किसान ऋण मोचन योजना : लाभार्थी सूची में कैसे देखें अपना नाम, जानें पूरी जानकारी

Share Product Published - 07 Mar 2022 by Tractor Junction

किसान ऋण मोचन योजना : लाभार्थी सूची में कैसे देखें अपना नाम, जानें पूरी जानकारी

इन किसानों को मिलेगा ऋण मोचन योजना का लाभ

सरकार की ओर से किसानों को पुराने कर्ज से राहत प्रदान करने के लिए ऋण माफी योजना चलाई जा रही है। ये योजना अलग-अलग राज्य में वहंा की राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों को ऋण माफी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तरप्रदेश की सरकार की ओर से किसान को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से ऋण माचन योजना चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों कर्ज  माफ किए जा रहे हैं। इसकी लाभार्थी सूची भी तैयार हो रही है जिसे ऋण मोचन पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा। ऐसे में लाभार्थी किसान कैसे पता करें कि ऋण मोचन योजना में उसकी स्थिति क्या है यानि वे अपनी स्थिति की जांच कैसे करें। आज हम आपको ऋण मोचन योजना में लाभार्थी सूची में स्थिति की जांच करने का तरीका बता रहे हैं ताकि आप जान सकें  कि आप ऋण मोचक सूची में शामिल है या नहीं मतलब आपका पुराना कर्ज माफ होगा या नहीं।

Buy Used Tractor

क्या है ऋण मोचन योजना यूपी

योगी  सरकार की ओर से शपथ ग्रहण करने के बाद अपनी पहली ही कैबिनेट बैठक में अपने संकल्प पत्र में किए गए वायदे के मुताबिक किसानों का कृषि ऋण रुपए एक लाख तक माफ करने का निर्णय लिया गया था। इस ऋण को माफ किए जाने के लिए सरकार द्वारा निर्णय लिया गया कि एन.आई.सी उत्तर प्रदेश द्वारा विकसित आनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के किसानों द्वारा 31-03-2016 तक लिए गए कृषि ऋण का विवरण बैंकों के माध्यम से आनलाइन फीड कराकर तहसील स्थिति राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं बैंक अधिकारियों की टीम बनाकर इसका गहन सत्यापन कराकर इस ऋण माफी योजना को साकार किया जाय।  जिससे कि कोई भी उचित किसान इस योजना से शेष न रह जाय तथा कोई, गलत किसान इसका लाभ न ले पाए। योजना को पूर्ण पारदर्शिता के साथ लागू करना सरकार का उद्देश्य है।

ऋण मोचन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

ऋण मोचन योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इसके लिए जिस बैंक या सहकारी समिति से आपने कर्ज लिया है वहां ऋण माफी के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको कुछ दस्तवेजों की आवश्यकता होगी। ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं- 

  • किसान का आधार कार्ड
  • भूमि से जुड़े कागजात/खसरा खतौनी की कॉपी
  • आवेदन करने वाले किसान का निवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदन करने वाले किसान का पहचान पत्र
  • किसान का बैंक अकाउंट विवरण के लिए पासबुक की कॉपी
  • किसान का आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • किसान का पासपोर्ट साइज फोटो

कैसे देखें ऋण मोचन लाभार्थी सूची

यदि आप यूपी के किसान है तो आप ऋण मोचन लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं। इसके लिए आपको यह प्रक्रिया अपनानी होगी-

सर्वप्रथम आपको ऋण मोचन योजाना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा। यहां आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। इस होम पेज पर आपको ऋण मोचन की स्थिति देखें का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।

  • आपको इस पेज पर कुछ जानकारी जैसे बैंक, जिला, शाखा, क्रेडिट कार्ड विवरण आदि दर्ज करनी होगी। ये सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको आगे के पेज पर ऋण मोचन स्थिति स्कीन पर दिखाई देगी।

पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको यूपी किसान कर्ज राहत लिस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने लॉग इन पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना यूजरनेम पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको साइन इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे।

किसान ऋण माफी योजना के तहत शिकायत कैसे दर्ज करें

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत अपनी शिकायत दर्ज करना चाहते है तो उन्हें नीचे दिए गए तरीके को अपनाना होगा। ये इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • यहां सामने होम पेज खुल जाएगा। इस होम पेज पर आपको शिकायत दर्ज करें का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको शिकायत का प्रारूप डाउनलोड कर एवं भरकर हेल्प डेस्क कलेक्ट्रेड में जमा करा दें।

शिकायत की स्थिति कैसे जानें / शिकायत की स्थिति जांचने का तरीका

  • सबसे पहले आपको यूपी लेबर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको शिकायत की स्थिति जाने का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड आदि भरनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट करे के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

शासनादेश देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको यूपी किसान कर्ज राहत लिस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको शासनादेश के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी।
  • आपको इस सूची में से अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने पीडीएफ फाइल खोल पर आएगी।
  • इस पीडीएफ फाइल में आप शासनादेश देख सकते हैं।

किसान ऋण माफी योजना की खास बातें

  • इस योजना के तहत राज्य के उन किसानों को पात्र माना जाएगा जिन्होंने 25 मार्च  वर्ष 2016 से पहले कृषि ऋण लिया है। 
  • इस योजना में राज्य के छोटे और सीमांत किसानों का एक लाख रुपए तक का कृषि ऋण माफ किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के करीब 86 लाख किसानों को मिलेगा।
  • ऋण मोचन योजना के दायरे में वे किसान ही शामिल होंगे जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की कृषि योग्य भूमि है। 

ऋण मोचन योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

ऋण मोचन योजना (Farmer Loan Waiver Scheme) यूपी की अधिक जानकारी के लिए आप अपने निकटतम कृषि या उद्यानिकी विभाग से संपर्क कर सकते हैं। ऋण मोचन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इसकी जानकारी ली जा सकती है। यदि आपको इस योजना से संबंधित कोई दिक्कत आर रही है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं- 

संपर्क सूत्र - 0522-2235892, 0522-2235855          

अगर आप अपनी कृषि भूमिअन्य संपत्तिपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरणदुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back