यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

बैटरी से चलने वाले स्प्रे पंप पर मिल रही 100 प्रतिशत सब्सिडी, अभी करें आवेदन

प्रकाशित - 30 Aug 2024

जानें, इसके लिए कहां करना होगा आवेदन और किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता 

सरकार की ओर से किसानों को सस्ती दर पर कृषि यंत्र (Agricultural Machinery) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि यंत्र अनुदान योजना (Krishi Yantra Anudan Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती है ताकि उन्हें कम कीमत पर कृषि यंत्र मिल सके। खरीफ सीजन को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से फसलों पर कीटनाशक छिड़कने वाले बैटरी चालित स्प्रे पंप (Spray Pump) पर भारी सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है। किसानों को बैटरी से चलने वाले स्प्रे पंप पर 100 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है यानी किसानों को यह स्प्रे पंप फ्री में मिल रहा है। राज्य के जो किसान स्प्रे पंप पर मिल रही भारी सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

बैटरी चालित स्प्रे पंप पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given on battery operated spray pump)

बैटरी चालित स्प्रे पंप (Battery Operated Spray Pump) पर राज्य सरकार की ओर से एक एक्शन प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान को वर्ष 2022-23 से लेकर 2024-25 तक के लिए लागू किया गया है। इस स्कीम के तहत सरकार की ओर से बैटरी से चलने वाले स्प्रे पंप पर सब्सिडी दी जा रही है। इसके तहत किसानों को 100 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी। यह सब्सिडी कपास, सोयाबीन और दूसरी तिलहनी फसलों को उगाने वाले किसानों को प्राथमिकता से दी जाएगी।

बैटरी चालित स्प्रे पंप के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required to apply for battery operated spray pump)

राज्य के पात्र किसान बैटरी चालित स्प्रे पंप (Battery Operated Spray Pump) पर सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं या सब्सिडी पर स्प्रे पंप खरीदना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए महा डीबीटी पोर्टल (Maha DBT Portal) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए उन्हें जिन दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • आवेदक का जाति प्रमाण-पत्र
  • जमीन के कागजात
  • आवेदक द्वारा स्वयं घोषणा-पत्र
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण, इसके लिए पासबुक की कॉपी आदि।

बैटरी चालित स्प्रे पंप के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for battery powered spray pump)

बैटरी चालित स्प्रे पंप (Battery Operated Spray Pump) के लिए आपको महाडीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन (online application) करना होगा। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसान से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह स्टेप्स इस प्रकार से हैं-

  • सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mahadbt.maharashtra.gov.in/farmer/login/login पर जाना होगा।
  • अब आपको यहां अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा।
  • इसके बाद आप यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन कर सकेंगे।  
  • लॉग इन करने के बाद अप्लाई पर क्लिक करना होगा।  
  • इसके बाद एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर मेन कंपोनेंट पर क्लिक करना होगा।  
  • जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपको कई सेक्शन दिखाई देंगे।
  • इनमें से अपको बैटरी ऑपरेटेड स्प्रे पंप (कपास या सोयाबीन) का भी एक सेक्शन होगा, जिसे सेलेक्ट करके सेव करना होगा।
  • महाराष्ट्र सरकार की इस वेबसाइट के मुताबिक यदि किसान को आवेदन के संबंध में कोई परेशानी आ रही हो तो वह कृषि विभाग के कर्मचारी की सहायता ले सकता है।

बैटरी चालित स्प्रे पंप पर सब्सिडी के संबंध में खास बातें-

  • महाराष्ट्र सरकार की ओर से राज्य के अनुसूचित जाति के किसानों को बैटरी चालित स्प्रे पंप पर सब्सिडी दी जा रही है।
  • वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इस योजना में लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन किया जाएगा।
  • जिन किसानों ने महाडीबीटी पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
  • महाडीबीटी पर इस योजना के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2024 है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें