हर घर हर गृहिणी योजना : इस राज्य की महिलाओं को 500 रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर

Share Product प्रकाशित - 15 Oct 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

हर घर हर गृहिणी योजना : इस राज्य की महिलाओं को 500 रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर

जानें, क्या है योजना और इसके तहत किन परिवारों को मिलेगा लाभ

Har Ghar - Har Grihni Yojana : सरकार की ओर से किसानों सहित महिलाओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से हर घर हर गृहिणी योजना (Har Ghar - Har Grihni Scheme) शुरू की गई है। इसके तहत प्रदेश की महिलाओं को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को गैस सिलेंडर के लिए मात्र 500 रुपए खर्च करने होंगे। शेष राशि राज्य सरकार की ओर से महिलाओं के खाते में सब्सिडी (subsidy) के रूप में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर साल 1500 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा।

क्या है हर घर हर गृहिणी योजना  

राज्य सरकार की ओर से अपने चुनावी घोषणा पत्र में हर घर हर गृहिणी योजना  (Har Ghar - Har Grihni Scheme) की शुरुआत करने और प्रदेश की महिलाओं को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। अब राज्य में बीजेपी की सरकार जल्द शपथ ग्रहण करेगी। ऐसे में इस योजना की शुरुआत हो चुकी है और इसके तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य की महिलाओं को योजना के आधिकारिक पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उन्हें सब्सिडी वाला सिलेंडर का लाभ प्रदान किया जाएगा। 

कितने रसोई गैस सिलेंडरों पर मिलेगा सब्सिडी का लाभ (How many LPG cylinders will you get the benefit of subsidy on)

हर घर हर गृहिणी योजना  (Har Ghar - Har Grihni Scheme) के तहत राज्य सरकार योजना से जुड़ी प्रत्येक पात्र महिला को हर माह एक सब्सिडी (subsidy) वाला सिलेंडर उपलब्ध कराएगी। इस तरह एक परिवार को साल में कुल 12 सिलेंडर पर सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्रदान किया जाएगा। इससे प्रत्येक परिवार को हर माह सस्ता सिलेंडर उपलब्ध हो सकेगा। इस तरह यदि किसी परिवार में महीने में दो सिलेंडर खर्च होते हैं तो उन्हें एक सिलेंडर पर प्रति माह सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा।

रसोई गैस सिलेंडर पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given on LPG cylinder)

राज्य में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 822 रुपए है। इसके लिए लाभार्थी महिलाओं को 500 रुपए देने होंगे। शेष राशि 322 रुपए राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी (subsidy) के रूप में महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस तरह एक सिलेंडर पर आपको 322 रुपए कम देने होंगे। वहीं एक साल में 12 सिलेंडरों पर यह सब्सिडी मिलेगी। इस तरह योजना से जुड़ी प्रत्येक महिला को हर साल कुल 3864 रुपए की सब्सिडी (subsidy) मिलेगी। इस तरह प्रत्येक परिवार को हर साल 3864 रुपए का लाभ मिलेगा। रिफंड की जानकारी उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल पर एसएमएस (SMS) के माध्यम से दी जाएगी।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थियों को कितना मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को केंद्र सरकार की ओर से 300 रुपए की सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। ऐसे में यदि आप उज्जवला योजना की लाभार्थी है तो आपको 300 रुपए की सब्सिडी उज्जवला योजना से मिल जाएगी और शेष राशि 22 रुपए राज्य सरकार सब्सिडी (subsidy) के तौर पर आपके खाते में ट्रांसफर करेगी। वहीं साल भर में दिए जाने वाले 12 सिलेंडर पर इस योजना के लाभार्थियों को कुल 264 रुपए की गैस सिलेंडर सब्सिडी राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। इस तरह उज्जवला योजना से जुड़ी महिलाओं को कुल 264 रुपए सब्सिडी (subsidy) के तौर पर राज्य सरकार की ओर से उनके खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।

Solis 4215 E

हर घर हर गृहिणी योजना  के लिए क्या है पात्रता और शर्तें (What are the eligibility and conditions for Har Ghar Grihani Yojana)

हर घर हर गृहिणी योजना (Har Ghar - Har Grihni Scheme) के लिए कुछ पात्रता और शर्तें भी है, जिन्हें पूरा करने पर ही महिलाओं को योजना का लाभ मिल सकेगा। योजना से जुड़ी पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाली महिला हरियाणा की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • परिवार की कुल वार्षिक आय 1.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास अंत्योदय राशन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक महिला के पास एक वैध घरेलू गैस कनेक्शन होना चाहिए।

हर घर हर गृहिणी योजना में कैसे करें आवेदन (How to apply for Har Ghar - Har Grihni Yojana)

यदि आप हरियाणा से हैं और आप हर घर हर गृहिणी योजना का लाभ (Benefits of Har Ghar - Har Grihni Yojana) ले सकते हैं। इसके लिए सरकार ने हर घर हर गृहिणी योजना  के नाम से एक पोर्टल भी लांन्च किया हुआ है। आप इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे सस्ते रसोई गैस सिलेंडर के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल https://epds.haryanafood.gov.in/ पर जाना होगा। यहां पंजीकरण के लिए आपको अपना परिवार पहचान पत्र (Family Identity Card) (पीपीपी) नंबर या आधार कार्ड (Aadhar card) का नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा। अब इस ओटीपी को दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके सामने इस योजना का फार्म खुलेगा। इसमें सारी जानकारी भरने के बाद आपको इसे सबमिट करना होगा। इस तरह आप हर घर हर गृहिणी योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back