किसानों को फ्री में दिए जा रहे हैं हाइब्रिड मक्का के बीज, ऐसे उठाएं लाभ

Share Product प्रकाशित - 25 Jun 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

किसानों को फ्री में दिए जा रहे हैं हाइब्रिड मक्का के बीज, ऐसे उठाएं लाभ

जानें, किन किसानों को मिलेगा फ्री में बीज और इसके लिए कहां करना होगा संपर्क

खरीफ फसलों का सीजन शुरू हो गया है। किसान बारिश के साथ अपने तैयार खेतों में धान, मक्का, बाजरा, ज्वार आदि फसलों की बुवाई करेंगे। इसके लिए उन्हें उन्नत बीजों की आवश्यकता होगी। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी पर उन्नत बीज उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से बीज अनुदान योजना (Seed Subsidy Scheme) का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से मक्का की खेती (maize farming) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को फ्री में बीज वितरित किए जा रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि कृषि विभाग की ओर से 1,20,000 किसानों को नि:शुल्क हाइब्रिड मक्का बीज मिनीकिट (seed minikit) बांटा जा रहा है। इस तरह हाइब्रिड मक्का के बीजों पर 100 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। राज्य के पात्र किसान इस बीज अनुदान योजना के तहत आवेदन करके फ्री में हाइब्रिड मक्का के बीज प्राप्त कर सकते हैं।

किन किसानों को फ्री में मिलेगा हाइब्रिड मक्का का बीज (Which farmers will get free hybrid maize seeds)

दरअसल राजस्थान सरकार की ओर से बीज अनुदान योजना (Seed Subsidy Scheme) के तहत बीज वितरण योजना शुरू की गई है। इस योजना का लाभ खासकर दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी क्षेत्रों के किसानों को दिया जा रहा है। इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य क्षेत्र के छोटे और सीमांत किसानों को सहायता पहुंचाना है। योजना के तहत इन क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति व गैर अनुसूचित जाति के किसानों को लाभ प्रदान किया जा रहा है। योजना के तहत कृषि विभाग की ओर से 1,20,000 किसानों को हाइब्रिड मक्का बीज मिनीकिट वितरित किया रहा है। योजना के तहत उदयपुर के 20,000 किसानों को मिनीकिट का वितरण किया जा रहा है।

किसान कैसे प्राप्त कर सकते हैं फ्री में हाइब्रिड मक्का के बीज (How farmers can get free hybrid maize seeds)

योजना के तहत पात्र किसानों को फ्री में हाइब्रिड मक्का के बीजों की मिनीकिट का वितरण किया जा रहा है। यह मिनी किट किसान परिवार की महिला सदस्य के नाम पर वितरित किए जा रहे हैं। ऐसे में जो किसान फ्री में मिनीकिट प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें अपने परिवार की महिला के नाम से मिनीकिट के लिए आवेदन करना होगा। भले ही खेती की जमीन पति, पिता या सुसर के नाम से ही क्यूं न हो, मिनीकिट महिला के नाम से ही जारी होगी।

महिंद्रा नोवो 605 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी सीआरडीआई

फ्री में हाइब्रिड मक्का के बीज के लिए कहां करें आवेदन (Where to apply for free hybrid maize seeds)

फ्री में हाइब्रिड मक्का बीज मिनीकिट के लिए पात्र महिलाओं की सूची कृषि पर्यवेक्षक द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच एवं अन्य निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श करके बनाई जाती है। ऐसे में जो महिला किसान बीज मिनीकिट का लाभ प्राप्त करना चाहती हैं वह अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक से संपर्क कर सकती हैं। बीज मिनीकिट का वितरण ऑनलाइन तरीके से राज किसान साथी पोर्टल पर जनआधार कार्ड के माध्यम से किया जाएगा। 

फ्री बीज मिनीकिट वितरण योजना की खास बातें

इस योजना का उद्देश्य कमजोर वर्ग के किसानों को मिनीकिट के माध्यम से बीज उपलब्ध कराना है।

  • इस योजना के तहत नई किस्म व 10 साल से कम अवधि की किस्मों का वितरण किया जाता है।
  • मिनीकिट वितरण योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु एवं सीमांत तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले किसान परिवार को प्राथमिकता दी जाती है।
  • इस योजना में महिला किसान के नाम से ही मिनीकिट प्रदान किया जाता है।
  • एक महिला को मिनिकिट का एक ही पैकेट दिया जाएगा।
  • लाभार्थी महिला को एक साल में अधिकतम 3 मिनिकिट प्रदान किए जा सकते हैं।
  • एक ही किसान परिवार की अलग-अलग किसान महिला सदस्य के नाम से मिनीकिट नहीं दिए जाते हैं।
  • फ्री मिनीकिट वितरण योजना के तहत उन किसानों को प्राथमिकता दी जाती है जिनके पास खेती के लिए सिंचाई की सुविधा हो। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरस्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back