प्रकाशित - 31 Jul 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
सरकार की ओर से देश में बेटियों व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। महिलाओं और बेटियों के उत्थान के लिए सरकार तरह-तरह की योजनाएं ला रही हैं, ताकि परिवार में बेटियों को भी बेटे की तरह महत्व दिया जाए। इसके बावजूद आज भी हमारे समाज में बेटा और बेटी को लेकर भेदभाव बना हुआ है। आज भी बेटी के जन्म पर इतनी खुशी नहीं मनाई जाती है जितना बेटा होने पर। समाज की इसी विचाधारा को बदलने के लिए सरकार की ओर से बेटियों के लिए खास योजना चलाई जा रही है। अब परिवार में बेटी के जन्म पर सरकार की ओर से 21,000 रुपए की राशि दी जाएगी। इस योजना को चलाने के पीछे सरकार का उद्देश्य समाज में बेटा-बेटी के भेदभाव को मिटाने के साथ ही कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना है।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन माध्यम से आपको राज्य सरकार की खास योजना “आपकी बेटी-हमारी बेटी” योजना की जानकारी दे रहे हैं।
राज्य सरकार की ओर से प्रदेश की बेटियों के लिए आपकी बेटी हमारी बेटी योजना (Aapki Beti-Hamari Beti Scheme) शुरू की गई है। इस योजना के तहत अब बेटी के जन्म पर सरकार की ओर से 21,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ बेटी की आयु 18 साल पूर्ण होने पर दिया जाएगा। इसके अलावा यदि परिवार में कोई दूसरी बेटी जन्म लेती है तो उसे 5 साल तक 5,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में लड़का और लड़की के अनुपात काे कम करना और कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है। इस योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। इस योजना को एलआईसी (LIC) के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।
राज्य सरकार की इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति या अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग लोग उठा सकते हैं। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार की पहली लड़की के नाम से एलआईसी (LIC) जरिये 21,000 रुपए जमा किया जाता है। वहीं अन्य जाति वर्ग में दूसरी बेटी के जन्म पर सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत बेटी के लिए निवेश की गई राशि को उसके 18 वर्ष की उम्र के बाद ही निकाला जा सकता है। वहीं परिवार की दूसरी बेटी के जन्म पर 5,000 रुपए की आर्थिक सहायता 5 साल तक दी जाती है।
राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठाने से पहले आपको इस योजना के लिए पात्रता व शर्त को पूरा करना आवश्यक होगा, तभी आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। ये पात्रता व शर्त (eligibility and condition) इस प्रकार से हैं
“आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना” का लाभ केवल हरियाणा राज्य के स्थाई निवासियों को मिल सकेगा।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए पहली बेटी का जन्म 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद का होना चाहिए।
अनुसूचित जाति, जनजाति और बीपीएल परिवार की बेटियां ही इस योजना की पात्र होंगी।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए माता को गर्भवती होने पर नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकरण करवाना जरूरी है।
राज्य सरकार की आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया काफी सरल है। इस योजना के लिए आप ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में आवेदन की ऑफ लाइन प्रक्रिया इस तरह से है
जो लोग आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, ऐसे में उनके लिए हम यहां ऑनलाइन आवेदन (Online Application) का तरीका भी दे रहे हैं, यह इस प्रकार से है
राज्य सरकार की “आपकी बेटी हमारी बेटी योजना” के लिए आवेदन करने हेतु आपको कुछ दस्तोवजों (Documents) की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों करतार ट्रैक्टर, कुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।