Published - 08 Sep 2021
भारत में संरक्षित खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से किसानों को पॉली हाउस और शेडनेट हाउस तकनीक से खेती करने को प्रोत्साहित किया जा रहा है। संरक्षित खेती से तात्पर्य यह है कि उस तकनीक का इस्तेमाल हो जिससे प्राकृतिक आपदा से फसल को कम से कम नुकसान हो और बेहतर उत्पादन मिल सके।
इस लिहाज से पॉली हाउस और शेडनेट हाउस तकनीक किसानों के लिए काफी लोकप्रिय हो रही है। लेकिन छोटे किसान आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण खेती में इस तकनीक का इस्तेमाल कर पाने में सक्षम नहीं है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से उद्यानिकी विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना चलाई जा रही है। इसके तहत पॉली हाउस और शेडनेट हाउस के लिए किसानों को अनुदान प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश में एकीकृत बागवानी मिशन के तहत किसानों को सब्सिडी पर ग्रीन हाउस, शेड नेट हाउस, प्लास्टिक मल्चिंग, पैक हाउस एवं अनार तथा नींबू उच्च घनत्व ड्रिप रहित खेती के लिए राज्य के चयनित जिलों के किसानों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार इन घटकों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1
ग्रीन हाउस और शेडनेट हाउस के निर्माण के लिए सरकार के द्वारा लगभग 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा लघु, सीमांत, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के किसानों को 20 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी दी जाती है अर्थात इन्हें कुल 80 प्रतिशत सब्सिडी देय है। सब्सिडी का प्रावधान हर राज्य सरकार अलग-अलग तय करती है।
अभी राज्य के उद्यानिक विभाग ने एकीकृत बागवानी मिशन योजना के तहत दिए गए घटकों के लिए के सीहोर जिले के बुदनी और नसरुल्लागंज विकासखंड के लिए लक्ष्य जारी किए हैं। इन दोनों विकासखंड के सामान्य, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसान योजना का लाभ उठा सकते हैं।
एकीकृत बागवानी मिशन योजना तहत मध्यप्रदेश के चयनित जिलों के किसानों के लिए नीचे दिए गए घटकों के लिए लक्ष्य जारी किए गए हैं। इसमें ग्रीन हाउस, शेडनेट हॉउस, प्लास्टिक मल्चिंग, पैक हाउस फल क्षेत्र विस्तार अनार उच्च घनत्व ड्रिप रहित नींबू उच्च घनत्व ड्रिप रहित शामिल हैं। अभी फिलहाल सीहोर के बुदनी तथा नसरुल्लागंज विकासखंड के लिए कई प्रकार के कृषि उपकरण दिया जा रहा है। इन सभी के लिए भौतिक तथा वित्तीय लक्ष्य अलग-अलग निर्धारित किया गया है। बुदनी तथा नसरुल्लागंज के लिए भौतिक तथा वित्तीय लक्ष्य इस प्रकार है-
एकीकृत बागवानी योजना के तहत किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन 6 सितंबर 2021 से सुबह 11 बजे से शुरू हो गए हैं और लक्ष्य पूरा नहीं होने तक आवेदन लिए जाएंगे। दिए गए लक्ष्यों के संबंध में जिलों को आवंटित लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक तक आवेदन किया जा सकेगा। मध्यप्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं।
ग्रीन हाउस और नेटशेड पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन के लिए किसान भाइयों को जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। वे इस प्रकार से हैं-
जैसा कि ग्रीन हाउस, शेड नेट हाउस, प्लास्टिक मल्चिंग, पैक हाउस एवं अनार तथा नींबू उच्च घनत्व ड्रिप रहित खेती पर अनुदान हेतु आवेदन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा आमंत्रित किए गए हैं अत; किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर देख सकते हैं।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।
Social Share ✖