यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

नए साल में किसानों को तोहफा: मात्र 45 दिन में मंजूर होंगे बागवानी के प्रोजेक्ट

प्रकाशित - 16 Dec 2022

नए साल में सरकार की नई कृषि नीतियों से बढ़ेगी किसानों की आय

सरकार लगातार किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास में जुटी हुई है। इसके लिए सरकार की ओर से कई नए फैसले लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के हित में कई फैसले लिए हैं जो नए साल 2023 से लागू हो जाएंगे। इससे किसानों की आय बढ़ेगी और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ अब पहले और जल्दी मिलने लगेगा। इससे किसानों को लाभ हाेगा।  

राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की 32वीं बैठक में हुए अहम निर्णय

दरअसल हाल ही नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में आयोजित हुई राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड मंडल की 32वीं बैठक् की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने निर्णय लिया कि किसानों के लिए बागवानी परियोजनाओं की स्वीकृति की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा ताकि किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ त्वरित गति से मिल सके। इसके अलावा बैठक में कई अन्य निर्णय भी लिए गए जिससे किसानों को लाभ होगा। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी) के निदेशक मंडल की 32वीं बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री की ओर से किसानों के हित में लिए गए अहम निर्णय की जानकारी साझा कर रहे हैं। तो बने रहिये हमारे साथ।

अब 45 दिन में मिलेगी बागवानी परियोजना प्रोजेक्ट को मंजूरी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी) के निदेशक मंडल की 32वीं बैठक केंद्रीय कृषि मंत्री तथा बोर्ड अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई। इसमें निर्णय लिया गया है कि किसानों के लिए बागवानी परियोजनाओं की स्वीकृति की प्रक्रिया को सरल किया जाएगा। इसके तहत स्वीकृति की प्रक्रिया दो चरण के बजाय अब एक ही बार में पूरी कर ली जाएगी और यह पूरी तरह से डिजिटली होगी। इतना ही नहीं इसमें कम से कम दस्तावेजों की जरूरत रहेगी, जिससे किसानों को परेशानी नहीं होगी। गौरतलब है कि अभी तक जो अनेक परियोजनाएं करीब 6 से 8 महीने की समय अवधि में स्वीकृत हो पाती थी, वे अब मात्र 45 दिनों में ही मंजूर कर दी जाएगी। इस प्रक्रिया पर अनुवर्ती कार्यवाही के रूप में, योजना डिजाइन, आवेदन फाइलिंग, डॉक्‍यूमेंटेशन तथा मंजूरी प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाया गया है। नया सरल डिजाइन एक जनवरी 2023 से लागू होगा।

बागवानी योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

2100 करोड़ रुपए किए जाएंगे खर्च

बैठक में एनएचबी की एक नई पहल- स्वच्छ पौध कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। इसके स्कीम तहत एशियन विकास बैंक (एडीबी) की सहायता से 2100 करोड़ रुपए के खर्च से किसानों के लिए पौधारोपण सामग्री की उपलब्धता की समस्या हल की जाएगी। इससे, विशेषकर व्यवसायिक रूप से महत्वपूर्ण अनेक फलों के लिए रोपण सामग्री की अधिकतर परेशानियों का समाधान हो सकेगा।

जैविक व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए बनाया नया विभाग

बैठक् में बताया गया कि एनएचबी के तहत जैविक व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में एक नया विभाग बनाया गया है, जिससे जैविक क्षेत्र के सभी पहलुओं जैसे योजनाओं का पर्यवेक्षण-निगरानी, क्षेत्र विस्तार-उत्पादन, मूल्य श्रृंखला विकास के लिए बाजार को बढ़ावा देना व बुनियादी ढांचा तैयार करना आदि पर काम किया जाएगा।

प्राकृतिक खेती के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के आबंटन प्रक्रिया में आई तेजी

कृषि भवन में हुई बैठक में बागवानी बोर्ड के प्रोजेक्ट्स के साथ कृषि अवसंरचना कोष के के तहत आबंटन की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया गया है। इस स्कीम के तहत सरकार की ओर से देशभर में 18,133 प्रोजेक्ट चालू किए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने 13,681 करोड़ रुपए का फंड जारी किया है। इस स्कीम के तहत देशभर में गोदामों, कोल्ड स्टोरों का निर्माण और नवीनीकरण के कार्य किए जाएंगे जिससे फल, सब्जी और कृषि उत्पादों में नुकसान को कम किया जा सकेगा। इस स्कीम के तहत मंजूर हुए कई प्रोजेक्ट्स पर काम चालू हो चुका है। इसमें 8076 गोदाम, 2788 प्रोसेस‍िंग यून‍िट, 1860 कस्टम हायरिंग केंद्र, 937 छंटाई और ग्रेडिंग यून‍िट, 696 कोल्ड स्टोरेज, 163 टेस्ट यून‍िट और 3613 पोस्ट हार्वेल्स मैनेजमेंट यूनिट्स बनाई जाएंगी।

कृषि अवसंरचना कोष में आवेदन करके किसान उठा सकते हैं लाभ

देश के किसान कृषि अवसंरचना कोष स्कीम में आवेदन करके फलों की ग्रेडिंग, पॉलीहाउस, ड्रोन और कृषि मशीनरी खरीदने के लिए भी पैसा ले सकते हैं। इस स्कीम के तहत कृषि आधारित उद्योगों के निर्माण के लिए 2 करोड़ का ऋण बैंक से मिल सकता है। इस ऋण पर ब्याज दर सरकार की ओर से 3 फीसदी की छूट दी जाती है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें