यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

इन किसानों के ऋण पर ब्याज होगा माफ, जल्द करें यह काम

प्रकाशित - 27 Jun 2024

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

सरकार की ओर से किसानों के लिए बहुत सी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। इनमें फसली ऋण योजना (crop loan scheme) भी काफी लोकप्रिय है। इस योजना के तहत किसानों को बहुत ही कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इतना हीं नहीं जो किसान समय पर ऋण की अदायगी कर देते हैं उनको शून्य ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना (Zero percent interest free crop loan scheme) का लाभ दिया जाता है। इस योजना के तहत किसान द्वारा लिए गए फसली ऋण पर ब्याज माफ कर दिया जाता है। ऋणी किसान को सिर्फ उसके द्वारा ली गई मूल राशि ही चुकानी होती है। फसली ऋण दिए जाने और उसे चुकाने की तारीख भी सरकार की ओर से निर्धारित की हुई है। हर साल किसानों को दो बार फसली ऋण (crop loan) प्रदान किया जाता है। इसमें एक रबी सीजन (rabi season) के लिए तो दूसरा खरीफ सीजन (Kharif season) के लिए। कम ब्याज दर पर फसली ऋण उपलब्ध कराने के पीछे सरकार का उद्देश्य यह है कि किसानों को खेती के लिए सस्ता ऋण मिल सके जिससे उन्हें अधिक ब्याज पर गांव के साहूकार से ऋण नहीं लेना पड़े।

बता दें कि सरकार की ओर किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC) चलाई जा रही है जिसके तहत उन्हें बैंक से ऋण लेने पर बहुत कम ब्याज देना होता है जबकि साहूकारों की ब्याज की दरें इससे कई गुना अधिक होती है जिसे किसान चुकाने में असमर्थ होता है। इसके अलावा कई बार सरकार सूखा, बाढ़, तूफान जैसी प्राकृतिक आपदा के समय फसली ऋणों को माफ भी कर देती है। ऐसे में किसानों के लिए सहकारी बैंक (Cooperative bank) से ऋण लेना कम जोखिम वाला माना गया है।

किन किसानों के ऋण पर ब्याज होगा माफ

राज्य के जिन किसानों को खरीफ सीजन 2023 में 1 अप्रैल 2023 से 31 अगस्त 2023 तक खेती या पशुपालन के लिए ऋण दिया गया था। ऐसे किसान यदि अपना लोन 30 जून 2024 तक या लिए गए ऋण की तारीख से एक साल के भीतर यह ऋण चुका देते हैं तो उन्हें शून्य ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके तहत किसान को ऋण पर लगने वाला ब्याज माफ कर दिया जाएगा। किसान को सिर्फ मूलधन ही जमा कराना होगा।

समय सीमा के बाद ऋण जमा कराने पर कितना देना होगा ब्याज

जो किसान समय सीमा के बाद में यानी खरीफ सीजन 2023 की ऋण चुकाने की निर्धारित तारीख 30 जून या लिए गए ऋण की तारीख से एक साल के अंदर ऋण नहीं चुका पाते हैं तो उन्हें नियमानुसार 10 प्रतिशत ब्याज चुकाना होगा। उन्हें सरकार की शून्य ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। ऐसे में सरकार की ओर से राज्य के किसानों से समय पर ऋण चुकाने की अपील की जा रही है।

ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना से किसान को क्या है लाभ

राज्य के जो किसान समय पर ऋण चुका देते हैं तो उन्हें सरकार की ओर से ब्याज सब्सिडी दी जाएगी। सहकारी समितियों से जुड़े किसान जिनके ऋण लेने की तारीख से 12 महीने पूरे हो रहे हैं, वे किसान अपना बकाया ऋण संबंधित समिति में शीघ्र जमा कराएं और केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाली ब्याज सब्सिडी का लाभ उठाएं। बता दें कि समय पर फसली ऋण चुकाने वाले किसानों को केंद्र सरकार की ओर से 4 प्रतिशत और राजस्थान सरकार की ओर से 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान का लाभ दिया जाता है। ऐसे में किसान को समय पर ऋण चुकाने पर ब्याज नहीं देना होता है। बता दें कि सहकारी समिति से किसानों को 7 प्रतिशत की दर से ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन राजस्थान सरकार की शून्य ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार से सब्सिडी (subsidy) दी जाने के कारण उन्हें लोन समय से पहले चुकाने पर कोई ब्याज नहीं देना होता है। 

डिफाल्टर होने से भी बचाती है यह योजना

राजस्थान सरकार की यह शून्य ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना (Zero percent interest free crop loan scheme) राज्य के किसानों को डिफाल्टर होने से बचाती है। इस योजना के तहत यदि किसान समय से पहले ऋण चुका देते हैं तो उन्हें ब्याज सब्सिडी का लाभ तो मिलता ही है। साथ ही वह आगे नया ऋण लेने के योग्य भी हो जाते हैं और उन्हें आगे भी बिना ब्याज के लोन मिलना संभव हो पाता है। जबकि ऋण नहीं चुकाने पर बैंक किसान को डिफाल्टर कर देता है और डिफाल्टर होने पर किसी भी बैंक से नया लोन नहीं मिल पाता है, क्योंकि हर बैंक लोन लेने से पहले यह जानना चाहती है कि जिसे वह ऋण दे रहे हैं उसका किसी अन्य बैंक से बकाया तो नहीं चल रहा है। यदि ऐसा होता है तो बैंक ऐसे व्यक्ति को ऋण नहीं देता है। ऐसे में किसान ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना का लाभ उठाकर डिफाल्टर होने से भी बच सकते हैं और खरीफ सीजन 2024 में नया ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

केसीसी से किसानों को कितना मिलता है बैंक से ऋण

जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) है, वे कृषि से संबंधित कार्य के लिए 3 लाख रुपए तक का ऋण कम ब्याज दर पर आसानी से ले सकते हैं। इस योजना के तहत 1.60 लाख रुपए का ऋण बिना गारंटी के दिया जाता है, जबकि इससे अधिक के ऋण के लिए गारंटी जरूरी है। इस योजना के तहत शुरुआत में किसान को 50,000 रुपए का लोन दिया जाता है। यदि किसान समय पर ऋण चुका देते है तो आगे उन्हें इससे अधिक राशि का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना के तहत किसान कम से कम 50,000 और अधिकतम 3 लाख रुपए तक ऋण कम ब्याज पर ले सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Scheme) किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान समय में देश के करीब 8 करोड़ किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाए जा चुके हैं जिसमें किसानों के साथ पशुपालक भी शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023-24 में इन क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को 20 लाख करोड़ का ऋण वितरित किया गया है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरस्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
स्वराज 735 FE E
₹0.91 लाख का कुल बचत

स्वराज 735 FE E

35 एचपी | 2023 Model | पाली, राजस्थान

₹ 5,40,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
वीएसटी MT 270 -विराट 2W-एग्रीमास्टर
₹3.11 लाख का कुल बचत

वीएसटी MT 270 -विराट 2W-एग्रीमास्टर

27 एचपी | 2020 Model | बीड, महाराष्ट्र

₹ 1,70,800
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹0.40 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें