यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

पीएम आवास योजना : इन अपात्र लोगों की आवास स्वीकृति होगी निरस्त, दिए निर्देश

प्रकाशित - 06 Jan 2024

जानें, पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत किन लोगों के स्वीकृति पत्र किए जा सकते हैं निरस्त और क्यों?

केंद्र सरकार की ओर से देश के बेघर लोगों को अपना मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत देश के गरीब व जरूरतमंद लोगों को सब्सिडी पर मकान उपलब्ध कराया जाता है। यह योजना गांव व शहर दोनों के लिए लागू की गई है जिसमें पीएम आवास योजना शहरी (PM Awas Yojana Urban) और पीएम आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Rural) शामिल है। दोनों योजनाओं में लाभार्थी को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।

इसमें पीएम आवास योजना शहरी में लाभार्थी को मकान खरीदने के लिए ऋण व सब्सिडी (subsidy) प्रदान की जाती है। वहीं पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत टूटे-फूटे मकान में रह रहे ग्रामीण लोगों को मकान बनाने के लिए पैसा दिया जाता है। ऐसे में हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर एक खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कई कारणों से अपात्र लाभार्थी की स्वीकृति अस्थाई रूप से निरस्त की जाएगी।

किन अपात्र हितग्राहियों की स्वीकृति होगी निरस्त (Which ineligible beneficiaries will have their approval cancelled)

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Rural) के तहत विभिन्न कारणों से अपात्र हितग्राहियों की स्वीकृति अस्थाई रूप से निरस्त की जानी है। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Rural) के तहत जिले में 2016-17 से 2022-23 तक 64,837 हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इसमें 50378 हितग्राहियों ने आवास का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। अब शेष रहे करीब 14,459 हितग्राहियों की स्वीकृति अस्थाई रूप से निरस्त की जाएगी। यदि किसी हितग्राही को आपत्ति हो तो व आपत्ति दावा प्रस्तुत कर सकता है। बता दें कि पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत जिले के हितग्राहियों के लिए आपत्ति दावा प्रस्तुत करने की तारीख 5 जनवरी 2024 रखी गई थी, जो निकल चुकी है। ऐसे में जिन हितग्राहियों ने अब तक दावा आपत्ति प्रस्तुत नहीं किया है उनकी स्वीकृति निरस्त कर दी जाएगी। ऐसे में उन हितग्राहियों को पीएम आवास योजना ग्रामीण में मिलने वाली सब्सिडी की राशि उनके खाते में नहीं भेजी जा जा सकेगी।

किन कारणों से निरस्त होगी स्वीकृति (For what reasons will the approval be canceled)

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत विभिन्न कारणों से अपात्र हितग्राहियों की स्वीकृति अस्थाई रूप से निरस्त की जाएगी। यह कारण इस प्रकार से हैं

उक्त स्वीकृत आवास के हितग्राहियों में से विभिन्न कारणों जैसे- सरकारी नौकरी, मृत नॉमिनी नहीं, स्थाई पलायन, अस्थाई रूप से पलायन एवं हितग्राही की मृत्यु, नॉमिनी पलायन, अन्य ऐसे हितग्राहियों की स्वीकृति अस्थाई रूप से निरस्त की जाएगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ जिले में पीएम आवास योजना के उक्त हितग्राहियों को दावा आपत्ति आवास शाखा जिला पंचायत कोरबा में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने को कहा गया था।

कैसे चेक करें पीएम आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी सूची में अपना नाम (How to check your name in the beneficiary list of PM Awas Yojana Gramin)

यदि आपने भी पीएम आवास योजना ग्रामीण (PM Awas Yojana Gramin) के तहत आवेदन किया है और आप इस योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को अपनाना होगा। ये स्टेप्स इस प्रकार से हैं

  • इसके लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपके सामने ऊपर की ओर मेनू बार में आपको Awassoft का ऑप्शन मिलेगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको ड्रॉप डाउन मेनू में मौजूद Report विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको आपको https://rhreporting.nic.in/netiay/newreport.aspx पेज पर भेज दिया जाएगा।
  • यहां पर आपको Social Audit Reports (H) सेक्शन के अंदर Beneficiary details for verification का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने PM Awas MIS Report का पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, गांव का नाम चुनना होगा और योजना लाभ सेक्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज करे और सबमिट कर दें।
  • ऐसा करने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आपके सामने आपके गांव की लिस्ट खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
  • यदि आप चाहे तो इसका पेज का प्रिंट भी ले सकते हैं। इस प्रकार आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरजॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | झुंझुनूं, राजस्थान

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें