़ती है और आपके पास या बैंक में पैसे नहीं है और आपके बैंक खाते का बैलेंस शून्य है तो भी आप जनधन खाते के जरिये 10,000 रुपए तक की राशि अपने खाते से निकाल सकते हैं। बता दें कि पहले यह सुविधा 5,000 रुपए तक ही दी गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया गया है। आप इस खाते के जरिये लोन की राशि को आप एटीएम कार्ड या यूपीआई के माध्यम से निकाल सकते हैं। यह सुविधा जनधन खाता धारक को खाता खुलवाने के छह माह बाद दी जाती है। यानि आप इस सुविधा का लाभ 6 माह पुराने खाते पर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा जनधन खाता के तहत आपको 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर (Accident Insurance Cover) भी मिलता है। पहले इस योजना में दुर्घटना बीमा की राशि एक लाख रुपए थी जिसे बाद में बढ़ा दिया गया है।
कौन खुलवा सकता है जनधन खाता

प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत देश का कोई भी नागरिक जो अब तक बैंकिंग सेवाओं से जुड़ा हुआ नहीं है, वह ये खाता खुलवा सकता है। यह खाता किसी भी बैंक की शाखा पर जाकर खुलवाया जा सकता है। इतना ही नहीं आप बैंक मित्र की मदद से भी यह खाता खोल सकते हैं। इस योजना के तहत 10 साल से ऊपर की उम्र के नाबालिग का खाता भी खुलवाया जा सकता है।

जनधन खाता खुलवाने के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (Jan Dhan account, documents required) 

जनधन खाता खुलवाने के लिए आपको आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं

यदि आपके पास आधार कार्ड अथवा आधार संख्या उपलब्ध है तो आपको अन्य किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। यदि आपका निवास का पता बदल गया है तो आपके लिए वर्तमान पते का स्व प्रमाणीकरण करना जरूरी है।

यदि आपक पास आधार कार्ड या आधार संख्या नहीं है तो आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी वे इस प्रकार से हैं

  • खाता खोलने वाले का मतदाता पहचान पत्र
  • आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

जानिए यदि नहीं है उपरोक्त दस्तावेज तो कैसे खुलेगा अकाउंट

यदि आपके पास ऊपर बताए गए कोई भी दस्तावेज नहीं हैं और आप जनधन खाता (Jan Dhan Account) खुलवाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए तरीके से आवेदन कर सकते हैं

यदि आपके पास कोई भी आधिकारिक वैध दस्तावेज नहीं है, तो आप निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज का बैंक में जमा करके यह खाता खोल सकते हैं। ये दस्तावेज इस प्रकार से हैँ

  • केंद्रीय या राज्य सरकार के विभागों, सांविधिक अथवा नियामक प्राधिकरण द्वारा जारी पहचान पत्र जिसमें आवेदक का फोटो हो।
  • सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों द्वारा जारी पहचान पत्र जिसमें आपका फोटो हो।
  • अनूसूचित वाणिज्यिक बैंको और सार्वजनिक वित्तीय संस्थाओें द्वारा जारी पहचान पत्र जिसमें आवेदक का फोटो हो।
  • इसके अलावा व्यक्ति की विधिवत अनुप्रमाणित फोटो के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी पत्र भी मान्य होगा।

कैसे करें जनधन खाता के लिए आवेदन

आप देश के किसी भी बैंक में यह जनधन खाता (Jan Dhan Account) खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने जिला, शहर, गांव की निकटतम बैंक शाखा पर जाना होगा। यहां से जनधन खाता खोलने के लिए आवेदन फॉर्म लेना होगा। अब इस फॉर्म को ठीक तरीके से पूरा भरना होगा। वहीं इसके साथ आपको मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्वयं के द्वारा प्रमाणित कॉपी अटैच करनी होगी। अब इस पूर्णरूप से भरे आवेदन फॉर्म को जिस बैंक से आपने फॉर्म लिया है उसी बैंक में वापिस जमा कराना होगा। यदि सब कुछ ठीक रहा तो आपका जनधन खाता (Jan Dhan Account ) खुल जाएगा और इसके बाद आपका सभी सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाला पैसा इस बैंक खाते में आ जाएगा। इस तरह आप जनधन खाता खोलकर सरकारी योजनाओं का पैसा इस अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें