Published - 07 Mar 2022 by Tractor Junction
सरकार की ओर से किसानों को पुराने कर्ज से राहत प्रदान करने के लिए ऋण माफी योजना चलाई जा रही है। ये योजना अलग-अलग राज्य में वहंा की राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों को ऋण माफी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तरप्रदेश की सरकार की ओर से किसान को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से ऋण माचन योजना चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों कर्ज माफ किए जा रहे हैं। इसकी लाभार्थी सूची भी तैयार हो रही है जिसे ऋण मोचन पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा। ऐसे में लाभार्थी किसान कैसे पता करें कि ऋण मोचन योजना में उसकी स्थिति क्या है यानि वे अपनी स्थिति की जांच कैसे करें। आज हम आपको ऋण मोचन योजना में लाभार्थी सूची में स्थिति की जांच करने का तरीका बता रहे हैं ताकि आप जान सकें कि आप ऋण मोचक सूची में शामिल है या नहीं मतलब आपका पुराना कर्ज माफ होगा या नहीं।
योगी सरकार की ओर से शपथ ग्रहण करने के बाद अपनी पहली ही कैबिनेट बैठक में अपने संकल्प पत्र में किए गए वायदे के मुताबिक किसानों का कृषि ऋण रुपए एक लाख तक माफ करने का निर्णय लिया गया था। इस ऋण को माफ किए जाने के लिए सरकार द्वारा निर्णय लिया गया कि एन.आई.सी उत्तर प्रदेश द्वारा विकसित आनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के किसानों द्वारा 31-03-2016 तक लिए गए कृषि ऋण का विवरण बैंकों के माध्यम से आनलाइन फीड कराकर तहसील स्थिति राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं बैंक अधिकारियों की टीम बनाकर इसका गहन सत्यापन कराकर इस ऋण माफी योजना को साकार किया जाय। जिससे कि कोई भी उचित किसान इस योजना से शेष न रह जाय तथा कोई, गलत किसान इसका लाभ न ले पाए। योजना को पूर्ण पारदर्शिता के साथ लागू करना सरकार का उद्देश्य है।
ऋण मोचन योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इसके लिए जिस बैंक या सहकारी समिति से आपने कर्ज लिया है वहां ऋण माफी के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको कुछ दस्तवेजों की आवश्यकता होगी। ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
यदि आप यूपी के किसान है तो आप ऋण मोचन लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं। इसके लिए आपको यह प्रक्रिया अपनानी होगी-
सर्वप्रथम आपको ऋण मोचन योजाना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा। यहां आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। इस होम पेज पर आपको ऋण मोचन की स्थिति देखें का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत अपनी शिकायत दर्ज करना चाहते है तो उन्हें नीचे दिए गए तरीके को अपनाना होगा। ये इस प्रकार से है-
ऋण मोचन योजना (Farmer Loan Waiver Scheme) यूपी की अधिक जानकारी के लिए आप अपने निकटतम कृषि या उद्यानिकी विभाग से संपर्क कर सकते हैं। ऋण मोचन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इसकी जानकारी ली जा सकती है। यदि आपको इस योजना से संबंधित कोई दिक्कत आर रही है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं-
संपर्क सूत्र - 0522-2235892, 0522-2235855
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।