यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

आवास योजना की दूसरी किस्त जारी करने के निर्देश, जल्द मिलेगा पैसा

प्रकाशित - 16 Jun 2024

जानें, किन लाभार्थियों को मिलेगी दूसरी किस्त और इसमें कितना मिलेगा पैसा

सरकार की ओर से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) चलाई जा रही है। इसके तहत गरीब व जरूरतमंदों को खुद का घर उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए सरकार की ओर से उन्हें घर खरीदने या बनाने के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर ही राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के जरूरतमंदों को मकान बनाने के लिए अनुदान का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत ग्रामीण लोगों को तीन कमरों का मकान उपलब्ध कराया जाता है। मकान को बनाने के लिए लाभार्थी को किस्तों में 2 लाख रुपए की राशि दी जाती है। 

इस योजना का लाभ राज्य के वे लोग उठा सकते हैं जिनके पास स्वयं की जमीन है या कच्चा मकान है और वह पक्का मकान बनवाना चाहते हैं। लेकिन इसके लिए उनके पास पैसा नहीं है। ऐसे राज्य के गरीब व जरूरतमंदों लोगों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। आवास योजना की पहली किस्त जारी की जा चुकी है और दूसरी किस्त भी जल्द जारी कर दी जाएगी। इस संबंध में राज्य सरकार ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

कब जारी होगी योजना की दूसरी किस्त (When will the second installment of the scheme be released)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अबुआ आवास योजना (Abua Housing Scheme) की दूसरी किस्त जल्द ही लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इसको लेकर राज्य सरकार ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही स्थानीय स्तर पर भी योजना की समीक्षा की जा रही है। सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन लाभुकों को योजना की पहली किस्त दी गई है, उन लाभुकों के आवास निर्माण का भौतिक सत्यापन किया जाए। मकान निर्माण का तेजी से काम करने वाले लाभुकों को दूसरी किस्त का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए सूची तैयार की जाएगी और उसी के अनुसार लाभुकों को दूसरी किस्त का भुगतान किया जाएगा। हालांकि योजना की दूसरी किस्त जारी करने को लेकर अभी कोई निश्चित तारीख का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है।

कितने लाभार्थियों को मिलेगी योजना की दूसरी किस्त (How many beneficiaries will get the second installment of the scheme)

बताया जा रहा है कि योजना की दूसरी किस्त करीब 25,000 लोगों को दी जाएगी, क्योंकि पहली किस्त मिलने के बाद इन लोगों ने अपना काम पूरा किया है। इस कारण इन लोगों को अबुआ आवास योजना (Abua Housing Scheme) की दूसरी किस्त 50,000 रुपए दी जाएगी। वहीं करीब 1 लाख 35 हजार लोग योग्य नहीं है जिसका कारण यह बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पहली किस्त मिलने के बाद आगे का काम पूरा नहीं किया है। यदि काम भी किया है तो उन्होंने अपने प्रधान को बुलाकर अबुआ आवास योजना के ऐप पर इसका फोटो अपलोड नहीं किया है। यदि आप भी अबुआ आवास योजना के लाभार्थी हैं और इसकी दूसरी किस्त प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको पहली किस्त के पैसे से अपने घर का काम करवाने के बाद अपने गांव के प्रधान को बुलाकर उसकी फोटो अपलोड करनी होगी ताकि आपके द्वारा अपलोड फोटो ब्लॉक या जिला या राज्य स्तर पर सत्यापित हो सके। इसके बाद ही आपको दूसरी किस्त का पैसा प्राप्त हो सकेगा।

कैसे चेक करें योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम (How to check your name in the beneficiary list of the scheme)

यदि आप भी झारखंड सरकार की अबुआ आवास योजना के लाभार्थी है और इसकी दूसरी किस्त के लिए योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए स्टेप्स को अपनाना होगा, ये इस प्रकार से है-

अबुआ आवास योजना की लाभार्थी सूची (Beneficiary list of Abua Housing Scheme) चेक करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • यहां होम पेज पर आपको रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको इस पेज पर बेनेफिशयरी लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपने राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको योजना के ऑप्शन में अबुआ आवास योजना का चयन करना होगा और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने पर आपके सामने अबुआ आवास योजना की दूसरी किस्त की लिस्ट आ जाएगी। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
  • यदि आपका नाम इस लिस्ट में शामिल है तो आपके बैंक खाते में योजना की दूसरी किस्त ट्रांसफर की जाएगी।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों पॉवर ट्रैक ट्रैक्टरफोर्स ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें