प्रकाशित - 30 Oct 2023
महिलाओं के लिए चुनावी माहौल को देखते हुए बहुत सारी घोषणाएं की जा रही है। हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार द्वारा भी कई लुभावनी स्कीम के माध्यम से महिला वोटों को आकर्षित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। एक तरफ राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने वादा किया है कि 1 करोड़ 5 लाख लोगों को 500 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा। वहीं महिलाओं के लिए सालाना 10 हजार रुपए इनकम गारंटी देने की भी घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 25 अक्टूबर को झुंझुंनू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि दुबारा कांग्रेस की सरकार आने पर महिलाओं के लिए कई और कदम भी उठाए जाएंगे। सीएम ने इस योजना को गृह लक्ष्मी गारंटी योजना का नाम दिया है। जिसके तहत महिला मुखिया को सम्मान के तौर पर 10 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। साथ ही कई अन्य लाभ भी महिलाओं को दिए जाएंगे।
ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में हम गृह लक्ष्मी गारंटी योजना के बारे में, योजना की पात्रता, योजना के लाभ, लाभ लेने की प्रक्रिया आदि की जानकारी दे रहे हैं।
गृह लक्ष्मी गारंटी योजना, महिलाओं को दी जाने वाली एक इनकम गारंटी योजना है। गौरतलब है कि बहुत सारी ऐसी महिलाएं हैं जो घरेलू कार्य करती हैं और उनकी इनकम का कोई अन्य स्रोत नहीं है। ऐसे में सरकार उन्हें आर्थिक स्वाबलंबन देने के उद्देश्य से यह योजना लाना चाहती है। गृह लक्ष्मी योजना के तहत परिवार की महिला मुखिया को लाभ दिया जाएगा। अगर आप भी इस योजना के पात्र हैं और लाभ लेना चाहते हैं, तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कब से लिए जाएंगे और लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
राजस्थान की वैसी महिलाओं जो मुख्य तौर पर गृह कार्य करती हैं, उनकी आमदनी का कोई अन्य स्रोत नहीं है। उन्हें इस योजना से आर्थिक सहायता मिल पाएगी। राजस्थान की महिलाओं को इस कदम से आर्थिक गारंटी मिल सकेगी। बता दें कि इस योजना से महिलाओं को 10 हजार रुपए सालाना आय प्रदान की जाएगी। अगर मासिक तौर पर इस आय की गणना करें तो लगभग 833 रुपए प्रति माह महिलाओं को लाभ मिल सकेगा।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के समय महिलाओं के लिए कांग्रेस ने सिद्धारमैया सरकार के नेतृत्व में इसी तरह की एक योजना लांच की। कर्नाटक में अभी इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 2000 रुपए का लाभ दिया जा रहा है। कर्नाटक के तर्ज पर ही राजस्थान में भी इस योजना को लागू करने का ऐलान कर दिया गया है। राजस्थान में इस योजना के तहत बहुत कम उम्मीद है कि महिलाओं को मासिक तौर पर आय देगी। सरकार महिलाओं को 2 या 3 किश्तों में राशि दे सकती है। कांग्रेस की सरकार बनने पर इस स्कीम को लागू करने पर नियम बनाए जा सकते हैं।
राजस्थान में कांग्रेस ने जहां महिलाओं को 10,000 रुपए सालाना आय देने की घोषणा की है। वहीं मध्यप्रदेश में भी इस तर्ज की योजना पहले से चलाई जा रही है, जिसका नाम लाडली बहना योजना है। एमपी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लाडली बहना योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को हर माह 1250 रुपए की मासिक किश्त दी जा रही है। उसी तर्ज पर कांग्रेस भी राजस्थान में महिलाओं को इनकम की गारंटी देना चाहती है।
गृह लक्ष्मी गारंटी योजना के तहत किन महिलाओं को लाभ दिए जाएंगे। इसके सभी पात्रता शर्तों का खुलासा अभी नहीं हुआ है। गृह लक्ष्मी गारंटी योजना को लेकर मिली अब तक की जानकारी के मुताबिक निम्न पात्र महिलाओं को इस योजना के लाभ दिए जा सकते हैं।
गृह लक्ष्मी गारंटी योजना का लाभ लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजो का होना अनिवार्य है। जैसे :
वर्तमान में कांग्रेस की ओर से इस योजना की घोषणा की गई है। अगर राजस्थान में कांग्रेस की दुबारा सरकार बनती है, तो सरकार इस योजना का प्रारूप तैयार करेगी। और ऑफिशियल वेबसाइट या पोर्टल के माध्यम से अथवा कैंप लगाकर कैंप के माध्यम से महिलाओं का आवेदन स्वीकार करेगी। योजना से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़े रहें।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, फार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖