नई आवास योजना शुरू, 8 लाख लोगों को फ्री में मकान देगी सरकार

Share Product प्रकाशित - 07 Nov 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

नई आवास योजना शुरू, 8 लाख लोगों को फ्री में मकान देगी सरकार

जानें, क्या है राज्य सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

सरकार की ओर से किसानों सहित देश के विभिन्न वर्गों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। इन योजनाओं में एक आवास योजना भी शामिल है। केंद्र सरकार की ओर से पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) का संचालन किया जा रहा है। इसी तर्ज पर राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर प्रदेश के बेघर लोगों को अपना घर मुहैया कराने के लिए आवास योजनाएं संचालित कर रही हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से एक नई आवास योजना शुरू की जा रही है, जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। यह योजना उन लोगों के लिए बेहद खास है जिनका अपना घर नहीं है और वे किराये के मकान में रहते हैं। हालांकि पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत जरूरतमंदों लोगों को सस्ती दर पर आवास उपलब्ध कराए जाते हैं। इसी तर्ज पर राज्य सरकार इस नई आवास योजना के तहत गरीब व जरूरतमंद लोगों को मकान निर्माण के लिए शत-प्रतिशत राशि अपनी ओर से देगी। इस योजना का उद्‌देश्य प्रदेश के गरीब व जरूरतमंद लोगों को फ्री में मकान उपलब्ध कराना है ताकि उनके अपने घर का सपना साकार हो सके और वे पक्के मकान में रह सकें।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको राज्य सरकार की ओर से शुरू जा रही नई आवास योजना की जानकारी दे रहे हैं, तो आइये जानते हैं इस योजना की पूरी जानकारी।

योजना के तहत कितना मिलेगा लाभ (How Much Benefit Will Be Received Under The Scheme)

योजना के तहत तीन कमरों के मकान के साथ रसोई घर भी मिलेगा। इस योजना के तहत बनाए गए मकान का क्षेत्रफल 31 वर्गमीटर होगा। योग्य लाभार्थियों के लिए योजना के तहत सहयोग राशि को बढ़ाकर 2 लाख रुपए करने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही लाभार्थी को मनरेगा के तहत आवास निर्माण के लिए वर्तमान मजदूरी दर पर अधिकतम 95 अकुशल मानव दिवस के बराबर आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए मानदेय दिया जाएगा।

योजना पर कितना पैसा खर्च करेगी सरकार (How Much Money Will The Government Spend On The Scheme)

इस योजना के लिए राज्य सरकार ने 15,000 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया है। इस योजना को आगामी साल में पूरा किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना के लिए पात्र परिवारों को तीन कमरों का मकान दिया जाएगा जिसका पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। मोटे तौर पर अनुमान है कि इस योजना को पूरा करने के लिए सरकार को करीब 16 हजार 320 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे।

कैसे किया जाएगा मकान का निर्माण (How Will The House Be Constructed)

योजना के तहत 8 लाख परिवारों को मकान देने का लक्ष्य रखा गया है। इसे तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। योजना का प्रथम चरण वित्तीय वर्ष 2023-24 को शुरू किया जाएगा जिसके तहत 2 लाख मकानों का निर्माण किया जाएगा। योजना का दूसरा चरण वित्तीय वर्ष 2024-25 में शुरू होगा जिसके तहत 3 लाख 50 हजार मकान बनाए जाएंगे। वहीं योजना का अंतिम व तीसरा चरण वित्तीय वर्ष 2025-26 में शुरू होगा जिसके तहत 2 लाख 50 हजार पक्के मकानों का निर्माण किया जाएगा।

किन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ (Who Will Get The Benefit Of The Scheme)

इस योजना के तहत राज्य के गरीब व जरूरतमंद लोगों को रहने के लिए मकान उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना में उन लोगों को आवास प्रदान किया जाएगा जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत लाभ नहीं मिल पाया है। ऐसे में पीएम आवास योजना के लाभ से वंचित लोगों को इस योजना के दायरे में लाया जाएगा ताकि उन्हें मकान मिल सके। इस योजना के तहत कच्चे मकानों में रहने वाले परिवार, आवास विहीन और निराश्रित परिवार, विशेष रूप से कमजोर जनजाति परिवारों, प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों, कानूनी तौर पर रिहा किए गए बंधुआ मजदूरों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। इसी के साथ ही जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Rural), बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar Housing Scheme), बिरसा आवास योजना (Birsa Housing Scheme), इंदिरा आवास योजना (Indira Housing Scheme) का लाभ नहीं मिला है उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत सभी गांवों के योग्य लाभार्थियों की सूची तैयार कराई जाएगी।

योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What Documents Will Be Required To Apply For The Scheme)

योजना में आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। योजना में आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का निवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का परिवार राशन कार्ड
  • आवेदक का आय प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

योजना के लिए क्या है पात्रता और शर्तें (What Are The Eligibility And Conditions For The Scheme)

इस योजना के लिए कुछ पात्रता और शर्तें भी तय की गई हैं, जिसमें से प्रमुख पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं

  • आवेदक राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत गरीब व जरूरतमंद परिवार ही पात्र होंगे जिनके पास कोई पक्का मकान नहीं है।
  • जो लोग पीएम आवास योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं वे इस योजना के पात्र नहीं होंगे।

योजना के तहत कैसे करना होगा आवेदन (How To Apply Under The Scheme)

यदि आप झारखंड राज्य के रहने वाले हैं तो आप इन नई आवास योजना जिसका नाम अबुआ आवास योजना (abua aavaas yojana) है उसमें आवेदन कर सकेंगे। लेकिन अभी इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। अभी राज्य सरकार की ओर से इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट (official website) लांन्च नहीं की गई है। जल्द ही सरकार की ओर से इस योजना की वेबसाइट लांन्च की जाएगी। जैसे ही राज्य सरकार की ओर से वेबसाइट लांन्च की जाएगी या आवेदन संबंधी कोई जानकारी दी जाएगी, हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको अवगत कराएंगे, तो हमेशा अपडेट रहने के लिए बने रहिये ट्रैक्टर जंक्शन के साथ।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरसोनालिका ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back