E-Krishi Yantra Anudan Yojana : किसानों को खेती के लिए ट्रैक्टर (Tractor) सहित हैप्पी सीडर (Happy Seedar), सुपर सीडर (Super Seedar), रोटावेटर (Rotavator) जैसे महंगे कृषि यंत्रों (Agricultural Machinery) पर सरकार की ओर से सब्सिडी (Subsidy) का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से किसानों के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना (E-Krishi Yantra Anudan Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना का लाभ राज्य के किसान उठाकर सस्ती दर पर कृषि यंत्र की खरीद कर सकते हैं। इस योजना के तहत अभी हैप्पी सीडर/सुपर सीडर पर सब्सिडी (Subsidy) का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
अभी इस समय राज्य सरकार ने ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत कस्टम हायरिंग सेंटर (Custom Hiring Center) को सब्सिडी पर हैप्पी सीडर या सुपर सीडर की खरीद करने का मौका दिया है। इसके लिए डिविजनल पोर्टल पर आवेदन शुरू हो गए हैं। ऐसे में राज्य के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की ओर से राज्य के कस्टम हायरिंग सेंटर संचालकों से सब्सिडी पर हैप्पी सीडर व सुपर सीडर की खरीद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक कस्टम हायरिंग सेंटर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (E-Krishi Yantra Anudan Portal) पर दी गई सूचना के अनुसार विभागीय योजना अंतर्गत अनुदान प्राप्त कर स्थापित कस्टम हायरिंग केंद्र के संचालक यदि अपने केंद्र के लिए हैप्पी/सुपर सीडर का क्रय करना चाहते हैं तो संभागीय कृषि यंत्री के अनुशंसा के साथ हैप्पी/सुपर सीडर के आवेदन "मांग अनुसार श्रेणी" में प्रस्तुत कर सकते हैं। जिन केंद्रो ने पूर्व में हैप्पी/सुपर सीडर का क्रय किया हैं उनके आवेदन मान्य नहीं किए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक विभागीय योजना के तहत अनुदान प्राप्त करके स्थापित कस्टम हायरिंग सेंटर (Custom Hiring Center) के संचालक जो अपने केंद्र के लिए हैप्पी सीडर या सुपर सीडर खरीदना चाहते हैं उन्हें मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग की ई–कृषि यंत्र अनुदान योजना (E-Krishi Yantra Anudan Yojana) के तहत कृषि यंत्र हैप्पी सीडर या सुपर सीडर की खरीद के लिए 40 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी। यह अनुदान राशि अधिकतम 4 लाख रुपए तक हो सकती है। इस योजना के तहत राज्य सरकार कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना के लिए 10 लाख रुपए की लागत का 40 प्रतिशत तक अनुदान देती है।
यदि आप मध्यप्रदेश से हैं और आपने सरकारी योजना के तहत कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित किया है तो आप इस योजन में आवेदन कर सकते हैं। योजना में आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी। योजना में आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
कृषि यंत्र हैप्पी सीडर या सुपर सीडर की सब्सिडी पर खरीद के लिए कस्टम हायरिंग केंद्र संचालक इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://farmer.mpdage.org/Home/Index) पर आवेदन कर सकते हैं। योजना की अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी की गई सूचना का अवलोकन भी कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
{Vehicle Name}
जानें, कहां आयोजित हो रहा है कृषि यंत्र मेला और इसमें किन कृषि यंत्रों पर...
अधिक पढ़ेंराज्य सरकार ने किसानों के लिए शुरू की नई योजना, जानें, कैसे मिलेगा लाभ Luggage...
अधिक पढ़ेंजानें, कहां करना है आवेदन और इसके लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता रबी सीजन...
अधिक पढ़ेंजानें, क्या है राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन और इससे कैसे मिलेगा किसानों को लाभ National...
अधिक पढ़ेंजानें, 19वीं किस्त को लेकर क्या करना होगा काम और इसके लिए किन कागजात की...
अधिक पढ़ेंBuying the ideal tractor for your farm is never easy. Making the incorrect decision may...
अधिक पढ़ेंजानें, कहां आयोजित हो रहा है कृषि यंत्र मेला और इसमें किन कृषि यंत्रों पर...
अधिक पढ़ेंThe global tractor market is on a growth curve and is anticipated to rise further...
अधिक पढ़ेंदो लाख पंचायतों में बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण समितियां भी की जाएंगी स्थापित सरकार की...
अधिक पढ़ेंराज्य सरकार ने किसानों के लिए शुरू की नई योजना, जानें, कैसे मिलेगा लाभ Luggage...
अधिक पढ़ेंकॉल बैक का अनुरोध करें
ट्रैक्टर से जुडी किसी भी सहायता के लिए
तुरंत अपनी जानकारी भरे और हम आपसे जल्दी संपर्क करेंगे !
ट्रैक्टर से जुडी किसी भी सहायता के लिए
तुरंत अपनी जानकारी भरे और हम आपसे जल्दी संपर्क करेंगे !
ट्रैक्टर से जुडी किसी भी सहायता के लिए
तुरंत अपनी जानकारी भरे और हम आपसे जल्दी संपर्क करेंगे !
Report Incorrect Price -