बेटी के जन्म पर सरकार देगी 21,000 रुपए, ऐसे उठाएं लाभ

Share Product प्रकाशित - 31 Jul 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

बेटी के जन्म पर सरकार देगी 21,000 रुपए, ऐसे उठाएं लाभ

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

सरकार की ओर से देश में बेटियों व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। महिलाओं और बेटियों के उत्थान के लिए सरकार तरह-तरह की योजनाएं ला रही हैं, ताकि परिवार में बेटियों को भी बेटे की तरह महत्व दिया जाए। इसके बावजूद आज भी हमारे समाज में बेटा और बेटी को लेकर भेदभाव बना हुआ है। आज भी बेटी के जन्म पर इतनी खुशी नहीं मनाई जाती है जितना बेटा होने पर। समाज की इसी विचाधारा को बदलने के लिए सरकार की ओर से बेटियों के लिए खास योजना चलाई जा रही है। अब परिवार में बेटी के जन्म पर सरकार की ओर से 21,000 रुपए की राशि दी जाएगी। इस योजना को चलाने के पीछे सरकार का उद्‌देश्य समाज में बेटा-बेटी के भेदभाव को मिटाने के साथ ही कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन माध्यम से आपको राज्य सरकार की खास योजना “आपकी बेटी-हमारी बेटी” योजना की जानकारी दे रहे हैं।

क्या है “आपकी बेटी-हमारी बेटी” योजना 

राज्य सरकार की ओर से प्रदेश की बेटियों के लिए आपकी बेटी हमारी बेटी योजना (Aapki Beti-Hamari Beti Scheme) शुरू की गई है। इस योजना के तहत अब बेटी के जन्म पर सरकार की ओर से 21,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ बेटी की आयु 18 साल पूर्ण होने पर दिया जाएगा। इसके अलावा यदि परिवार में कोई दूसरी बेटी जन्म लेती है तो उसे 5 साल तक 5,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में लड़का और लड़की के अनुपात काे कम करना और कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है। इस योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। इस योजना को एलआईसी (LIC) के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।

किसे मिलेगा योजना का लाभ

राज्य सरकार की इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति या अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग लोग उठा सकते हैं। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार की पहली लड़की के नाम से एलआईसी (LIC) जरिये 21,000 रुपए जमा किया जाता है। वहीं अन्य जाति वर्ग में दूसरी बेटी के जन्म पर सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत बेटी के लिए निवेश की गई राशि को उसके 18 वर्ष की उम्र के बाद ही निकाला जा सकता है। वहीं परिवार की दूसरी बेटी के जन्म पर 5,000 रुपए की आर्थिक सहायता 5 साल तक दी जाती है।

योजना में आवेदन के लिए क्या है पात्रता व शर्त (Eligibility and Condition)

राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठाने से पहले आपको इस योजना के लिए पात्रता व शर्त को पूरा करना आवश्यक होगा, तभी आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। ये पात्रता व शर्त (eligibility and condition) इस प्रकार से हैं

“आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना” का लाभ केवल हरियाणा राज्य के स्थाई निवासियों को मिल सकेगा।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए पहली बेटी का जन्म 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद का होना चाहिए।
अनुसूचित जाति, जनजाति और बीपीएल परिवार की बेटियां ही इस योजना की पात्र होंगी।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए माता को गर्भवती होने पर नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकरण करवाना जरूरी है।

योजना के लिए कैसे करें ऑफलाइन आवेदन (Offline Application)

राज्य सरकार की आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया काफी सरल है। इस योजना के लिए आप ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में आवेदन की ऑफ लाइन प्रक्रिया इस तरह से है

  • परिवार में बेटी का जन्म होने पर माता-पिता को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र जाना होगा।
  • यहां से अपको इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब इस आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह पढ़ लें और इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां ठीक से भर दें।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी सूचनाएं भरने के बाद आपको इसके साथ योजना के तहत मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अब इस पूर्णरूप से भरे फॉर्म को अपने क्षेत्र के आंगबाड़ी केंद्र में जमा करना होगा।
  • आप चाहे तो इस आवेदन फॉर्म को स्वास्थ्य केंद्र में भी जमा करा सकते हैं।
  • इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया बेटी के जन्म के एक महीने के अंदर पूरी करनी जरूरी है।

कैसे करें योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

जो लोग आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, ऐसे में उनके लिए हम यहां ऑनलाइन आवेदन (Online Application) का तरीका भी दे रहे हैं, यह इस प्रकार से है

  • सबसे पहले आपको वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको स्कीम्स के टैब पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको स्कीम्स फॉर चिल्ड्रन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपको आपकी बेटी, हमारी बेटी का लिंक मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको “Click here for further details” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म फॉर आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने इस योजना का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आप इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भर दें।
  • इसके बाद इसमें मांगे गए दस्तवेजों को अटैच कर दें।
  • अब इस आवेदन फॉर्म को आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र में जमा करवा दें।
  • इस तरह आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)

राज्य सरकार की “आपकी बेटी हमारी बेटी योजना” के लिए आवेदन करने हेतु आपको कुछ दस्तोवजों (Documents) की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाली महिला का आधार कार्ड
  • परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण-पत्र
  • आवेदिका का जाति प्रमाण-पत्र
  • परिवार बीपीएल राशन कार्ड जिसमें आवेदिका का नाम हो।
  • बालिका का जन्म प्रमाण-पत्र
  • बालिका का पासपोर्ट साइज फोटो
  • महिला का मूल निवास प्रमाण-पत्र

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों करतार ट्रैक्टरकुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back