यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

सोलर पैनल कूलिंग चैंबर लगाएं, 12.50 लाख रुपए की सब्सिडी पाएं

प्रकाशित - 19 Jul 2024

जानें, क्या है सोलर पैनल कूलिंग चैम्बर और इससे किसानों को क्या होगा लाभ

Solar Panel Cooling Chamber Subsidy : केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लाभार्थ कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसका उन्हें लाभ मिल रहा है। केंद्र के साथ ही राज्य सरकारें भी प्रदेश के किसानों के लिए अपने स्तर पर कई ऐसी योजनाएं चला रही है जिनका लाभ उठाकर किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं। 

ऐसी ही एक योजना राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही है जिसमें सोलर पैनल माइक्रो कूलिंग चैम्बर तैयार करने के लिए 12.5 लाख रुपए की सब्सिडी किसानों को दी जा रही है। जो किसान सब्सिडी पर सोलर पैनल माइक्रो कूलिंग चैम्बर लगाना चाहते हैं, वे इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर दिया जाएगा।

सोलर पैनल माइक्रो कूलिंग चैम्बर बनवाने से क्या होगा लाभ (What will be the benefit of making solar panel micro cooling chamber)

अक्सर किसानों के आगे यह समस्या आती है कि उनकी फल, सब्जियां जल्द खराब हो जाती हैं। इसके कारण वे इसे मंडी में बेचने ले जाते हैं और वहां जितना भाव मिलता है उसमें बेच देते हैं जिससे उन्हें जितना मुनाफा होना चाहिए उतना नहीं हो पाता है। यदि किसान सोलर पैनल माइक्रो कूलिंग चैम्बर बनवाते हैं तो वे अपने फल, सब्जियों को लंबे समय तक ताजा रख सकते हैं और इसे बेचकर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। सोलर पैनल माइक्रो कूलिंग चैम्बर की खास बात यह है कि इसमें लंबे समय तक फल, सब्जियों को सुरक्षित रखा जा सकता है। साथ ही कोल्ड स्टोरेज में सौर ऊर्जा की स्थापना करने से बिजली की खपत भी कम होगी और बिजली का बिल भी कम आएगा।

सोलर पैनल कूलिंग चैम्बर के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given for solar panel cooling chamber)

राज्य सरकार की ओर से फल व सब्जियों के सुरक्षित भंडारण के लिए सोलर पैनल माइक्रो कूलिंग चैम्बर (solar panel micro cooling chamber) बनवाने के लिए शासन की ओर से इसकी लागत 25 लाख रुपए निर्धारित की गई है जिस पर किसानों को विभाग की ओर से 50 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी या अधिकतम अनुदान 12.5 लाख रुपए दिया जाएगा। राज्य के जो किसान सोलर पैनल माइक्रो कूलिंग चैम्बर बनवाना चाहते हैं, वे उद्यानिकी विभाग द्वारा सूचीबद्ध कंपनी का चयन कर काम करवा सकते हैं।

इस वित्तीय वर्ष कितनी यूनिट लगाए जाने का है लक्ष्य (How many units is the target to install this financial year)

उद्यानिकी विभाग के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में 10 यूनिट लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए वित्तीय लक्ष्य 10 करोड़ रुपए का है। किसानों को सस्ती दर पर फल व सब्जियों के भंडारण की सुविधा प्राप्त कराने व बिजली पर निर्भरता कम करने के लिए कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) में से 50 इकाइयों को सौर ऊर्जा से संचालित किया जाएगा। इसके लिए प्रति कोल्ड स्टोरेज 35 लाख रुपए की लागत निर्धारित की गई है। इसमें विभाग की ओर से 15.50 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। विभाग की ओर से 87.5 करोड़ रुपए का वित्तीय लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि इस योजना का लाभ लेने वाले कोल्ड स्टोरेज मालिकों को वर्तमान दर से न्यूनतम 25 प्रतिशत कम दर पर किसानों के उत्पाद का भंडारण करना होगा। 

सोलर कूलिंग चैम्बर के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents required for application for solar cooling chamber)

बिहार सरकार की ओर से सोलर पैनल माइक्रो कूलिंग चैंबर पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। राज्य के इच्छुक किसान इसमें आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं। आवेदन के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड

  • आवेदक का पैन कार्ड
  • भूमि का स्वामित्व पत्र
  • सैद्धांतिक रूप से बैंक से स्वीकृति पत्र
  • विस्तृत योजना रिपार्ट (डीपीआर)
  • कोल्ड स्टोरेज का स्वीकृत नक्शा आदि।

सब्सिडी पर सोलर कूलिंग चैम्बर के लिए कहां करें आवेदन (Where to apply for solar cooling chamber on subsidy)

राज्य के वे किसान जो सरकारी सब्सिडी पर सोलर पैनल कूलिंग चैम्बर बनवाना चाहते हैं, वे किसान उद्यानिकी विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान अपने प्रखंड या जिले के उद्यानिकी विभाग से संपर्क कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई

45 एचपी | 2014 Model | कोटा, राजस्थान

₹ 3,80,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

कुबोटा एमयू4501 4WD

45 एचपी | 2022 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 6,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 415 डी आई एक्स पी प्लस

42 एचपी | 2020 Model | कोटा, राजस्थान

₹ 4,80,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें